Archive | February 22nd, 2011

इण्टरनेशनल स्टूडेन्ट्स साइन्स फेयर में भारत का प्रतिनिधित्व करने थाईलैण्ड जायेगी सी.एम.एस. छात्र दल

Posted on 22 February 2011 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस का चार सदस्यीय छात्र दल थाईलैण्ड में आयोजित  होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स साइन्स फेयर “आई.एस.एस.एफ.-2011´´ में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।

यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि आई.एस.एस.एफ.-2011 का आयोजन महीडोल वितायानुसोZन स्कूल, थाईलैण्ड की मेजबानी में किया जा रहा है जिसमें विश्व के विभिन्न देशों के कक्षा-10 से 12 तक छात्र अपने शिक्षकों के नेतृत्व में अपनी विज्ञान प्रतिभा व ज्ञान प्रदर्शन व आदान-प्रदान करेंगे। आई.एस.एस.एफ.-2011 का थीम “ब्राइटेन ऑवर माइन्ड, ब्राइटेन ऑवर वल्र्ड´´ रखा गया है। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान मेले में विभिन्न देशों के छात्र विज्ञान के ज्ञान का आदान-प्रदान करने के साथ ही साथ विश्व बन्धुत्व व आपसी सौहार्द की भावाना भी सारे विश्व में प्रवाहित करेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि इस चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान मेले के दौरान ज्ञान-विज्ञान के नये आयाम खुलेंगे तथा देश-विदेश के छात्रों को विज्ञान की अन्य शाखाओं के साथ ही नैनोटेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, फ्यूल एफिसिएंशी, इन्वायरनमेन्ट इत्यादि विषयों पर खुलकर अपने विचार रखने का मौका मिलेगा एवं काफी कुछ सीखने को मिलेगा। साथ ही यह विज्ञान मेला छात्रों को अपने स्वनिर्मित समाजोपयोगी वैज्ञानिक प्रोजेक्टों का प्रदर्शन करने एवं उनकी उपयोगिता के बारे में बताने तथा विश्व भर से आये छात्रों से आपस में अपने वैज्ञानिक एवं तकनीकी दृष्टिकोण एवं अनुभवों का आदान-प्रदान करने में अत्यन्त सहायक सिद्ध होगा।

श्री शर्मा ने इस साइन्स फेयर के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि भावी पीढ़ी का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने हेतु इस इण्टरनेशनल स्टूडेन्ट्स साइन्स फेयर का आयोजन किया जाता है।  इस विज्ञान महोत्सव द्वारा भावी पीढ़ी में विज्ञान की विभिन्न धाराओं के प्रति सूक्ष्म विश्लेषण की प्रवृत्ति को विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से विकसित करने का प्रयास किया जाता है। इस चार दिवसीय विज्ञान महोत्सव में देश-विदेश के भावी वैज्ञानिकों के लिए विज्ञान विषयों पर विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित होगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से वे अपने ज्ञान-विज्ञान का आदान-प्रदान करने के साथ ही अपनी सर्वोच्च योग्यता का प्रदर्शन करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जौनपुर विरासत में मची अराजकता,चली कुर्सियां

Posted on 22 February 2011 by admin

प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन विÒाग ,जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शाही किला में शुरू हुए तीन दिवसीय जौनपुर विरासत के दूसरे दिन रविवार को रात में साढ़े नौ बजे रात प्रशासन की लापरवाही से दर्शकों के बीच जमकर कुर्सियां चलाकर मारपीट हो गई जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

Òोजपुरी चैनल महुआ के सुरसंग्राम कार्यक्रम से जुड़े वाराणसी के कलाकार आलोक पाण्डेय के बम बम बोल रहा है काशी पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजायी। इससे गदगद् हो कर पाण्डेय माइक लेकर श्रोताओं के बीच अपनी पीठ थपथपाने के लिए पहुंच गये और लोगों से हाथ मिलाना शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी ने उनका हाथ जोरों से दबा दिया। जब वे मंच पर चले गये तो दर्शकों में इसी बात को लेकर मारपीट होने लगी और लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेकना शुरू कर दिया जिससे वहां अराजकता का माहौल कायम हो गया। इस बीच न तो प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और सुरक्षा कर्मियों को कही पता रहा। कुछ देर बाद प्रशासन को होश आया तो मामला शान्त कराया गया। लोगों का कहना था कि आयोजकों को इस कलाकार को दर्शकों के बीच नहीं देना जाना चाहिए अन्यथा यह स्थिति पैदा नहीं होती।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भू माफियाओं ने कई लेखपालों को करोड़पति बनाया

