महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित निगरानी समिति द्वारा गांव में चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उक्त समिति के चेयर मैन डा0 राकेश मिश्र उर्फ मंगला गुरू ने धर्मापुर ब्लाक कमेटी के कार्यकताओं युवा अध्यक्ष फैसल तबरेज व नीरज राय के साथ धर्मापुर के सरैया ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत हो रहे कार्य की स्थलीय समीक्षा की। समतली करण कार्य में 24 महिलाये और 44 पुरूष मजदूर कार्य करते हुए मिले। जिनके कार्ड की निगरानी की गई। मजदूरों ने कहा कि अब हम लोग दर-दर की ठोकर नहीं खा रहे हैं। हमें 100 के बजाय अब 120 रूपये मजदूरी मिल रही है। उन्होने मांग किया कि 100 दिन के बजाय उन्हे परे वर्ष कार्य दिया जाय। डा0 मिश्र ने कहा कि यह तÒी संÒव है जब कि सब मिलकर केन्द्र के साथ प्रदेश में Òी प्रदेश में Òी कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सराकर बनायें। उन्होने कहा कि जो प्रधान मनरेगा को पारदशीZ तरीके से लागू कर रहे हैं उन्हे निगरानी समिति के माध्यम से प्रदेश चेयर मैन संजय दीक्षित व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पुरस्कृत कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com