Categorized | आगरा

सौगातज् आगरा फोर्ट अहमदाबाद एक्सप्रेस और कासगंज प्रसेन्जर हुई रवाना

Posted on 10 February 2011 by admin

लबे इन्तजार के बाद आगरा वासियों की आगरा से अहमदाबाद के लिए ट्रेन की मांग बुधवार को रेलवे ने पूरी कर दी। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन ााजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने अहमदाबाद एक्सप्रेस के अलावा आगरा से कासगंज तक शुरू हुई पसेन्जर ट्रेन को हरी झण्डी दिााकर रवाना किया।

photo-12आगरा फोर्ट अहमदाबाद एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिााते ााजपा सांसद रामशंकर कठेरिया, मेयर अंजुला सिंह माहौर, विधायक जुçल्फकार अहमद ाुट्टो व साथ में ाडे हैं डीआरएम देवेश मिश्रा।

बुधवार को आगरा फोटे रेलवे स्टेशन पर चारों ओर सुरक्षाकर्मियों के अलावा रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैद नज़र आ रहे थे और प्लेटफार्म के अलावा रेल पटरियों ाी साफ दिााई दे रही थी। मौका था उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल को आगरा फोर्ट स्टेशन से यात्रियों की बहुत पुरानी मांग को पूरा करते हुए रेल विााग द्वारा दो नई रेल गाडियों का संचालन का जिमा सौंपने का था। कार्यक्रम के मुय अतिçथ ााजपा सांसद रामशंकर कठेरिया और मेयर अंजुला सिंह माहौर ने दोनों ट्रेनों को हरी झण्डी दिााकर गन्तव्य स्थान को रवाना किया। डीआरएम देवेश मिश्रा ने बताया कि पहली ट्रेन जिसका नबर 12भ्47 है जो कि आगरा फोर्ट स्टेशन से सप्ताह में रवि, मंगल, शुक्रवार को रात 10.2भ् पर जयपुर अजमेर होती हुये अगले दिन सुबह अहमदाबाद पहुंची तथा सोमवार, बुधवार और शनिवार को अहमदाबाद से सांय 4.भ्भ् से चलकर अगले दिन सुबह 8.10 पर आगरा फोर्ट पहुंचेगी। यह ट्रेन आगरा ताजनगरी को से औद्योगिक नगरी अहमदाबाद को जोडने वाली पर्यटकों एवं व्यवसायिओं की अत्यधिक माल को पूरा करने के उद्देश्य से प्रारा की जा रही है जिससे आगरा पर्यटन एवं व्यापार में अत्याधिक बिक्री होगी। वहीं दूसरी ओर डीआरएम ने बताया कि दूसरी ट्रेन आगरा फोर्ट से अछनेरा मथुरा होते हुये कासगंज की ओर जाने वाली पसेन्जर रेलगाडी है जो कि प्रतिदिन चलेगी। गेज परिवर्तन के चलते कुछ साल के लिए आगरा कासगंज मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया था जो कि पुनज् शुरू हो गया है। यह ट्रेन आगरा फोर्ट स्टेशन से सायं चार बजे प्रस्थान करेगी और रात 8.3भ् मिनट पर कासगंज पहुंचायेगी तथा कासगंज से सुबह 7.30 बजे चलकर आगरा फोर्ट स्टेशन से दोपहर 12.40 मिनट पर पहुंचेगी।

डीआरएम देवेश मिश्रा ने बताया कि यात्रियों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्टेशन पर ट्रेन इण्डीकेशन बोर्ड कोच डिस्पले बोर्ड, वीडियो इन्क्वायरी सिस्टम, रिटायरिंग रूम डिस्पले बोर्ड Vaष्ant बथü डिस्पले बोर्ड एवं साईनेजेज बोर्ड लगाये गये हैं के साथ एलसीडी पर गाडियों की çस्थति कोनकोर्स, वेटिंग रूम एवं प्लेटफार्म पर दी जा रही है। आगरा कैंट स्टेशन पर बडी मात्रा में वाहनों के आवागमन को देाते हुए सरक्यूलेटिंग एरिया में पाकिZग हेतु पैदल परिपथ-ऑटो एवं टैक्सी स्टैण्ड एवं पांच मिनट ड्रॉपिंग सुविधा उपलब्ध करायी गई है एवं फिजीकली हैण्डीकैप्ट यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के टॉयलेट ाी तैयार किये गये हैं।

स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय, क्लॉक रूप को नवीन स्थान पर शिट किया गया है। यूटीएस कम पीआरएस की सुविधा वृन्दावन, अछनेरा व फतेहपुर सीकरी में उपलब्ध करायी गई है व रूपवास व मण्डावर महुवा रोड स्टेशनों पर शीघ्र ही आगरा छावनी स्टेशन पर वृद्ध, शारीरिक रूप से अशक्त बीमार यात्रियों की सुविधा हेतु निशुल्क बैटरी ऑपरेटेड वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर ााजपा सांसद रामशंकर कठेरिया, विधायक ाूट्टो, एडीआरएम शैल्ान्द्र सागर, एसआरडीसीएम आनन्द कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in