Archive | February 19th, 2011

मुख्यमन्त्री जी की घोशणाओं और भ्रमण के दौरान दिये निर्देशों का समय से अनुपालन करें।

Posted on 19 February 2011 by admin

मा0 मुख्यमन्त्री व्दारा जनपद भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशों और घोशणाओं के कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। जिससे कि लोगों को इन योजनाओं का लाभ तत्परता से मिल सके। मा0 कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के भवनों में सभी आवश्यक सेवाएं- प्राथमिक स्कूल, आंगनवाडी केन्द्र, राशन की दुकान, स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक केन्द्र, दुकानें, पेयजल आदि कार्यों को भी तत्परता से पूर्ण करें जिससे कि इन भवनों में रह रहे लोगों को कठिनाई न हो। यदि कोई समस्या हैं तो प्रभावी निदान करें, और नीतिगत प्रकरणों में भी सुझाव दे सकते है, ताकि सुधारात्मक रूप से कार्य सम्पन्न हो।

chief_secretary_up_a_k_gupta_holding_meeting_with_senior_officers_regarding_pending_projects_in_agraमुख्य सचिव उ0प्र0 श्री अतुल कुमार गुप्ता आज यहां साकिट हाउस पर आहूत समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि मा0 काशीराम जी शहरी गरीब आवास योजनों के भवनों में सभी मंजिलों पर जलापूर्ति अविलम्ब सुनििश्चत करें। बैठक में अवगत कराया कि टंकी का कार्य अपेै्रल माह में पूर्ण हो जायेगा तथा खिडकियों में शीशे आदि लगा दिये गये है।

मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने बताया कि बी0पी0एल0 परिवारों को नि:शुल्क विद्युत संयोजन की व्यवस्था है, और विद्युत नियामक बोर्ड व्दारा बी0पी0एल0 के लिए निर्धारित शुल्क लिये जाने के निर्देश दिये है। काशीराम आवास योजना के निवासियों को गैस कनेक्शन प्राथमिकता पर दिलाने हेतु एजेिन्सयों से समन्वय किये जाने के निर्देश दिये।

मा0 मुख्यमन्त्री जी व्दारा निरीक्षण के दौरान मलिन बस्तियों में विद्युत तार बदलने/ठीक करने के निर्देशों के क्रम में मोतीमहल में कार्य प्रगति पर है। जिला अस्पताल के सम्बंध में दिये गये निर्देशों पर कार्य प्रारम्भ कर दिये गये है। कार्य में तत्परता को देखते हुए कार्यों को 5 सेगमेन्ट मे विभाजित कर 5 ठेकेदारों से कार्य करवाया जा रहा है। प्राइवेट बोर्ड, आई0सी0यू0 तथा एमरजेन्सी के कार्य शीघ्र पूरे हो जायेंगे।

उन्होंने सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री जी की घोशणा के क्रम में सोलिड वेस्ट प्रबंधन कार्य प्रभावी रूप से कराये ताकि अपेै्रल माह में प्रस्तावित यात्रा से पूर्व इसका प्रभाव भी दिखायी देने लगे। कुवेरपुर में पे्रासेसिंग प्लांट 31 मार्च तक कार्य शुरू कर देगा। इसका ट्रायल रन हो गया है। काजीपाडा में नाले का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।

गंगाजल परियोजना में कार्यों की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि जायका ओर राज्य सरकार की संयुक्त बैठक में बढ़ी हुयी कीमतों के लिए भी सहमति पर शासनादेश जारी हो गया है। आगरा पुर्नगठन पेयजल योजना तथा नार्दन जोन में सीवर कार्य चल रहा है। सीवर लाइन विछा दी गई है। भारत सरकार से चाौथी किश्त की रािश अपेक्षित है। वी0एस0यू0पी0 योजना में नराइच में 3640 भवन बनाये जा रहे है जिसके लिए स्वीकृत 127 करोड़ रू0 में से 53 करोड रू0 मिल गये है। इसी योजना में शास्त्रीपुरम में 1360 मकान बनाये जा रहे है। जिनके लिए स्वीकृत 51 करोड़ की धनरािश में से 21 करोड़ रू0 प्राप्त हो चुके है।

