Archive | February 10th, 2011

जनपद फरूZखाबाद एवं वाराणसी में 04 मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज

Posted on 10 February 2011 by admin

“एफ.डी.ए. आपके द्वार´´ अभियान के तहत अब तक 3171 घरों में नमूनों की हुई जांच
आज 09 जनपदों में 89 घरों के खाद्य पदार्थों के नमूनों का किया गया परीक्षण
अभियान के तहत अब तक लगभग 8.51 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त
832 मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज 797 व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जनपद फरूZखाबाद एवं वाराणसी में 04 मिलावाटखोरों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई।

“एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´ के तहत अब तक कुल 3171 घरों में दूध एवं खाद्य पदार्थो के नमूनों का परीक्षण किया गया। आज कुल 09 जनपदों में 89 घरों के खाद्य पदार्थो एवं दूध के नमूनों की जांच की गई।

यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत आज एफ.डी.ए. टीम द्वारा जनपद फरूZखाबाद के थाना फतेहगढ़ क्षेत्र में हल्दी पाउडर के नमूने में बटर यलोकलर पाये जाने पर टी ग्रामोद्योग विकास संस्था नजीबाबाद के निर्माता, रवीन्द्र वैश्य एवं कन्हैया लाल के विरूद्ध तथा वारणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में कत्थे के नमूने में गैिम्बयर टाइटेनिक डाई आक्साइड पाये जाने पर दिनेश कुमार के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि घर-घर जाकर दूध एवं खाद्य पदार्थों की जांच  “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´ अभियान के तहत आज कुल 09 जनपदों- वाराणसी, महोबा, मिर्जापुर, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, चित्रकूट, बाराबंकी एवं जनपद बागपत के 89 घरों के दूध, दाल, चावल, आटा, सब्जी, खाद्य तेल एवं मसालों के नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें कोई मिलावट नहीं पायी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालोंं के विरूद्ध अब तक कुल 832 एफ.आई.आर. दर्ज करते हुए 1254 व्यक्तियों को नामित किया गया जिसमें अब तक 797 दोशियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत 530 प्रकरणों में एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए 827 व्यक्तियों को नामित किया गया तथा उनमें से 495 मिलावटखोरों को गिरफ्तार किया गया। औशधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत 302 मामलों में एफ.आई.आर. दर्ज करते हुए 427 व्यक्तियों को नामित किया गया तथा उनमें से 302 दोशियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और 02 व्यक्ति अरेस्ट स्टे पर रहे। मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक  लगभग 8.51 करोड़ रुपये मूल्य के खाद्य पदार्थ एवं औशधियां जब्त की गईं।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में कहीं भी खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दर्ज करा सकते हैं। िशकायतों की जांच विभाग द्वारा तत्काल की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एन0जी0ओ0 प्रकोष्ठ उ0प्र0 के सदस्यों की घोषणा

Posted on 10 February 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही से परामर्श कर एन0जी0ओ0 प्रकोष्ठ उ0प्र0 के प्रदेश संयोजक सन्दीप कृष्ण ने प्रकोष्ठों के प्रदेश सहसंयोजक, क्षेत्रिय प्रभारी व कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की है। अतुल िंसह रायबरेली, अश्वनी उपाध्याय बस्ती को प्रदेश सह संयोजक, राजेश श्रीवास्तव वाराणसी को क्षेत्रीय सहप्रभारी काशी क्षेत्र, राम औतार तिवारी चित्रकूट, अखिलेश सिंह फैजाबाद, सन्तोष पटेल वाराणसी, रघुनाथ जायसवाल चित्रकूट को  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सी0एम0एस0 छात्रा को नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

Posted on 10 February 2011 by admin

picture0001सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर - प्रथम की कक्षा ग् की छात्रा दीक्षा सक्सेना ने रियलिटी `सुपरस्टार दम´ द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीतकर विद्यालय का गौरव बढाया है। यह जानकारी सी0एम0एस0 के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता सहारा समय, चित्रलेखा प्रोडक्शन एवं रेडियो मिर्ची के संयुक्त तत्वावधान में सन्त गाडगे सभागार, गोमती नगर में आयेाजित किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर के प्रमुख स्कूलों के कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें सी0एम0एस0 की इस अत्यन्त प्रतिभाशाली छात्रा ने विश्व एकता एवं विश्व प्रेम से सराबोर अद्भुत नृत्य क्षमता प्रदर्शित कर प्रथम पुरस्कार जीता। दीक्षा सक्सेना को विनर ट्राफी तथा रू0 21000/- का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। दीक्षा की मनमोहक नृत्य प्रतिभा की निर्णायक मण्डल सहित सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

