Archive | February 10th, 2011

मनरेगा समिति के निष्क्रिय प्रभारी पद से हटाये गये

Posted on 10 February 2011 by admin

मनरेगा निगरानी समिति के चेयरमैन डा0 राकेश मिश्र मंगला ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मनरेगा निगरानी समिति के कुछ ब्लाक प्रभारी कार्यो के प्रति निष्क्रिय हैं। जिन्हें पदच्युत करने हेतु प्रदेश चेयरमैन संजय दीक्षित से अनुमति लेकर नये ब्लाक प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें रामपुर ब्लाक से राजेश कुमार पाण्डेय, मछलीशहर से महेन्द्र कुमार सिंह, सिकरारा से अरूण कुमार सिंह, सुइथाकला से राम आशीष यादव तथा महराजगंज से सन्तोष कुमार मिश्र की नियुक्ति की है।  साथ-साथ फरवरी माह के अन्त तक ब्लाक कमेटी, न्याय पंचायत प्रभारी और ग्राम पंचायत प्रभारी के साथ उनकी कमेटी बनाकर देने हेतु आदेशित किया है, जिससे समस्त जनकल्यणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार व मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य मन्त्री द्वारा औचक निरीक्षण की आशंका से जिला प्रशासन हलाकान

Posted on 10 February 2011 by admin

विकास भवन जिलाअस्पताल, नगर के डिवाइडरों की रंगाई पोताई जोरों पर

सूबे की मुखिया द्वारा प्रदेश का औचक निरीक्षण की  फरमान  जिला प्रशासन की नीद हराम कर  दी है। अम्बेडकर ग्रामों मेें निरीक्षण  के दौरान कोई कमी बहिन जी को न मिले इस कारण जिले के आला अधिकारियों का पूरा का पूरा अमला  विकास भवन से अम्बेडकर गॉव के लिए पलायन कर दिया है। विकास भवन में कोई अधिकारी मौजूद नहीं रह रहा हैं विकास भवन जहॉ लगभग अधिकतर विभागों के कार्यालय हैं, केवल पुताई का ही कार्य चल रहा है। विभागों  की कुर्सियां एवं फाइलें कार्यालय के बाहर या अन्य कमरों में बंधी दिखाई पड़ रही है। जिला चिकित्सालय  जहॉ पिछलों दिनों गन्दगी के अम्बार को देखकर  आयुक्त फैजाबाद  ने सीएमएस को क्लास ली थी,र्षोर्षो वहीं सूबे की मुखिया के संभावित दौरे को लेकर अस्पताल परिसर  में साफ-सफाई एवं रंग रोगन का कार्य जोरों पर चल रहा है।नगर में सड़को पर बने डिवाइडर तक को रंगा जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गैेंगरेप की िशकार महिला का मेडिकल न कराना राजनैतिक दबाव तो नहीं

Posted on 10 February 2011 by admin

कोतवाली देहात गांव लहिया जलपापुर में हुए 31 जनवरी को दबंगो द्वारा गैग रेप की िशकार महिला पति एैनुल हसन ने दुबारा अपनी पत्नी का मेडिकल कराना इन्कार कर दिया। एकाएक  इस सूचना ने एकाएक जिला अस्पताल में हडकम्प मच गया। जिले के वरिश्ठ नेताओ ने जिला अस्पताल पहुंचे कर अपना विरोध जताया। ज्ञात हो कि गैंगरेप की िशकार महिला को देखने राहुल गॉधी एवं केन्द्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष डा0 गिरिजा व्यास ने जिला अस्पताल आयी थी। जहॉ पर श्रीमती डा0 व्यास ने महिला का चिकित्सीय परीक्षण  स्पेशल मेडिकल बोर्ड द्वारा कराने की बात कही थी। परन्तु महिला के पति द्वारा महिला चिकित्साधिकारी को  दिए गये प्रार्थना पत्र ने जिले के कांग्रेसियों की नीन्द हराम कर दी।

जिला अस्पताल पहुचे कांग्रेस जिलाअध्यक्ष मकसूद आलम ने मेड़िकल परीक्षण न कराने पर विरोध जताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की बात कही। उक्त घटना से पूरे नगर में आम चर्चा रही कि पीड़ित महिला के पति द्वारा अपनी पत्नी का मेड़िकल परीक्षण न कराना कही न कहीं राजनीतिक दबाव जरूर है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मेजा कताई मिल - धरना-प्रदर्शन कर श्रमिकों की समस्याओं को दूर करने की मांग

