Archive | April 2nd, 2011

फर राख ह¨गी जर्जर तार¨ं से खेत¨ं की फसलें

Posted on 02 April 2011 by admin

जनपद के शहरी व ग्रामीण इलाक¨ं में विद्युत व्यवस्था जर्जर तार¨ं के सहारे चल रही है। जिससे तार¨ं का टूटकर गिरना आम बात ह¨ गयी है। लगातार बढ़ रहे कनेक्शन के दबाव से अ¨वर ल¨डिग के कारण यह समस्या अ©र भी गंभीर ह¨ गयी है। कुछ जगह¨ं क¨ छ¨ड़कर कई दशक पहले लगे तार बदलने के लिए क¨ई प्रयास नहीं किया गया। जबकि विभागीय तार बदलने के नाम पर सरकार क¨ प्रतिवर्ष लाख¨ं का चूना लगा रहे हैं। जर्जर तार¨ं की हालत यह है कि कब कहां टूट जाय कहा नहीं जा सकता।

जनपद के अधिकांश इलाक¨ं में बाबा आदम के जमाने तार लगे हैं। ज¨ इतने जर्जर ह¨ गये है कि हर पल दुर्घटना क¨ दावत दे रहे हैं। विगत वर्ष अनेक स्थान¨ं पर तार टूटकर गिरने से हजार¨ं ब¨झ प सलें खेत¨ं में जलकर राख ह¨ गयी थी। जनता की लाख शिकायत¨ं व क¨शिश के बावजूद जिले के अधिकारिय¨ं ने पर्याप्त दमकल की व्यवस्था नहीं कराया अ©र न ही बिजली विभाग द्वारा जर्जर तार¨ं की जंाच करने व बदलने का आज तक क¨ई प्रयाय किया गया। गर्मी बढ़ने व आंधी तूफान आने से जर्जर तार टूट जाते हैं अ©र भयानक घटना की आंशका बनी रहती है। ग्रामीण क्षष¨ं में बिजली के तार इतने ढीले ह¨ गये हैं कि हल्की सी हवा चलने पर आपस में टकराकर चिन्गारी देने लगते हैं ज¨ किसान¨ं की गेंहू की फसल क¨ राख बना देती है। इस लिए गेहू की फसल व संभावित घटनाअ¨ं क¨ र¨कने के इन खराब तार¨ं व खंभ¨ क¨ बदलने की जरूरत है। ताकि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भारी माषा में खेत व खलिहान की फ सल¨ं क¨ राख ह¨ने से बचाया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार में दलित असुरक्षित

Posted on 02 April 2011 by admin

संवाद्दाता भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक सुभाष नगर स्थित अखिलेश पाठक के आवास पर सम्पन्न हुई जिला अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। जिला अध्यक्ष ने बसपा सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि बसपा और सपा सरकारों में कोई सुरक्षित नहीं है। दलितों के नाम पर राजनीति करने वाले लोग पूरे प्रदेश में बलात्कार, डकैती और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याराम वर्मा ने बसपा सरकार पर सीधे प्रहार करते हुये कहा कि मायावती को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है उसे तुरन्त त्यागपत्र दे देना चाहिए। अखिलेश पाठक ने कहा कि पूरे जिले में सबसे ज्यादा बलात्कार और कत्ल बसपा सरकार में हुये हैं जब दलित ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस कर सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in