श्री शर्मा ने बताया कि सी0एम0एस0 में संगीत व कला की शिक्षा पर विशेष बल दिया जाता है क्योंकि कला, लोक नृत्य-गीत, आध्याित्मक नृत्य-गीत, संगीत तथा गीत-गायन मन को सुन्दर, शान्त एवं सरस बनाता है, तथा आत्मा की शक्तियों को बढ़ाता है। यह बालकों की ज्ञान वृद्धि में भी सहायक होता है तथा जीवन के कठिन क्षणों में मनुष्य को शक्ति प्रदान करता है। संगीत तथा कला को आत्मा के भोजन की संज्ञा दी गई है। कला व संगीत के माध्यम से बच्चों में जीवन के प्रति कलात्मक दृष्टि, भक्ति, सरसता, करूणा एवं शान्ति की भावना संचारित की जाती है जो चिन्तन में एकाग्रता एवं बुद्धि में कुशाग्रता लाने में सहायक होती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मंसूरी समाज की `ऑनर किलिंग´ की बात सच निकली

Posted on 10 February 2011 by admin


सगे भाई ने मारा था िप्रया वर्मा उर्फ सुजैन और उसके पति गुìा मंसूरी को

photo-1-gudda-mansoori

photo-2-priya-verma

फरुZखाबाद जिले के कायमगंज का चर्चित िप्रया वर्मा उर्फ सुजैन हत्याकाण्ड का कल पुलिस नेे खुलासा कर दिया। इस मामले में मंसूरी समाज ने पहले ही ऑनर किलिंग की ओर इशारा किया था, सच्चाई भी यही निकली। अपनी बदनामी की वजह से िप्रया के भाई संजय वर्मा ने अपनी ही बहन और उसके पति गुìा मंसूरी का बेरहमी से कत्ल कर दिया था। संजय और उसके साले सहित तीन लोगों को कल फरूZखाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। ं

ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के राष्ट्रीय महामन्त्री दाऊद नबी मंसूरी प्रदेशिक महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी, फारूZखाबाद जिले के अध्यक्ष शाकिर मंसूरी व आबिद मंसूरी ने बताया कि कायमगंज निवासी गुड्डा मंसूरी व प्रिया वर्मा ने गत मई माह में शादी की थी लेकिन इस बात की भनक जब प्रिया के परिवार वालों को हो गई तब दोनों भागकर इलाहाबाद जा पहुंचे और 21 जनवरी को उच्च-न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दायर कर प्रिया ने अपने भाई से अपनी व अपने पति गुड्डा मंसूरी की हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। इसी बीच 27 जनवरी को प्रिया का शव कन्नौज जिले में काली नदी के पास बरामद हुआ जबकि उसी दिन से गुड्डा मंसूरी लापता था।

मंसूरी समाज के नेता सलीम अहमद मंसूरी, ने बताया कि जिस स्थान पर प्रिया की लाश् बरामद हुई वहां पर काफी मात्रा में खून पड़ा था, जिससे प्रतीत होता है, कि यहां पर प्रिया के साथ-साथ गुड्डा मंसूरी की भी हत्या की थी और उसका शव हत्यारों ने गायब कर दिया ताकि हत्या का पूरा शक गुड्डा मंसूरी व उसके परिवार पर जा सके।

मंसूरी नेताओं ने बताया कि पुलिस एक तरफा कार्यवाही करते हुए गुड्डा मंसूरी को मुख्य अभियुक्त बना कर उसकी तलाश में जुटे थे और उसके कई निर्दोश लोगों को अभियुक्त बनाकर जेल भेज दिया था।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये  गये संजय वर्मा, मनोज वर्मा और उमेश यादव
photo-3-sanjay-verma

पुलिस द्वारा गुड्डा मंसूरी के परिवार को प्रताड़ित करने की जानकारी जब मंसूरी समाज के सीनियर नेता व पूर्व यू.पी.एग्रो के चेयरमैन राज्य मन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी को प्राप्त हुई तो उन्होने इस मामले की शासन स्तर पर जोरदार कोशिश शुरू कर तथा मंसूरी समाज के विधायक डा. आर.ए.उस्मानी मंसूरी और मंसूरी समाज के नेताओं ने इसे प्रिया के भाई द्वारा ऑनर किलिंग का मामला बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। फरूZखाबाद में भी मंसूरी समाज के नेता शाकिर मंसूरी, आबिद मंसूरी, दाऊद नबी मंसूरी व आकिल मंसूरी ने इस मामले को लेकर जर्बदस्त अभियान चलाया। जिसका नतीजा अब सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में प्रिया उर्फ सुजैन के भाई सहित उसके साले व मामा को गिरफ्तार किया है।

