Categorized | आगरा

मुख्यमन्त्री जी की घोशणाओं और भ्रमण के दौरान दिये निर्देशों का समय से अनुपालन करें।

Posted on 19 February 2011 by admin

मा0 मुख्यमन्त्री व्दारा जनपद भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशों और घोशणाओं के कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। जिससे कि लोगों को इन योजनाओं का लाभ तत्परता से मिल सके। मा0 कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के भवनों में सभी आवश्यक सेवाएं- प्राथमिक स्कूल, आंगनवाडी केन्द्र, राशन की दुकान, स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक केन्द्र, दुकानें, पेयजल आदि कार्यों को भी तत्परता से पूर्ण करें जिससे कि इन भवनों में रह रहे लोगों को कठिनाई न हो। यदि कोई समस्या हैं तो प्रभावी निदान करें, और नीतिगत प्रकरणों में भी सुझाव दे सकते है, ताकि सुधारात्मक रूप से कार्य सम्पन्न हो।

chief_secretary_up_a_k_gupta_holding_meeting_with_senior_officers_regarding_pending_projects_in_agraमुख्य सचिव उ0प्र0 श्री अतुल कुमार गुप्ता आज यहां साकिट हाउस पर आहूत समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि मा0 काशीराम जी शहरी गरीब आवास योजनों के भवनों में सभी मंजिलों पर जलापूर्ति अविलम्ब सुनििश्चत करें। बैठक में अवगत कराया कि टंकी का कार्य अपेै्रल माह में पूर्ण हो जायेगा तथा खिडकियों में शीशे आदि लगा दिये गये है।

मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने बताया कि बी0पी0एल0 परिवारों को नि:शुल्क विद्युत संयोजन की व्यवस्था है, और विद्युत नियामक बोर्ड व्दारा बी0पी0एल0 के लिए निर्धारित शुल्क लिये जाने के निर्देश दिये है। काशीराम आवास योजना के निवासियों को गैस कनेक्शन प्राथमिकता पर दिलाने हेतु एजेिन्सयों से समन्वय किये जाने के निर्देश दिये।

मा0 मुख्यमन्त्री जी व्दारा निरीक्षण के दौरान मलिन बस्तियों में विद्युत तार बदलने/ठीक करने के निर्देशों के क्रम में मोतीमहल में कार्य प्रगति पर है। जिला अस्पताल के सम्बंध में दिये गये निर्देशों पर कार्य प्रारम्भ कर दिये गये है। कार्य में तत्परता को देखते हुए कार्यों को 5 सेगमेन्ट मे विभाजित कर 5 ठेकेदारों से कार्य करवाया जा रहा है। प्राइवेट बोर्ड, आई0सी0यू0 तथा एमरजेन्सी के कार्य शीघ्र पूरे हो जायेंगे।

उन्होंने सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री जी की घोशणा के क्रम में सोलिड वेस्ट प्रबंधन कार्य प्रभावी रूप से कराये ताकि अपेै्रल माह में प्रस्तावित यात्रा से पूर्व इसका प्रभाव भी दिखायी देने लगे। कुवेरपुर में पे्रासेसिंग प्लांट 31 मार्च तक कार्य शुरू कर देगा। इसका ट्रायल रन हो गया है। काजीपाडा में नाले का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।

गंगाजल परियोजना में कार्यों की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि जायका ओर राज्य सरकार की संयुक्त बैठक में बढ़ी हुयी कीमतों के लिए भी सहमति पर शासनादेश जारी हो गया है। आगरा पुर्नगठन पेयजल योजना तथा नार्दन जोन में सीवर कार्य चल रहा है। सीवर लाइन विछा दी गई है। भारत सरकार से चाौथी किश्त की रािश अपेक्षित है। वी0एस0यू0पी0 योजना में नराइच में 3640 भवन बनाये जा रहे है जिसके लिए स्वीकृत 127 करोड़ रू0 में से 53 करोड रू0 मिल गये है। इसी योजना में शास्त्रीपुरम में 1360 मकान बनाये जा रहे है। जिनके लिए स्वीकृत 51 करोड़ की धनरािश में से 21 करोड़ रू0 प्राप्त हो चुके है।

जिलाधिकारी अजय चौहान ने बताया कि मा0 मुख्यमन्त्री जी की घोशणाओं के अन्तर्गत 18 कार्य पूर्ण हो गये है, और 13 कार्य प्रगति पर है। कलक्ट्रेट के निकट रावली पुल के पास रेलवे ओवर ब्रिज पर कार्य प्रारम्भ हो गया है। इस पुल के लिए स्वीकृति 8  करोड  39  लाख  रू0 की धनरािश में से 7 करोड 74 लाख रू0 की धनरािश रेलवे विभाग को हस्तान्तरित कर दी गई है।

लैदर पार्क की स्थापना हेतु भूमि का अधिग्रहण कार्य पूर्ण हो गया है और लगभग 1745 मीटर में नींव का कार्य भी पूर्ण हो गया है। फैिन्संग का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण हो जायेगा।

बैठक में मण्डलायुक्त अमृत अभिजात, जिलाधिकारी अजय चौहान, डी0आई0जी0 असीम अरूण, मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव, नगर आयुक्त विनय शंंकर पाण्डेय, मुख्य अभियन्ता जल निगम सुशील कुमार, सचिव ए0डी0ए0 उदयीराम सहित विभिन्न विभागों के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in