Categorized | जौनपुर

फर राख ह¨गी जर्जर तार¨ं से खेत¨ं की फसलें

Posted on 02 April 2011 by admin

जनपद के शहरी व ग्रामीण इलाक¨ं में विद्युत व्यवस्था जर्जर तार¨ं के सहारे चल रही है। जिससे तार¨ं का टूटकर गिरना आम बात ह¨ गयी है। लगातार बढ़ रहे कनेक्शन के दबाव से अ¨वर ल¨डिग के कारण यह समस्या अ©र भी गंभीर ह¨ गयी है। कुछ जगह¨ं क¨ छ¨ड़कर कई दशक पहले लगे तार बदलने के लिए क¨ई प्रयास नहीं किया गया। जबकि विभागीय तार बदलने के नाम पर सरकार क¨ प्रतिवर्ष लाख¨ं का चूना लगा रहे हैं। जर्जर तार¨ं की हालत यह है कि कब कहां टूट जाय कहा नहीं जा सकता।

जनपद के अधिकांश इलाक¨ं में बाबा आदम के जमाने तार लगे हैं। ज¨ इतने जर्जर ह¨ गये है कि हर पल दुर्घटना क¨ दावत दे रहे हैं। विगत वर्ष अनेक स्थान¨ं पर तार टूटकर गिरने से हजार¨ं ब¨झ प सलें खेत¨ं में जलकर राख ह¨ गयी थी। जनता की लाख शिकायत¨ं व क¨शिश के बावजूद जिले के अधिकारिय¨ं ने पर्याप्त दमकल की व्यवस्था नहीं कराया अ©र न ही बिजली विभाग द्वारा जर्जर तार¨ं की जंाच करने व बदलने का आज तक क¨ई प्रयाय किया गया। गर्मी बढ़ने व आंधी तूफान आने से जर्जर तार टूट जाते हैं अ©र भयानक घटना की आंशका बनी रहती है। ग्रामीण क्षष¨ं में बिजली के तार इतने ढीले ह¨ गये हैं कि हल्की सी हवा चलने पर आपस में टकराकर चिन्गारी देने लगते हैं ज¨ किसान¨ं की गेंहू की फसल क¨ राख बना देती है। इस लिए गेहू की फसल व संभावित घटनाअ¨ं क¨ र¨कने के इन खराब तार¨ं व खंभ¨ क¨ बदलने की जरूरत है। ताकि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भारी माषा में खेत व खलिहान की फ सल¨ं क¨ राख ह¨ने से बचाया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in