संजय ने अपनी जिस लाइसेंसी रिवाल्वर से हत्या की थी, वह भी बरामद कर ली गई है। उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। कायमगंज के मोहल्ला बजरिया वृन्दावन निवासी रामशरण वर्मा की पुत्री िप्रया को मोहल्ले के युवक गुìा उर्फ नगीम पुत्र जहान शेर भगा ले गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। गत 27 जनवरी को कन्नौज में काली नदी के किनारे िप्रया का शव बरामद हुआ। एसपी डा. के एजिलरसन ने मामले में एसओजी प्रभारी नरेन्द्र सिंह को लगाया था। एसओजी और कायमगंज पुलिस ने कल इस मामले का खुलासा किया।

मंसूरी नेताओं ने बताया कि 26 जनवरी को गुìा और िप्रया इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट पर संजय, उसके साले मनोज पुत्र श्री—ष्ण वर्मा निवासी कमालगंज और मनोज के नौकर उमेश यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी चौपेडा थाना कमालगंज को मिल गए थे। उस समय िप्रया बुरके में थी। संजय और उसके साथियों ने दोनों को इमोशनल ब्लैकमेल किया। इलाहाबाद से संजय दोनों को जयपुर ले गया। फिर अपनी ससुराल कमालगंज ले आया। यहां से उसी रात अपनी वैगन-आर से दोनों को कन्नौज ले गए। यहां संजय ने काली नदी के पुल पर पहले गुìा को तीन गोलियां मारी। फिर उसने िप्रया का गला दबाया और एक गोली उसे भी मार दी। दोनों को पुल से नीचे फेंककर हत्यारे चले आए। 27 जनवरी को जब िप्रया की लाश मिलने की खबर संजय के घर पहुंची तो पूरे परिवार ने ड्रामा करना शुरू कर दिया। मंसूरी नेताओं ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस और काल डिटेल के सहारे जब तथ्य जुटाए तब संजय की गिरफ्तारी का फैसला किया। सबसे पहले पुलिस ने उमेश को पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर संजय को दबोच लिया। संजय का साला मनोज भी गिरफ्तार कर लिया गया। संजय का वह लाइसेंसी रिवाल्वर जिससे उसने िप्रया और गुìा मंसूरी की हत्या की वह भी बरामद कर लिया गया। एसपी ने पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया। एसपी ने बताया कि संजय का भतीजा गौरव वर्मा और उसका दोस्त टीटू गुप्ता भी हत्या में शामिल हैं। दोनों की तलाश हो रही है।

मंसूरी नेता सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि यदि पुलिस ने समय रहते मंसूरी समाज के नेताओं की बात पर अमल करते हुए इसे `ऑनर किलिंग´ का मामला मान लिया होता तो गुड्डा मंसूरी के परिवार को इतने दिनों तक प्रताड़ित नही होना पड़ता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नहीं थम रहा है बुजुगोंü की हत्या का मामला सनसनीज् अशोक नगर में हत्या

Posted on 10 February 2011 by admin

बुजुगांüे की जान की अब कोई कीमत नहीं रही है आज के परिवेश के परिवारों में चाहे उसके पीछे साजिश जमीन जायदात अथक अन्य कोई ाी बुजुर्ग की जान गंवाने के साथ ात्म होती है, इसी तरह का मामला आगरा के अशोक नगर निवासी वयोवृद्ध महिला हीरा देवी जिसकी उम्र 7भ् वर्ष थी की हत्या बडी बेरहम तरीके से कर दी।

मामला अशोक नगर व्यवसाइ्र परिवार के रतन कुमार की वयोवृद्ध मा¡ हीरा देवी का था। घर में बूढी मा¡ के अलावा छह और सदस्य रहते थे वाक्या सुबह 7.30 बजे का था। जब रतन कुमार ताला ाोलकर दूध लेने जा रहा था ताी लडका अपनी बूढी दादी को चाय देने आया था रजाई हटाकर देाा कि दादी ाून से लथपथ थी पूरी रजाई हटाने के बाद पता लगा कि कोई धारदार हçथयार से वार करके आंगन के रास्ते से ऊपर चढकर निकल गया था। लेकिन अज्ञात व्यçक्त को किसी ने आते जाते नहीं देाा था। घर में कुछ बीडी तथा सिगरेट के टुकडे अवश्य पडे थे जिससे प्रतीत होता था कि हत्या करने वाला बीडी तथा सिगरेट पीने वाले व्यçक्त होंगे। जबकि घर में कोई ाी बीडी सिगरेट का सेवन नहीं करता है। मौके पर एसपी सिटी, सीओ लोहामण्डी के अलावा बडी संया में पुलिस बल पहुंच चुका था शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मामले की गंाीरता को देाते हुए कार्यवाही शुरू हो चुकी है लेकिन हत्या का मामला जल्द ही ाुलने की संाावना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सौगातज् आगरा फोर्ट अहमदाबाद एक्सप्रेस और कासगंज प्रसेन्जर हुई रवाना

