मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाने से महज पॉच सौ मीटर की दूरी पर हुए बम विस्फोट में एक युवक को अपना दोनों हाथ गंवाना पड़ा। वही दूसरा जीवन मृत्यु के बीच संघशZ कर रहा है।
मुंगराबादशाहपुर नगर के सिपाह मुहल्ले में 15 फरवरी को दोपहर में हुए भीशण विस्फोट ने सबको हिला कर रख दिया। बात आगे न बढ़े उसे पटाखा का विस्फोट करार दिया। घायल दोनो युवको को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराया गया और बताया गया कि पटाखा फटने से घटना घटी और बम विस्फोट की घटना को दबा दिया गया। विस्फोट में मछलीगली निवासी अनिल कुमार गुप्त के दोनो हाथ उड़ गये और सिपाह मुहल्ला निवासी राहुल हरिजन उम्र 15 वशZ भी जख्मी हो गया। दोनो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में कराया गया। अनिल कुुमार गुप्त की हालत गम्भीर होने पर इलाहाबाद स्वरूपरानी में इलाज कराया गया जहॉ पर अनिल कुमार गुप्त का दोनो हाथ का पंजा अन्तत: काटना पड़ा। वही दूसरा दलित युवक को काफी चोट आयी हैं । वह ईलाज करा रहा हैं। विश्वस्त सूत्रो के अनुसार सिपाह में सीसे के व्यवसाय के साथ भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट का भण्डार बताया जाता है। लेकिन मुंगराबादशाहपुर पुलिस घटना के बारे में सब कुछ जानते हुए न तो विस्फोट के कारणों का पता लगा रही हैं और न ही अमोनियम नाइट्रेट के भण्डारण के बारे में। विस्फोट कैसे हुआ यह पहेली बना हुआ हैं। लोगो का कहना है कि बम बनाकर ट्रायल किया जाना था जो पहले ही फट गया। पुलिस और बम बनाने वाले इसे दबाने में लगे हैं लेकिन नागरिक सहमा हुआ है इस प्रकार के तत्व कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। मुंगराबादशाहपुर पुलिस और छूट भैया नेताओं और सुविधा शुल्क के भारी दबाव में बड़ी घटना को दबाने में लगी हुयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com