Posted on 19 January 2012 by admin
विधानसभा क्षेत्र मल्लावा, बिलग्राम की तैयारियो का जायजा लेने पहुचे जिलाधिकारी ने तहसील स्तर के कर्मचारियो ने बैठक करके ये निर्देशित किया है कि आचार सहिता के उल्लंघन मे हमको कोई शिकायत मिलती है तो हम उस लेखपाल को जिसका क्षेत्र है उस पर कठोर प्रविष्ट देंगे। राजस्व कर्मिओ को सम्बोधन मे कहा कि भारत मे शतप्रतिशत लोकतन्त्र है जिसकी जिम्मेदार भारत का निर्वाचन आयोग है, निष्पक्ष और शान्तिपूर्वक चुनाव करवाना उसकी पहली जिम्मेदारी बनती है, इसलिये आप सभी लोग प्रत्येक गाव गाव जाकर अपनी पैनी नजर रखे, और आचार सहिता का पालन करवाये। अगर कर्मचारी की सलिप्तता पाई गई तो उस पर कडी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर सीडीओ आनन्द द्विवेदी, और एसडीएम सतीशचन्द्रा मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 January 2012 by admin
निर्वाचन कार्यालय मे उपजिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने स्वयं उपस्थिति होकर सभी को कर्तव्यो का पाठ पढाकर जल्दी पाठ पढाने की प्रेरणा भी दी। कर्मचारियो को गति प्रदान करने को सलाह दे रहे है सबको बता रहे चुनाव आयोग के प्रेक्षक 21 जनवरी तक आजायेगे, इसलिये सभी लोग मिलजुलकर जल्दी जल्दी काम खत्म करलो। उनका पूरा घ्यान निर्वाचन पहचान पत्र, निर्वाचन फोटो सूची पर पूरा ध्यान और जल्दी काम निपटाने की प्रेरणा देने मे लगा रहा। ज्ञातव्य हो जो कार्य चुनाव आयोग के कर्मचारियो का था वो अब वाहरी व्यक्तिओ द्वारा अन्जाम दिया जा रहा है। अगर वो समय से अपना काम करते रहते तो काम का वोझ एकदम से नही पडता, अगर इन कर्मचारियो को पहले ही कर्तव्य बोध हो जाता तो गलतियो की गुन्जाइस पहचान पत्र वितरण के बाद जो सामने आयेगी उनकी भरपाई कैसे हो सकेगी। एडीएम राकेश मिश्रा ने सभी बीएलओ एवं चुनाव कार्य मे लगें कर्मचारियो को पारितोषिक देने की बात भी कह रहे है जो अच्छा काम करेगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 January 2012 by admin
हरदोई सदर सीट से जिसकी घोषणा काग्रेस पार्टी हाईकमान ने अभीतक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नही की थी। सुखसागर मिश्रा उर्फ मधुर को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। उनकी घोषण होने पर काग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिह, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष कीर्तिप्रकाश एवं प्रान्तीय नेता उमेशजी , एडवोकट रामप्रकाश अग्रवाल, संयोजक अशोक सिह लालू, सहित समस्त वरिष्ठ काग्रेसियो ने स्वागत किया है। जिलाध्यक्ष अजय सिह ने कहा कि उन्हे पूरे दमखम के साथ चुनाव लडाकर जिताया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि वो पूर्व मे सपा के टिकट पर प्रत्याशी घोषित कर दिये गये थें परन्तु उनका टिकट काटकर सांसद नरेश अग्रवाल ने बेटे विधायक नितिन अग्रवाल को सपा पार्टी ने टिकट दे दिया तो वो सपा पार्टी से रूष्ट चल रहे थे, हालाकि पार्टी द्वारा राज्य कार्यकारिणी मे शामिल होने की पेशकश की थी, जिससे उन्होने इन्कार कर दिया था। उनके पिता और चाचा पूर्व मे काग्रेस से विधायक रह चुके है। पिता लालन शर्मा तीन बार विधायक और एक बार एमएलसी काग्रेस पार्टी के रहे है अब उनकी घर वापसी पर खुशी की लहर है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 January 2012 by admin
विधानसभा के चुनाव मे आयोग के नियमो का पालन करने मे कही कोई चूक से लेने के देने न पड जाये इस बात का पूरा घ्यान जीएम उत्तर रेलवे ने पूरे तौर पर रखा। महाप्रबन्धक ने मेमो ट्रेन या किसी अन्य ट्रेन के संचालन न होने को कहा। सबकी बाते सुनी कोई भी निरीक्षण मे किसी प्रकार की घोषणा नही की पूरा निरीक्षण मात्र 43 मिनट मे निपटाकर मुरादाबाद की ओर प्रस्थान कर गये, ज्ञातव्य हो कि हरदोई स्टेशन पर महाप्रबन्धक का निरीक्षण पूर्व निर्धारित तारीख पर ही होना था इसी बीच चुनाव की घोषणा और आचार सहिता लागू कर दी गई। उत्तर रेलवे जीएम, एस0 के0 बुधिला कोटि विशेष ट्रेन के द्वारा मलिहाबाद का निरीक्षण करके सीधे हरदोई स्टेशन पर आये, यहा पर जीएम ने रिटायरिग रूम प्लेटफार्म की सफाई पर प्रसन्नता जताई। बुकिग काउन्टर माल कार्यालय मे रखरखाव रिजर्वेशन काउन्टर सभी कुछ देखकर 12ः50 पर मुरादाबाद को प्रस्थान कर गये, जबकि वो 12ः07 मिनट पर हरदोई आये थे, सभी के प्रस्तावो को जिसमे दैनिक यात्री संघ, माल गोदाम व्यापारी, अन्य की बातो को सुना समझा, परन्तु आचार सहिता की वजह से टिप्पणी करने से मना कर दिया, उनके साथ डीआरएम सुनील माथुर सीनियर डीसीएम मनोज शर्मा, सीसीएम गोयल, डीसीआईटी जयपाल सिह, एचटीई रामनरेश राम, एसटीई अदीव आलम व सुभाष चैवे आदि मौजूद रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com