Posted on 10 February 2011 by admin

जनपद इलाहाबाद की मेजा कताई मिल विगत लगभग 14-15 वषोZं से बन्द होने के कारण मिल में कार्यरत सैंकड़ों श्रमिकों के परिवारों के सामने भरण-पोषण की समस्या पैदा होने से श्रमिकों द्वारा श्रमिक नेता रघुनन्दन गुप्ता के नेतृत्व में वषोZं से धरना-प्रदर्शन कर श्रमिकों की समस्याओं को दूर करने की मांग की जा रही थी। किन्तु इतना लम्बा समय बीत जाने के बाद भी प्रदेश की सरकार द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के उपरान्त 08फरवरी से लखनऊ के ज्योतिबाफुले पार्क में धरना-प्रदर्शन कर रहे कताई मिल के श्रमिकों के आन्दोलन मेें आज पूर्वान्ह प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने पहुंचकर श्रमिकों को न्याय दिलाने एवं उनकी मांगों को माने जाने को लेकर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी, जिसके परिणाम स्वरूप आज सायं श्रमिक नेताओं को बुलाकर प्रदेश शासन के अधिकारियों द्वारा मेजा कताई मिल के श्रमिकों की मांगों को मान लिया गया।

meja-kataimill-ke-shramiko-ka-dharna-at-jyotiba-phule-parkप्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि मेजा कताई मिल के श्रमिकों के आन्दोलन में आज पूर्वान्ह प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के पहुंचने के पहले तक प्रदेश सरकार के कान में जूं नहीं रेंगी थी। डॉ0 जोशी द्वारा संघर्ष छेड़ने की चेतावनी दिये जाने की घोषणा के उपरान्त आनन-फानन में प्रदेश शासन को इन गरीब श्रमिकों की याद आयी और उन्होने श्रमिक नेताओं को बुलाकर उनकी मांगे मान ली।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि श्रमिकों की मुख्य मांगे यह थीं कि जो श्रमिक कताई मिल में कार्यरत थे उन्हें वी.आर.एस. का भुगतान एवं अन्य बकायों का भुगतान कर दिया जाय, जिसे आज शासन के अधिकारियों द्वारा मान लिया तथा एक माह के अन्दर उक्त समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया। जिसके उपरान्त मेजा कताई मिल के श्रमिकों का आन्दोलन समाप्त हो गया।

श्रमिकों की लम्बे समय से डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के निर्देश पर इलाहाबाद के मेजा के स्थानीय नेता एवं युवा कंाग्रेस के महासचिव बाबा तिवारी, डॉ0 भगवत पाण्डेय अनवरत संघर्षरत रहे। कल से लखनऊ में आयोजित धरना-प्रदर्शन उपरोक्त नेताओं के नेतृत्व में आयोजित किया था। मेजा के कताई मिल श्रमिकों को मिले न्याय में एक ओर जहां प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी द्वारा आन्दोलन में पूर्ण सहयोग रहा वहीं युवा नेता बाबा तिवारी के संघर्ष का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा

Posted on 10 February 2011 by admin

लखनऊ शहर कंाग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय निकायों के चुनाव प्रक्रिया में किये जा रहे बदलाव से संबधित विधेयक जिसमें नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों के चुनाव गैर दलीय आधार पर कराना एवं महापौर का चुनाव सीधे जनता से न करवाकर पार्षदों द्वारा कराने के प्रावधान के विरोध में आगामी 11फरवरी को पदयात्रा के माध्यम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

पदयात्रा की तैयारी के सिलसिले में आज प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लखनऊ के प्रमुख कांग्रेसजनों एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, वार्ड अध्यक्षों, पार्षदों की बैठक शहर अध्यक्ष श्री श्यामकिशोर शुक्ल की अध्यक्षता में आहूत की गई थी। आज सम्पन्न हुई तैयारी बैठक में निर्णय लिया गया कि पदयात्रा में हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों द्वारा पदयात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार की स्थानीय निकायों पर जबरिया कब्जा किये जाने के प्रयास का विरोध किया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि हजारों की संख्या में कांग्रेसजन बाल संग्रहालय, चारबाग पर एकत्रित होंगे एवं जुलूस की शक्ल में पदयात्रा करते हुए लाटूश रोड, कैसरबाग होते हुए शहीद स्मारक पहुंचेंगे।

बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि स्व0 राजीव गांधी सत्ता के विकेन्द्रीकरण के प्रबल पक्षधर थे जबकि उ0प्र0 की बसपा सरकार जिस तरह से जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में सरकारी धन, बल के बल पर जबरिया तमाम जिला पंचायतों पर कब्जा किया, उसी तरह शहरों में जनाधार विहीन बहुजन समाज पार्टी खरीद-फरोख्त के माध्यम से नगर निगमों अपने लोगों को बैठाकर कब्जा करना चाहती हैं। बसपा सरकार का यह कदम अलोकतान्त्रिक और अनैतिक है, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा तथा मायावती सरकार को उखाड़ फेंकने हेतु आन्दोलन को तेजकर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से प्रत्येक विधानसभावार मायावती सरकार के भ्रष्टाचार को जन-जन तक उजागर किया जायेगा।

शहर कंाग्रेस के प्रवक्ता रामगोपाल सिंह ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के अलावा पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष एवं विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री गिरीश मिश्रा, पार्षद रामस्वरूप वर्मा, नागेन्द्र सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह गप्पू, डोरी लाल यादव, डा0 दयाशंकर दीक्षित, ममता चौधरी, कृष्णकुमार मुन्ना, पूर्व पार्षद राजाराम राठौर, के.के.शुक्ला, रामगोपाल दादा, राजेन्द्र पाण्डेय, आर.बी. सिंह, रामगोपाल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, रामपाल शर्मा, नवीन विक्रम सिंह, शिव पाण्डेय, अनिल सक्सेना, माता प्रसाद नेता,रूद्रप्रताप सिंह, सलीम सिद्दीकी, सुनीता रावत, नवीन तिवारी, महेश चन्द्र बाल्मीकि, वीरेन्द्र यादव, वार्डअध्यक्ष रामदुलारे चौधरी, मुन्ना भारती, स्वयंबर सिंह, श्रीमती महजबी, रामसिंह यादव, आर.बी.हिल्दया, शिव नारायण पाल, बद्री यादव, दिनेश त्रिपाठी, रंजीत गुप्ता, दुगाZ शंकर दुबे, श्रीमती मीतू सिंह, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, सूर्यभान यादव, जे.पी. पाण्डेय, वाहिद अली, नन्दकिशोर अग्रवाल, श्रीमती नीरज शर्मा, अशोक शुक्ला, मो. शकील, मो. कसीम बबलू, मो0 जावेद, नीलू रावत, श्रीमती मानू सिंह सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महामहिम राज्यपाल ने जनगणना में नाम अंकित कराया

Posted on 10 February 2011 by admin

pks_7363census-2011-001

Comments (0)

इंजीनियरिंग ´´राज्य प्रवेश परीक्षा-2011´´ आगामी 16 व 17 अप्रैल को

Posted on 10 February 2011 by admin

संस्थाओं/संगठनों से उक्त दिवसों में परीक्षाएं न लेने का अनुरोध

महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय, नोएडा द्वारा आयोजित ´´राज्य प्रवेश परीक्षा-2011´´ की इंजीनियरिंग तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा दिनांक 16 व 17 अप्रैल, 2011 (शनिवार व रविवार) को आयोजित की जायेंगी।

यह जानकारी महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय, नोएडा के कुलसचिव   श्री पुष्यपति सक्सेना ने दी। उन्होंने कहा कि इस अवधि में प्रवेश परीक्षा/परीक्षा आयोजित कर रही संस्थाओं/संगठनों से अनुरोध है कि वे अपनी परीक्षाएं उक्त तिथियों को छोड़कर किन्हीं अन्य तिथियों में निर्धारित करवाने का कष्ट  करें, जिससे सम्बन्धित पाठ्यक्रमों के समस्त अहZ अभ्यर्थी सभी परीक्षाओं में भाग ले सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय लोकदल द्वारा सम्पूर्ण उ0प्र0 में जिला मुख्यालयों पर धरना व प्रदशर्न

Posted on 10 February 2011 by admin

देश में व्याप्त महगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आज सम्पूर्ण उ0प्र0 में जिला मुख्यालयों पर धरना व प्रदशर्न करते हुए प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देकर महगाई और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग की गई।