Posted on 22 February 2011 by admin

शहर के आस पास Òू मापि या बेश कीमती जमीनों पर धड़ल्ले से कब्जा कर रहे हैं। यहां तक कि कब्रिस्तान तक नहीं बक्शे जा रहे हैं। वजह यह है कि Òू माफियाओं से राजस्व कर्मियों को घर बैठे मोटी रकम मिल जाती है। यदि कोई  बवाल होता है तो सिरदर्द पुलिस को झेलना पड़ता है। नगर में कई ऐसे लेखपाल हैं जो जो Òू माफियाओं के बलबूते करोड़ों के मालिक बन बैठे हैं।

शहर कोतवाली तथा लाइन बाजार क्षेत्र के वििÒé मुहल्लों में ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा कर उनकी प्लाटिंग का काम जोरों पर चल रहा है। शहर में भू माफियाओं की गहरी पैठ जम गई है। यहां पर बैनामा किसी और जमीन का और कब्जा किसी और जमीन का किया जा रहा है।  आमल यह है कि सरकारी जमीन, श्मसान घाट और दलितों के कब्रिस्तान पर भू माफिया काबिज हो कर बेच रहे हैं। ऐसा नहीं है कि नाजायज कब्जे की शिकायत अधिकारियों से नहीं की जाती। जांच करने पहुंचे लेखपाल और कानून गो मोटी रकम लेकर सब छीक कीइ रिपोर्ट कर देते हैं। कई जमीनों पर जबरन  कब्जा किये गये है। पीड़ित अधिकरियों का चक्कर लगातेलगाते थक जाते हैं। लेकिन कोई सुनवाइ्र नहीं होती। हकीकत यह है कि भू मापि या और राजस्वकर्मी के बीच गहरी पैठ बन गई है।जिसमें यह तय है कि ग्राम समाज की जमीन बिकते ही आधा रूपया बांट लिया जायेगा। यदि ज्यादा दबाव पड़ता है अधिकारियों को समझाने बुझाने के लिए अलग से धन खर्च किया जाता है। कोई बवाल खड़ा हो तो राजस्व कर्मियों से कोई मतलब नहीं रहता उन्हे मतलब सिर्फ अपने हिस्से से होता है। भू माफियाओं के इस गोरखधन्धे में  लिप्त कई राजस्व कर्मियों की अवकात करोड़ों में आंकी जा रही है। इनकी गोपनीय जांच करायी जाय तो भरष्टचार की पोल खुल सकती है। कई भू मापि याओं ने तो स्टाम्प में तगड़ी चोरी की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मलिन बस्ती की कमियों को तत्काल दूर करें - जिलाधिकारी

