जिला अपराध इकाई और शाहगंज पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर में वाहनों को लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को मुठोड में उसकी निशान देही पर लूटी गई तीन मोटरसाइकिल समेत गिरतार कर लिया। लेकिन उसके तीन साथी बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर ााग जाने में सफल रहे।
थाना शाहगंज में आयोजित प्रेसवार्ता में डीआईजी असीम अरूण ने बताया कि ग्यारह फरवरी को एक मीडियाकर्मी से बदमाशों ने दिन-दहाडे गोली मार कर मोटरसाइकिल और बीस हजार रूपये लूट लिये थे। जिस पर डीआईजी ने अपनी जिला अपराध शााा के प्राारी तेज तर्रार एसआई शैलेन्द्र चौहान को लूटेरों को पकडने के निर्देश दिये। जिस पर काम करते हुए शैलेन्द्र चौहान को गुरूवार को सूचना मिली की मोटरसाइकिल लूट में शामिल बदमाश शाहगंज क्षेत्र में लूट करने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर जिला अपराध शााा की टीम और थाना शाहगंज की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चैकिंग शुरू कर दी। जिस पर बिना नबरों की दो बाइकों पर चार लोग आते दिों, जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह ाागने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर एक बदमाश को पकड लिया तथा बाकी के चार साथी ााग जाने में सफल रहे। पकडे गये बदमाश ने अपना विपिन पुत्र जयचन्द्र निवासी जिठोरा तथा रवि पुत्र मदनलाल निवासी कोतवाली, फरूााबाद और राजकुमार पुत्र कालीचरन निवासी चित्राहट सदस्य हैं और आठ दिन पहले मीडिकर्मियों से लूटी गई बाइक उसी के गैंग ने लूटी थी। डीआईजी ने बताया कि विपिन की निशानादेही पर पुलिस टीम ने शहर से लूटी गई बाइकों में से दो बाइकों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है बाइकों के नबर है यूपी80एडब्ल्यू2177, यूपी80बीपी8931 तथा एक बिना नबर की है। डीआईजी ने गैंग के सरगना दिलीप ादौरिया पर दस हजार रूपये का इनाम तथा दोनों फरार सदस्यों पर पांच-पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। इस सनसनी ोज घटनाओं का त्वरित व सफल अनावरण करने वाली टीम को डीआईजी द्वारा पांच हजार का नगद इनाम प्रदान करने की घोषणा की। मुठोड में शामिल टीम में थाना शाहगंज के प्राारी बीके आर्या, जिला अपराध शााा के प्राारी शैलेन्द्र चौहान, मुन्नालाल, शिवम, प्रेमपाल आदि मुय रूप से शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com