देश की 9 प्रमुख राजनैतिक पार्टी के साझा आवाहन कर रालोद के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने पूरे उ0प्र0 में महगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ रालोद कार्यकर्ताओ को विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश दिए गये थे उसी क्रम में रालोद द्वारा 5 फरवरी को पश्चिमी उ0प्र0 के सभी जनपदों में और आज 9 फरवरी को पूर्वी व मध्य उ0प्र0 तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी जनपदों मे धरना प्रदर्शन आयोजित किए गये।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्योतिबाफुले पार्क में रालोद द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह व महासचिव अनिल दूबे की उपस्थिति में सी0पी0आई0, सी0पी0एम0, जनता दल सेकुलर, फारवर्ड ब्लाक, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओ ने धरना दिया और प्रदर्शन किया इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए रालोद प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह ने महगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केन्द्र और प्रदेश दोनो को घसीटते हुए कहा कि दोनो ही सरकारों महगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बेनकाब हुई हैं इनका आम आदमी की जिन्दगी से कोई लेना-देना नही है दोनो ही सरकारें भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं और निरन्तर महगाई घटाने के बजाय बढ़ने के उपाय ढूढ़ रही है। इनके चलते आम आदमी का जीना दुस्वार हो गया है।

रालोद महासचिव अनिल दुबे ने महगाई के लिए सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि असलियत को जानते हुए भी सरकार अपनी नीतियों मे कोई बदलाव नही कर रही है महगाई और भ्रष्टाचार से आम आदमी में दिन-प्रतिदिन असन्तोष और आक्रोश निरन्तर बढ़ रहा है यदि समय रहते इस पर लगाम न लगाई गई तो स्थिति भयावह होगी। धरने को युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद ने सम्बोधित करते हुए सरकार से बेरोजागरी के उपाय ढूढने की मांग की।

रालोद की जिला इकाई के अध्यक्ष अम्बुज सिंह पटेल व महानगर इकाई के अध्यक्ष मारिफ अली खां के संयोजकत्व में हुए इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं का पुलिस प्रशासन से संघर्ष के बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट ने आकर राज्यपाल को सम्बन्धित ज्ञापन प्राप्त किया सड़क पर पुलिस प्रशासन से संघर्ष के बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट को दिया था। शेष सूत्रीय ज्ञापन में खाद्यान्न और जरूरी वस्तुओं मे वायदा कारोबार पर रोक लगाने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सर्वसुलभ बनाने, एफ0सी0आई0 के गोदामो मे रखे अतिरिक्त अनाज को जनता में बी0पी0एल0 की दर से वितरित करने, अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं को इन दुकाने पर उपलब्ध कराने, जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के साथ कड़ी कार्यवाही करने, किसानो की खाद पानी बिजली उचित दर पर देने उपज का लाभकारी मूल दिलाने, पेट्रोलियम पदार्थो को नियन्त्रण मुक्त करने के आदेश को तत्काल वापस लेने और इनके मूल्यों मे हुई भारी वृद्धि को वापस लेने, खुदरा व्यापार में बिदेशी पूंजी को आने से रोकने की मांग की। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में पूर्व मन्त्री सिच्चदानन्द गुप्ता, डा0 सुरेश यादव,  सरदार स्वर्ण सिंह, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, वसीम हैदर, किरन सिंह, भोपाल चौधरी, सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, रमावती त्रिपाठी, संजयलाल बाल्मीकि, सुषमा यादव, लक्ष्मी गौतम, मनोज कुमार सिंह चौहान, पी0सी0 पाण्डेय, सतीश सिद्दीकी, सहजाद सिद्दीकी, शशांक सिंह, इन्द्रजीत सिंह, सूरज सिंह, पंकज सिंह, रामबाबू, विनय वर्मा, अशोक प्रसाद, हरपाल यादव, के0एम0 श्रीवास्तव, मो0 आशिफ, विनोद सोनकर वृन्दा पाण्डेय, विनोद यादव, अहसान खॉ, हैदर रजा, मो0 उस्मान, रवी कश्यप, साधना चौधरी आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ.प्र. में किशोरी ‘ाक्ति योजना भंवर में

