बहुप्रतीक्षित ताज महोत्सव पर शुक्रवार की शाम को आगाज हो गया। महोत्सव का उद्घाटन उत्तर-प्रदेश के मुय सचिव अतुल गुप्ता के करकमलों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर देशी-विदेशी सैलानियों का जमावाडा बना रहा।
शुक्रवार को लालकिले से लाइट एण्ड साउण्ड प्रोगा्रम से ताज महोत्सव की शुरूआत हुई। सायं छज् बजे प्रदेश के मुय सचिव अतुल गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव की शुरूआत की गई। इसके बाद सुधीर नारायण गु्रप ने क्वक्वजश्न-ए-विरासतंं थीम पर आधारित समूह गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विçान्न राज्यों से आये 37भ् शिçल्पयों ने शिल्पग्राम में अपने-अपने हुनर से बनायी गई चीजों की स्टॉल लगाई। इस बार शिçल्पयों में ाासा उत्साह देाने को मिला। उद्घाटन के अवसर पर विदेशी पर्यटकों का जमावाडा ाी देाते को मिला। ताज महोत्सव की हर शाम को रौनक-ए-जश्न में तब्दील करने का अरसंाव प्रयास आयोजन समिति कर रही है। इसी श्रंृाला में आज बैले की शाम की जायेगी। जिसमें नूरजहां प्रेक्षागृह में युवक बिरादरी मुबई से आये 21 कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। कन्या बचाओ, ाू्रण हत्या और पृथ्वी बचाओ जैसे बेहद संजीदा विषय पर आधारित इस कार्यक्रम को पहले ाी देश के राष्ट्रपति , सदी के महानायक अमिताा बच्चन आदि गणमान्य लोगों द्वारा सराहना मिल चुकी है। यह टीम उत्तर-प्रदेश के ाी कई शहरों में सफल प्रस्तुति दे चुकी है। आज शाम यह संजीदा प्रस्तुति शहर के नागरिकों की कसौटी पर होगी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त अमृत अçाजात, जिलाधिकारी अजय चौहान, डीआईजी असीम अरूण, नगरायुक्त विनय शंकर पाण्डेय, एडीए के उपाध्यक्ष रामबहादुर तथा पर्यटन सचिव अवनीश कुमार अवस्थी मुय रूप से शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com