Posted on 22 February 2011 by admin

जिलाधिकारी गौरव दयाल ने आज पूर्वान्ह मलिन बस्ती मातापुर में चौपाल लगाकर जनता की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना तथा उसके निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को हिदायत दिया कि तत्काल कमियों को दूर करें अन्यथा सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने दलित बस्ती का भौतिक सत्यापन किया विद्युत, इण्टर लाकिंग,नाली एवं नालों की सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा एवं जल निकासी की समुचित ब्यवस्था करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया। इस अवसर पर सैकड़ों व्यक्तियों ने वृद्धापेंशन,विधवा पेंशन, महामाया गरीब आर्थिक योजना राशन कार्ड तथा अन्त्योदय/अन्नपूर्णा के कार्ड आदि से सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिये जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को कल तक जांच कर सम्बंधित को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभानिवत करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मलिन वस्ती में कैम्प लगाकर अपने विभाग से सम्बंधित जो भी पात्र लाभार्थी है उन्हें शासन की मंशा के अनुसार हरहालत में लाभािन्वत करें। पुलिस अधीक्षक एस.के.भगत ने उपस्थित लोगों से कहा कि पुलिस से सम्बंधित कोई समस्या हो तो क्षेत्राधिकारी नगर एनपी सिंह तथा मुझे भी अवगत कराये। उक्त अवसर पर अधि.अभि. विद्युत शुभचन्द झा, जल निगम, कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी,प्रोबेशन अधिकारी सरोज श्रीवास्तव, अधि.अधिकारी नगरपालिका बंशराज सिंह, समाज कल्याण अधिकारी एकेसिंह, परियोजना अधिकारी डूडा कंचन सिंह परिहार, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल से एक साथ 5 बेसहारा मरीजों को निकालकर अन्यत्र छोड़े जाने पर जिलाधिकारी ने खेद व्यक्त किया तथा कहा कि जांचोपरान्त  दोषी चिकित्सक के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी ,चिकित्सा अधीक्षक पुरूष/महिला  तथा समस्त प्रभारी अधिकारियों को हिदायत दिया कि अस्पताल में भरती मरीजों को कोई दिक्कत न हो, उनका समुचित इलाज किया जाय, शिकायत मिलने पर सम्बंधित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।   इसी प्रकार अपरान्ह 3 बजे जिलाधिकारी ने मान्यवर कांशीराम  शहरी गरीब आवास योजना सिद्दीकपुर  व शाहगंज में चौपाल लगाकर समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जो कमी हो उसे तत्काल दूर करने को कहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बम बनाने में एक ने गंवाया दोनो हाथ, एक कर रहा जीवन के लिए संघशZ पुलिस बेखबर, वसूली अभियान में जुटी

Posted on 22 February 2011 by admin

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाने से महज पॉच सौ मीटर की दूरी पर हुए बम विस्फोट में एक युवक को अपना दोनों हाथ गंवाना पड़ा। वही दूसरा जीवन मृत्यु के बीच संघशZ कर रहा है।

मुंगराबादशाहपुर नगर के सिपाह मुहल्ले में 15 फरवरी को दोपहर में हुए भीशण विस्फोट ने सबको हिला कर रख दिया। बात आगे न बढ़े उसे पटाखा का विस्फोट करार दिया। घायल दोनो युवको को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराया गया और बताया गया कि पटाखा फटने से घटना घटी और बम विस्फोट की घटना को दबा दिया गया।  विस्फोट में मछलीगली निवासी अनिल कुमार गुप्त के दोनो हाथ उड़ गये और सिपाह मुहल्ला निवासी राहुल हरिजन उम्र 15 वशZ भी जख्मी हो गया।  दोनो  का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में कराया गया। अनिल कुुमार गुप्त की हालत गम्भीर होने पर इलाहाबाद स्वरूपरानी में इलाज कराया गया जहॉ पर अनिल कुमार गुप्त का दोनो हाथ का पंजा अन्तत: काटना पड़ा। वही दूसरा दलित युवक को काफी चोट आयी हैं । वह ईलाज करा रहा हैं। विश्वस्त सूत्रो के अनुसार सिपाह में सीसे के व्यवसाय के साथ भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट का भण्डार बताया जाता है। लेकिन मुंगराबादशाहपुर पुलिस घटना के बारे में सब कुछ जानते हुए न तो विस्फोट के कारणों का पता लगा रही हैं और न ही अमोनियम नाइट्रेट के भण्डारण के बारे में। विस्फोट कैसे हुआ यह पहेली बना हुआ हैं। लोगो का कहना है कि बम बनाकर ट्रायल किया जाना था जो पहले ही फट गया। पुलिस और बम बनाने वाले इसे दबाने में लगे हैं लेकिन नागरिक सहमा हुआ है इस प्रकार के तत्व कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। मुंगराबादशाहपुर पुलिस और छूट भैया नेताओं और सुविधा शुल्क के भारी दबाव में बड़ी घटना को दबाने में लगी हुयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in