प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन विÒाग ,जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शाही किला में शुरू हुए तीन दिवसीय जौनपुर विरासत के दूसरे दिन रविवार को रात में साढ़े नौ बजे रात प्रशासन की लापरवाही से दर्शकों के बीच जमकर कुर्सियां चलाकर मारपीट हो गई जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
Òोजपुरी चैनल महुआ के सुरसंग्राम कार्यक्रम से जुड़े वाराणसी के कलाकार आलोक पाण्डेय के बम बम बोल रहा है काशी पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजायी। इससे गदगद् हो कर पाण्डेय माइक लेकर श्रोताओं के बीच अपनी पीठ थपथपाने के लिए पहुंच गये और लोगों से हाथ मिलाना शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी ने उनका हाथ जोरों से दबा दिया। जब वे मंच पर चले गये तो दर्शकों में इसी बात को लेकर मारपीट होने लगी और लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेकना शुरू कर दिया जिससे वहां अराजकता का माहौल कायम हो गया। इस बीच न तो प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और सुरक्षा कर्मियों को कही पता रहा। कुछ देर बाद प्रशासन को होश आया तो मामला शान्त कराया गया। लोगों का कहना था कि आयोजकों को इस कलाकार को दर्शकों के बीच नहीं देना जाना चाहिए अन्यथा यह स्थिति पैदा नहीं होती।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com