Archive | November 24th, 2011

प्रदेशवासियों के स्वाभिमान पर यह गहरी चोट है

Posted on 24 November 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि कांग्रेस और बसपा की जुगलबंदी के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश, जो कभी देश की शान रहा आज कंगाल और भिखमंगों का प्रदेश बताया जा रहा है। प्रदेशवासियों के स्वाभिमान पर यह गहरी चोट है। यहां की 20 करोड़ जनता को अपमानित, लांछित और उत्पीडि़त करने में कांग्रेस और बसपा में होड़ चलती दिखाई दे रही है। लोकतंत्र के प्रति दोनों की असहिष्णु भावना  भी एक जैसी है। समाजवादी पार्टी की राय में प्रदेश की अस्मिता के साथ यह खिलवाड़ जानबूझकर हो रहा है लेकिन इसके परिणाम दोनों के लिए अंततः अच्छे नहीं होगें।
उत्तर प्रदेश की आज जो दुर्दशा है उसके लिए बसपा और कांग्रेस यही दो दल जिम्मेदार है। प्रदेश को लूटने में उनकी मिलीभगत मनरेगा, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, खाद्यान्न में केन्द्रीय सब्सिडी, इन सभी योजनाओं में घोटाला इस कदर हुआ कि दो सीएमओ की हत्या हो गई। डिप्टी सीएमओ की जेल के अंदर हत्या हो गई क्योंकि वह रहस्य का पर्दाफाश करनेवाले थे। केन्द्र के मंत्री प्रदेश सरकार के घोटालो की चर्चा जरूर करते है पर जनता की गाढ़ी कमाई की लूट रोकने के लिए आगे नहीं आते। केन्द्र की कांग्रेस सरकार अपनी योजनाओं को विफल होते  और घोटाले होेते देखकर भी चुप है। बसपा सरकार कांगेसी संरक्षण से भयमुक्त है। बसपा और कांग्रेस दोनेां की नीतियां गरीब विरोधी और पूूंजीसमर्थक है। इसलिए मंहगाई और भ्रष्टाचार से दोनों ही पार्टियों को कोई चिन्ता नहीं है।
मुख्यमंत्री को प्रदेश के विकास में कोई रूचि नहीं रही है। साढ़े चार साल तक सिर्फ पत्थरों के पार्क, स्मारक, हाथी और अपनी तथा अपने घरवालों की मूर्तियां लगवाने में ही हजारों करोड़ रूपए फंूके गए हैं। दोनों के राज में आम जनता को कुछ नहीं मिला।
लोकतंत्र में अहिंसक विरोध प्रदर्शन कोई अपराध नहीं। संविधान भी इसकी इजाजत देता है। लेकिन बसपा कांग्रेस दोनों की लोकतंत्र में आस्था नहीं है। दोनों अपने विरोध को कुचलने के हामी है। मुख्यमंत्री को तो खैर कोई भी विरोध बर्दाश्त नहीं। शिक्षक, व्यापारी, छात्र, किसान मित्र, शिक्षा मित्र, वीपीएड डिग्रीधारक बेरोजगार, स्वास्थ्य रक्षक, वकील सभी उनकी लाठी खा चुके हैं। किसानों को लाठी और गोली दोनों का सामना करना पड़ा है। फरियादी भी सामने आया तो उसे जेल भिजवाने में मुख्यमंत्री ने देर नहीं की।  झंूसी इलाहाबाद में कुछ नौजवानों ने कांग्रेस के युवराज को काला झण्डा दिखाया तो अतिरिक्त निष्ठा का प्रदर्शन करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद और कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, अभिषेक यादव की जूतों से पिटाई करने लगे।
22 नवम्बर, 2011 को कैसरगंज बाजार बहराइच में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने काला झंण्डा दिखाया तो उन पर भी जानलेवा हमला किया गया।  पूर्व विधायक श्री रामतेज यादव के निर्वाचन क्षेत्र में जिला सचिव अनवर खाॅ, लोहिया वाहिनी के मनोज यादव उर्फ मुकेश, अजित सिंह तथा राजेश त्रिपाठी, कुलदीप यादव, एडवोकेट रज्जब खाॅ, मन्देश्वर, नन्द यादव, खरीमुद्दीन खाॅ, दुर्गा यादव, विजय यादव, केशवराम वर्मा, बेचनलाल वर्मा रामगोपाल शुक्ल पुलिस और कांगे्रसियों की पिटाई से घायल हो गए हैं। यह घोर निन्दनीय है। कांग्रेस और बसपा दोनों के चेहरे लोकतंत्र विराधी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद के सभी हिस्सा में खाद की समस्या, महिलाओं ने मोर्चा संभाला

