सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस का चार सदस्यीय छात्र दल थाईलैण्ड में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स साइन्स फेयर “आई.एस.एस.एफ.-2011´´ में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि आई.एस.एस.एफ.-2011 का आयोजन महीडोल वितायानुसोZन स्कूल, थाईलैण्ड की मेजबानी में किया जा रहा है जिसमें विश्व के विभिन्न देशों के कक्षा-10 से 12 तक छात्र अपने शिक्षकों के नेतृत्व में अपनी विज्ञान प्रतिभा व ज्ञान प्रदर्शन व आदान-प्रदान करेंगे। आई.एस.एस.एफ.-2011 का थीम “ब्राइटेन ऑवर माइन्ड, ब्राइटेन ऑवर वल्र्ड´´ रखा गया है। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान मेले में विभिन्न देशों के छात्र विज्ञान के ज्ञान का आदान-प्रदान करने के साथ ही साथ विश्व बन्धुत्व व आपसी सौहार्द की भावाना भी सारे विश्व में प्रवाहित करेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि इस चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान मेले के दौरान ज्ञान-विज्ञान के नये आयाम खुलेंगे तथा देश-विदेश के छात्रों को विज्ञान की अन्य शाखाओं के साथ ही नैनोटेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, फ्यूल एफिसिएंशी, इन्वायरनमेन्ट इत्यादि विषयों पर खुलकर अपने विचार रखने का मौका मिलेगा एवं काफी कुछ सीखने को मिलेगा। साथ ही यह विज्ञान मेला छात्रों को अपने स्वनिर्मित समाजोपयोगी वैज्ञानिक प्रोजेक्टों का प्रदर्शन करने एवं उनकी उपयोगिता के बारे में बताने तथा विश्व भर से आये छात्रों से आपस में अपने वैज्ञानिक एवं तकनीकी दृष्टिकोण एवं अनुभवों का आदान-प्रदान करने में अत्यन्त सहायक सिद्ध होगा।
श्री शर्मा ने इस साइन्स फेयर के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि भावी पीढ़ी का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने हेतु इस इण्टरनेशनल स्टूडेन्ट्स साइन्स फेयर का आयोजन किया जाता है। इस विज्ञान महोत्सव द्वारा भावी पीढ़ी में विज्ञान की विभिन्न धाराओं के प्रति सूक्ष्म विश्लेषण की प्रवृत्ति को विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से विकसित करने का प्रयास किया जाता है। इस चार दिवसीय विज्ञान महोत्सव में देश-विदेश के भावी वैज्ञानिकों के लिए विज्ञान विषयों पर विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित होगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से वे अपने ज्ञान-विज्ञान का आदान-प्रदान करने के साथ ही अपनी सर्वोच्च योग्यता का प्रदर्शन करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com