जिलाधिकारी अजय चौहान ने बताया कि मा0 मुख्यमन्त्री जी की घोशणाओं के अन्तर्गत 18 कार्य पूर्ण हो गये है, और 13 कार्य प्रगति पर है। कलक्ट्रेट के निकट रावली पुल के पास रेलवे ओवर ब्रिज पर कार्य प्रारम्भ हो गया है। इस पुल के लिए स्वीकृति 8  करोड  39  लाख  रू0 की धनरािश में से 7 करोड 74 लाख रू0 की धनरािश रेलवे विभाग को हस्तान्तरित कर दी गई है।

लैदर पार्क की स्थापना हेतु भूमि का अधिग्रहण कार्य पूर्ण हो गया है और लगभग 1745 मीटर में नींव का कार्य भी पूर्ण हो गया है। फैिन्संग का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण हो जायेगा।

बैठक में मण्डलायुक्त अमृत अभिजात, जिलाधिकारी अजय चौहान, डी0आई0जी0 असीम अरूण, मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव, नगर आयुक्त विनय शंंकर पाण्डेय, मुख्य अभियन्ता जल निगम सुशील कुमार, सचिव ए0डी0ए0 उदयीराम सहित विभिन्न विभागों के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वाहन लूटेरे गिरोह का एक सदस्य गिरतार, तीन बाइकें बरामद

Posted on 19 February 2011 by admin

जिला अपराध इकाई और शाहगंज पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर में वाहनों को लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को मुठोड में उसकी निशान देही पर लूटी गई तीन मोटरसाइकिल समेत गिरतार कर लिया। लेकिन उसके तीन साथी बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर ााग जाने में सफल रहे।

photo-14थाना शाहगंज में आयोजित प्रेसवार्ता में डीआईजी असीम अरूण ने बताया कि ग्यारह फरवरी को एक मीडियाकर्मी से बदमाशों ने दिन-दहाडे गोली मार कर मोटरसाइकिल और बीस हजार रूपये लूट लिये थे। जिस पर डीआईजी ने अपनी जिला अपराध शााा के प्राारी तेज तर्रार एसआई शैलेन्द्र चौहान को लूटेरों को पकडने के निर्देश दिये। जिस पर काम करते हुए शैलेन्द्र चौहान को गुरूवार को सूचना मिली की मोटरसाइकिल लूट में शामिल बदमाश शाहगंज क्षेत्र में लूट करने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर जिला अपराध शााा की टीम और थाना शाहगंज की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चैकिंग शुरू कर दी। जिस पर बिना नबरों की दो बाइकों पर चार लोग आते दिों, जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह ाागने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर एक बदमाश को पकड लिया तथा बाकी के चार साथी ााग जाने में सफल रहे। पकडे गये बदमाश ने अपना विपिन पुत्र जयचन्द्र निवासी जिठोरा तथा रवि पुत्र मदनलाल निवासी कोतवाली, फरूााबाद और राजकुमार पुत्र कालीचरन निवासी चित्राहट सदस्य हैं और आठ दिन पहले मीडिकर्मियों से लूटी गई बाइक उसी के गैंग ने लूटी थी। डीआईजी ने बताया कि विपिन की निशानादेही पर पुलिस टीम ने शहर से लूटी गई बाइकों में से दो बाइकों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है बाइकों के नबर है यूपी80एडब्ल्यू2177, यूपी80बीपी8931 तथा एक बिना नबर की है। डीआईजी ने गैंग के सरगना दिलीप ादौरिया पर दस हजार रूपये का इनाम तथा दोनों फरार सदस्यों पर पांच-पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। इस सनसनी ोज घटनाओं का त्वरित व सफल अनावरण करने वाली टीम को डीआईजी द्वारा पांच हजार का नगद इनाम प्रदान करने की घोषणा की। मुठोड में शामिल टीम में थाना शाहगंज  के प्राारी बीके आर्या, जिला अपराध शााा के प्राारी शैलेन्द्र चौहान, मुन्नालाल, शिवम, प्रेमपाल आदि मुय रूप से शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ताज महोत्सवज् जोर-शोर से हुआ आगाज, मुय सचिव ने किया उद्घाटन

