Archive | March 10th, 2011

इन्डोनेिशया के संसदीय प्रतिनिधिमण्डल ने ली आगरा में चुनाव प्रक्रिया की जानकारी

Posted on 10 March 2011 by admin

विभिन्न आयामों पर चर्चा, स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भ्ोण्ट

indonesian-mps-delegation-chief-presenting-momento-to-dm-agra-ajay-chauhan-after-presentation-of-election-process-in-india-todayरिपब्लिक आफ इन्डोनेिशया के हाउस आफ रिजनल रिप्रेजेन्टेटिव (राज्य सभा) के प्रतिनिधि मण्डल ने आगरा भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय का भ्रमण किया और निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। भारत में निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतिनिधि मण्डल ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी भेण्ट की।

प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष सांसद एच0 अहमद जाजुली के साथ इन्डोनेिशया के भारत में राजदूत ले0 जनरल (सेवा निवृत) आन्दी एम0 घालिब, डा0 आदिल फितरिसयाह, के.एच.सोफयान याहया, डा. रूगस बिन्टी, एच0 महयुदीन शोवरी, फस्र्ट सके्रटरी लियोनार्ड एफ. हुटाबारत तथा कमेटी के सचिव ईको प्रेसेटयो नुग्रोहो आदि समििल्लत थे।

प्रात: 10:00 बजे प्रतिनिधि मण्डल के जिला निर्वाचन कार्यालय आगमन पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अजय चौहान ने स्वागत किया। प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ´´प्रेस वार्ता´´ की। प्रतिनिधि मण्डल ने अध्यक्ष एच.अहमद जाजुली ने बताया कि भारत में तथा जिला स्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया के अध्यापन हेतु दल भ्रमण पर आया है । इन्डोनेिशया विश्व का जनसंख्या के आधार पर विश्व का चौथा लोकतािन्त्रक देश है। वहां अभी भी वैलेट पेपर के द्वारा मतदान कराया जाता है। जबकि भारत में इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का उपयोग हो रहा है। प्रतिनिधि मण्डल ने इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के बारे में गहरी दिलचस्पी दिखाई और इसे बहुत उपयोगी बताया।

उन्होंने भारत और इन्डोनेिशया के मधुर सम्बन्धों और निरन्तर बढती व्यापारिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2011 की गणतन्त्र दिवस परेड में इन्डोनेिशया के राश्ट्रपति सुसीलों बम्बेंन्ग युधोयोनो मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर भारत तथा इन्डोनेिशया के मध्य 18 सन्धि /एम.ओ. यू. पर हस्ताक्षर किये गये है। उन्होंने दक्षिण पूर्व एिशयन देशो के मध्य भारत और इन्डोनििशया के सराहनीय कार्यो की चर्चाकी।

प्रतिनिधि मण्डल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों-विधायक सर्व श्री भगवान सिंह कुशवाह, जुिल्फकार अहमद भुट्टो, मधुसूदन शर्मा, जगन प्रसाद गर्ग आदि से भेण्ट वार्ता की।

जिला मजिस्ट्रेट अजय चौहान ने पावर पाइन्ट प्रजेन्टेशन द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी और प्रतिनिधि मण्डल द्वारा प्रस्तुत जिज्ञासाओं के समाधान दिये। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, धीरेन्द्र सचान, उप जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, एन.आई. सी. के सुचना अधिकारी वी.पी. गौतम , उप निदेशक सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2011
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in