सत्ता की चाबी हासिल करने का आह्वान -
व्यापारियों के कर्ज माफ करे सरकार -
मेधावी छात्रों को समाज देगा मुफ्त शिक्षा -
केन्द्र सरकार यदि किसानो का लाखों करोड़ रूपये कर्जा माफ कर सकती है तो देश को 62 प्रतिशत राजस्व देने वाले व्यापारी समुदाय के साथ भेद-भाव क्यों? अग्रवाल समाज की सर्वोच्च राष्ट्रीय संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता ने आज मोतीनगर स्थित अग्रवाल कालेज में आयोजित अपने स्वागत समारोह मंे यह सवाल किया। उन्होने कहा अग्रवाल समाज सभी व्यापारी वर्गो का नेतृत्व करता है। अपने समाज को मजबूत बनाने के लिए इसमें भी व्यापार जैसे अनुशासन की आवश्यकता है। समाज को अपनी सोच आवश्यकता के अनुसार बदलनी होगी। प्रशासनिक सेवाओं मे अपना मुकाम बनाने के लिए उन्होंने अग्रवाल बन्धुओं द्वारा संचालित इंजीनियरिंग कालेजों में मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा की घोषणा की।
राष्ट्रीय महामंत्री गोपालशरण गर्ग ने कहा अग्रवाल समाज ने हमेशा जातियता से ऊपर उठ कर सभी वर्गों के लिए परोपकार के कार्य किए हैं लेकिन बढ़ती उपेक्षा के कारण समाज को एकजुट होकर इसका प्रतिकार करना होगा।
कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार उ0प्र0 के संयोजक एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गोयल ने व्यापारियों के ऊपर बढ़ते अपराध पर चिन्ता जताते हुए देश के 18 करोड़ वैश्यों को एकजुट होने का आह्वान किया।
कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन डा0 नीरज बोरा ने कहा कि सन 1951 मंे उ0प्र0 में 87 वैश्य विधायक थे लेकिन दूसरों को चन्दा देने के कारण आज राजनीतिक क्षेत्र में हम हांशिए पर खड़े हैं। समाज के युवाओं को राजनीति की कमान अब अपने हाथ में लेनी होगी।
कार्यक्रम संयोजक एवं मीडिया प्रभारी मनीष खेमका ने बताया इस अवसर पर सर्वसम्मति से व्यापारी नेता भारत भूषण गुप्ता को अवध क्षेत्र का संयोजक एवं पुष्पलता अग्रवाल को लखनऊ महानगर (महिला) का संयोजक मनोनीति किया गया साथ ही विधायक विद्यासागर गुप्ता, डा0 नीरज बोरा, बसपा वैश्य भाईचारा समिति के सुधीर हलवासिया एवं फैजाबाद के भागीरथ मल पचेरीवाला को राष्ट्रीय कार्य समिति का सदस्य नामित किया गया।
कार्यक्रम मंे स्वागता अध्यक्ष सुधीर हलवासिया समेत मुन्नालाल अग्रवाल, लोकराम अग्रवाल, विवेक जैन, सुभाष अग्रवाल, वैश्य महासम्मेलन के नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, जगदीश जिंदल, गोपाल अग्रवाल, प्रभू जालान, अमित गुप्ता, सचिन कंछल, अनीता अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com