Posted on 19 February 2011 by admin

बहुप्रतीक्षित ताज महोत्सव पर शुक्रवार की शाम को आगाज हो गया। महोत्सव का उद्घाटन उत्तर-प्रदेश के मुय सचिव अतुल गुप्ता के करकमलों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर देशी-विदेशी सैलानियों का जमावाडा बना रहा।

शुक्रवार को लालकिले से लाइट एण्ड साउण्ड प्रोगा्रम से ताज महोत्सव की शुरूआत हुई। सायं छज् बजे प्रदेश के मुय सचिव अतुल गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव की शुरूआत की गई। इसके बाद सुधीर नारायण गु्रप ने क्वक्वजश्न-ए-विरासतंं थीम पर आधारित समूह गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विçान्न राज्यों से आये 37भ् शिçल्पयों ने शिल्पग्राम में अपने-अपने हुनर से बनायी गई चीजों की स्टॉल लगाई। इस बार शिçल्पयों में ाासा उत्साह देाने को मिला। उद्घाटन के अवसर पर विदेशी पर्यटकों का जमावाडा ाी देाते को मिला। ताज महोत्सव की हर शाम को रौनक-ए-जश्न में तब्दील करने का अरसंाव प्रयास आयोजन समिति कर रही है। इसी श्रंृाला में आज बैले की शाम की जायेगी। जिसमें नूरजहां प्रेक्षागृह में युवक बिरादरी मुबई से आये 21 कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। कन्या बचाओ, ाू्रण हत्या और पृथ्वी बचाओ जैसे बेहद संजीदा विषय पर आधारित इस कार्यक्रम को पहले ाी देश के राष्ट्रपति , सदी के महानायक अमिताा बच्चन आदि गणमान्य लोगों द्वारा सराहना मिल चुकी है। यह टीम उत्तर-प्रदेश के ाी कई शहरों में सफल प्रस्तुति दे चुकी है। आज शाम यह संजीदा प्रस्तुति शहर के नागरिकों की कसौटी पर होगी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त अमृत अçाजात, जिलाधिकारी अजय चौहान, डीआईजी असीम अरूण, नगरायुक्त विनय शंकर पाण्डेय, एडीए के उपाध्यक्ष रामबहादुर तथा पर्यटन सचिव अवनीश कुमार अवस्थी मुय रूप से शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा में मजदूरों को मिलना चाहिए सालÒर काम

Posted on 19 February 2011 by admin

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित निगरानी समिति द्वारा गांव में चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

photo_no_2उक्त समिति के चेयर मैन डा0 राकेश मिश्र उर्फ मंगला गुरू ने धर्मापुर ब्लाक कमेटी के  कार्यकताओं युवा अध्यक्ष फैसल तबरेज व नीरज राय के साथ धर्मापुर के सरैया ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत हो रहे कार्य की स्थलीय समीक्षा की। समतली करण कार्य में 24 महिलाये और 44 पुरूष मजदूर कार्य करते हुए मिले। जिनके कार्ड की निगरानी की गई। मजदूरों ने कहा कि अब हम लोग दर-दर की ठोकर नहीं खा रहे हैं। हमें 100 के बजाय अब 120 रूपये मजदूरी मिल रही है। उन्होने मांग किया कि 100 दिन के बजाय उन्हे परे वर्ष कार्य दिया जाय। डा0 मिश्र ने कहा कि यह तÒी संÒव है जब कि सब मिलकर केन्द्र के साथ प्रदेश में Òी प्रदेश में Òी कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सराकर बनायें। उन्होने कहा कि जो प्रधान मनरेगा को पारदशीZ तरीके से लागू कर रहे हैं उन्हे निगरानी समिति के माध्यम से प्रदेश चेयर मैन संजय दीक्षित व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पुरस्कृत कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in