Posted on 10 February 2011 by admin

लबे इन्तजार के बाद आगरा वासियों की आगरा से अहमदाबाद के लिए ट्रेन की मांग बुधवार को रेलवे ने पूरी कर दी। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन ााजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने अहमदाबाद एक्सप्रेस के अलावा आगरा से कासगंज तक शुरू हुई पसेन्जर ट्रेन को हरी झण्डी दिााकर रवाना किया।

photo-12आगरा फोर्ट अहमदाबाद एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिााते ााजपा सांसद रामशंकर कठेरिया, मेयर अंजुला सिंह माहौर, विधायक जुçल्फकार अहमद ाुट्टो व साथ में ाडे हैं डीआरएम देवेश मिश्रा।

बुधवार को आगरा फोटे रेलवे स्टेशन पर चारों ओर सुरक्षाकर्मियों के अलावा रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैद नज़र आ रहे थे और प्लेटफार्म के अलावा रेल पटरियों ाी साफ दिााई दे रही थी। मौका था उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल को आगरा फोर्ट स्टेशन से यात्रियों की बहुत पुरानी मांग को पूरा करते हुए रेल विााग द्वारा दो नई रेल गाडियों का संचालन का जिमा सौंपने का था। कार्यक्रम के मुय अतिçथ ााजपा सांसद रामशंकर कठेरिया और मेयर अंजुला सिंह माहौर ने दोनों ट्रेनों को हरी झण्डी दिााकर गन्तव्य स्थान को रवाना किया। डीआरएम देवेश मिश्रा ने बताया कि पहली ट्रेन जिसका नबर 12भ्47 है जो कि आगरा फोर्ट स्टेशन से सप्ताह में रवि, मंगल, शुक्रवार को रात 10.2भ् पर जयपुर अजमेर होती हुये अगले दिन सुबह अहमदाबाद पहुंची तथा सोमवार, बुधवार और शनिवार को अहमदाबाद से सांय 4.भ्भ् से चलकर अगले दिन सुबह 8.10 पर आगरा फोर्ट पहुंचेगी। यह ट्रेन आगरा ताजनगरी को से औद्योगिक नगरी अहमदाबाद को जोडने वाली पर्यटकों एवं व्यवसायिओं की अत्यधिक माल को पूरा करने के उद्देश्य से प्रारा की जा रही है जिससे आगरा पर्यटन एवं व्यापार में अत्याधिक बिक्री होगी। वहीं दूसरी ओर डीआरएम ने बताया कि दूसरी ट्रेन आगरा फोर्ट से अछनेरा मथुरा होते हुये कासगंज की ओर जाने वाली पसेन्जर रेलगाडी है जो कि प्रतिदिन चलेगी। गेज परिवर्तन के चलते कुछ साल के लिए आगरा कासगंज मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया था जो कि पुनज् शुरू हो गया है। यह ट्रेन आगरा फोर्ट स्टेशन से सायं चार बजे प्रस्थान करेगी और रात 8.3भ् मिनट पर कासगंज पहुंचायेगी तथा कासगंज से सुबह 7.30 बजे चलकर आगरा फोर्ट स्टेशन से दोपहर 12.40 मिनट पर पहुंचेगी।

डीआरएम देवेश मिश्रा ने बताया कि यात्रियों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्टेशन पर ट्रेन इण्डीकेशन बोर्ड कोच डिस्पले बोर्ड, वीडियो इन्क्वायरी सिस्टम, रिटायरिंग रूम डिस्पले बोर्ड Vaष्ant बथü डिस्पले बोर्ड एवं साईनेजेज बोर्ड लगाये गये हैं के साथ एलसीडी पर गाडियों की çस्थति कोनकोर्स, वेटिंग रूम एवं प्लेटफार्म पर दी जा रही है। आगरा कैंट स्टेशन पर बडी मात्रा में वाहनों के आवागमन को देाते हुए सरक्यूलेटिंग एरिया में पाकिZग हेतु पैदल परिपथ-ऑटो एवं टैक्सी स्टैण्ड एवं पांच मिनट ड्रॉपिंग सुविधा उपलब्ध करायी गई है एवं फिजीकली हैण्डीकैप्ट यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के टॉयलेट ाी तैयार किये गये हैं।

स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय, क्लॉक रूप को नवीन स्थान पर शिट किया गया है। यूटीएस कम पीआरएस की सुविधा वृन्दावन, अछनेरा व फतेहपुर सीकरी में उपलब्ध करायी गई है व रूपवास व मण्डावर महुवा रोड स्टेशनों पर शीघ्र ही आगरा छावनी स्टेशन पर वृद्ध, शारीरिक रूप से अशक्त बीमार यात्रियों की सुविधा हेतु निशुल्क बैटरी ऑपरेटेड वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर ााजपा सांसद रामशंकर कठेरिया, विधायक ाूट्टो, एडीआरएम शैल्ान्द्र सागर, एसआरडीसीएम आनन्द कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in