Posted on 10 February 2011 by admin

प्रदेश में बाल विकास एवं पुश्टाहार विभाग द्वारा संचालित किशोरी ‘ाक्ति योजना पर ग्रहण लग चुका है। इस योजना के तहत जहां सामाजिक रुप से नि:शक्त किशोरियों के सामाजिक एवं आर्थिक स्तर को सुदृढ़ करने के लिए व्यवहारिक व व्यवसायिक प्रयवसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जात है, पर विभागीय अधिकारियों की लाल फीताशाही के चलते प्रदेश सरकार की उक्त योजना भंवर में फंस गई है। जिस कारण वित्तीय वशZ 2010-2011 में किसी भी किसोरी को प्रशिक्षण नहीं प्राप्त हो सकेगा। क्योंकि जहां पर विगत 12 जनवरी 2011 को निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुश्टाहार द्वारा विज्ञापन जारी कर संस्थाओं के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई थी। उसे अकस्मात्  प्रमुख सचिव महिला कल्याण द्वारा 7 फरवरी 2011 को एक आदेश पारित करते हुए तत्कालिक रुप से रोकते हुए उक्त कार्यक्रम को महिला कल्याण निगम द्वारा संचालित  करने का आदेश जारी किया गया।

गौरतलब है कि किशोरी ‘ाक्ति योजना में 60 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है, परतु इस आदेशोपरान्त चयन प्रक्रियाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित करने के लिए सार्वजनिक अवकाशों को छोड़कर मात्र 40 दिन ही ‘ोश बचते हैं। ऐसे में वर्तमान वित्तीय वशZ में इस योजना को संचालित किया जा सकेगा इसमें संशय है। इस पर प्रकरण पर जानकारों का कहना है कि ‘ाायद विभागीय अधिकारियों की मंशा ही इसे संचालित करने की नहीं है। ऐसे में दोशी कौन

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गेहूं खरीद वशZ 2011-12 की व्यवस्था हेतु समय-सारिणी निर्धारित

Posted on 10 February 2011 by admin

15 मार्च तक सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनििश्चत करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रबी क्रय योजना के अन्तर्गत गेहूं खरीद वशZ 2011-12 की व्यवस्था हेतु अपेक्षित कार्यों को समय से सम्पादित करने के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है। सभी जिलाधिकारियों एवं सम्भागीय खाद्य नियन्त्रकों से कहा गया है कि समुचित व्यवस्थायें समय से सुनििश्चत कर ली जायें, ताकि गेहूं खरीद का कार्य समय से प्रारम्भ हो सके।

यह जानकारी विशेश सचिव खाद्य एवं रसद श्री चन्द्र प्रकाश ने दी है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार क्रय केन्द्रों का चयन आगामी 25 फरवरी तक तथा गेहूं उत्पादन का सर्वेक्षण कार्य 28 फरवरी तक पूरा हो जाना चाहिए। गांवों का केन्द्रों से सम्बद्धीकरण तथा क्रय केन्द्रों के स्थानों का निर्धारण, उनकी आवश्यकताओं का जनपदवार आंकलन एवं डिपो पर स्टाफ की नियुक्ति का कार्य आगामी 10 मार्च तक पूरा किया जाना है। परिवहन दरों का निर्धारण, मूवमेंट प्लान (क्रय केन्द्रों से गोदाम तक) तथा हैण्डलिंग व परिवहन ठेकेदारों की नियुक्ति का कार्य 12 मार्च तक पूरा किया जायेगा तथा क्रय केन्द्रों पर भुगतान, बोरे, स्टाक, ट्रांसपोर्टर्स/पल्लेदार एवं अन्य सुविधाओं के सम्बंध में सभी व्यवस्थायें तथा क्रय केन्द्रों का कार्यान्वयन 15 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा।

विशेश सचिव ने बताया कि समस्त जिलाधिकारियों एवं सम्भागीय खाद्य नियन्त्रकों से अपेक्षा की गई है कि वे रबी विपणन वशZ 2011-12 में गेहूं क्रय हेतु एजेिन्सयों के स्थानीय अधिकारियों के साथ तत्काल एक बैठक आयोजित करें और यदि किसी बिन्दु पर ‘ाासन का ध्यान आकिशZत करना हो तो तत्काल सूचित करें। उनसे यह भी अपेक्षा की गई है कि वे आवश्यकतानुसार समय-समय पर ऐसी बैठकें आयोजित करते रहें।

श्री चन्द्र प्रकाश ने बताया है कि सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आगामी 15 मार्च तक निरीक्षण करके सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनििश्चत कर लें, ताकि समय से क्रय केन्द्र क्रियाशील हो सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in