Posted on 24 November 2011 by admin

khad-ke-liye-lagi-bhir-2जिलें में डीएपी खाद के लिए हाहाकार मचा है। रात रात पर लाइन में लगकर खाद न मिलने पर घर की महिलाएं चैका बर्तन चूल्हा छोड़कर अपने दुधमुहंे बच्चों को साथ लेकर लाइन में लगी दिखाई पड़ रही हैं जनपद में सभी जगहों पर एक ही दृष्य नजर आ रहा है कि वितरण केंद्रोे पर पर्चियां भी नहीं मिल पा रही चाहें बिलग्राम चुंगी का पीसीएफ केंद्र हो या शहर स्थित एग्रों का। कछौना पीसीएफ केेंद्र सहित सभी जगहों पर मेले दृष्य कभी भी देखा जा सकता है यह लाइनेें रात में ही 12 बजे के बाद से लगनी चालू हो जाती है। सुबह पुलिस फोर्स के आने पर धक्का मुक्की करके विकलांग पुरूष महिलाएं बच्चे और बूढ़े सभी अपना काम छोड़कर लाइन में लगे है। हमारें संवाददाता ने जब कृषि अधिकारी अमर सिंह से खाद की किल्लत के बारें में पूंछा तो वह बोले की डीएपी एनपीके कोई पूंछ नहीं रहा है शायद केंद्रों पर मेले जैसा दृष्य उन्हें दिखाई नहीं पड़ रहा। आंख बंद करके अनजान बनने की कोषिष कर रहे है। लंबी सांस खीचकर कहते है कि लोग पुराने रेट पर की चाहत में लाइन में लगने जाते है जो सर्वथा असत्य बात है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अनुसूचित जाति सब प्लान योजना

Posted on 24 November 2011 by admin

जिला उद्योग केन्द्र द्वारा चार माह का प्रशिखण कार्यक्रम

महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र ने बताया है कि अनुसूचित जाति सब प्लान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2011-12 द्वितीय सत्र हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम (चार माह) की अवधि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक माह का सैद्वांतिक तथा तीन माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक माह का सैद्धांतिक तथा तीन माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानदेय रूपया 1250/-प्रतिमाह की दर से दिये जाने का प्राविधान है। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता गैर तकनीकी ट्रेडों में 8 वीं पास तथा तकनीकी ट्रेडों में हाईस्कूल पास होना आवश्यक है। इच्छुक अनुसूचित जाति/जनजाति के नवयुवकों /नवयुवतियों से आवेदन पत्र दिनांक 28.11.2011 तक कार्यालय, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, नुनिहाई, आगरा पर आवेदन पत्र जमा किये जायेंगे। इस सम्बन्ध में दिनांक 30.11.2011 को साक्षात्कार किया जायेगा। आवेदन पत्र का प्रारूप किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केन्द्र, आगरा से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सभी स्कूल प्रातः 9 बजे से पूर्व नही खुलेगे

Posted on 24 November 2011 by admin

जिलाधिकारी अजय चैहान ने आदेश दिये है कि वर्तमान में जनपद में सर्दी एवं घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल जाने वाले बच्चों को होने वाली असुविधा व सम्भावित किसी प्रकार की जन हानि को रोकने के उद्देश्य से कक्षा-1 से कक्षा-5 तक के सरकारी एवं निजी स्कूल (काॅन्वेंन्ट सहित) दिनांक 24-11-2011 से प्रातः 9ः00 बजे से पूर्व अग्रिम आदेशों तक नहीं खोले जायेंगे। तद्नुसार सभी सम्बधित विद्यालय संचालक अपना विद्यालय शिक्षण समय री शिड्यूल करलें। परिषदीय विद्यालयों में पहले से ही विद्यालयों का समय प्रातः 10ः00 बजे निर्धारित है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें। यदि सर्दी से कोई भी अप्रीय घटना घटित होती है तो उसके लिये संबंधित अधिकारी व विद्यालय के प्राचार्य व प्रबन्धक जिम्मेदार होगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2011
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in