देश में व्याप्त महगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आज सम्पूर्ण उ0प्र0 में जिला मुख्यालयों पर धरना व प्रदशर्न करते हुए प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देकर महगाई और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मांग की गई।
देश की 9 प्रमुख राजनैतिक पार्टी के साझा आवाहन कर रालोद के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने पूरे उ0प्र0 में महगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ रालोद कार्यकर्ताओ को विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश दिए गये थे उसी क्रम में रालोद द्वारा 5 फरवरी को पश्चिमी उ0प्र0 के सभी जनपदों में और आज 9 फरवरी को पूर्वी व मध्य उ0प्र0 तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी जनपदों मे धरना प्रदर्शन आयोजित किए गये।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्योतिबाफुले पार्क में रालोद द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह व महासचिव अनिल दूबे की उपस्थिति में सी0पी0आई0, सी0पी0एम0, जनता दल सेकुलर, फारवर्ड ब्लाक, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओ ने धरना दिया और प्रदर्शन किया इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए रालोद प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह ने महगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केन्द्र और प्रदेश दोनो को घसीटते हुए कहा कि दोनो ही सरकारों महगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बेनकाब हुई हैं इनका आम आदमी की जिन्दगी से कोई लेना-देना नही है दोनो ही सरकारें भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं और निरन्तर महगाई घटाने के बजाय बढ़ने के उपाय ढूढ़ रही है। इनके चलते आम आदमी का जीना दुस्वार हो गया है।
रालोद महासचिव अनिल दुबे ने महगाई के लिए सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि असलियत को जानते हुए भी सरकार अपनी नीतियों मे कोई बदलाव नही कर रही है महगाई और भ्रष्टाचार से आम आदमी में दिन-प्रतिदिन असन्तोष और आक्रोश निरन्तर बढ़ रहा है यदि समय रहते इस पर लगाम न लगाई गई तो स्थिति भयावह होगी। धरने को युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद ने सम्बोधित करते हुए सरकार से बेरोजागरी के उपाय ढूढने की मांग की।
रालोद की जिला इकाई के अध्यक्ष अम्बुज सिंह पटेल व महानगर इकाई के अध्यक्ष मारिफ अली खां के संयोजकत्व में हुए इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं का पुलिस प्रशासन से संघर्ष के बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट ने आकर राज्यपाल को सम्बन्धित ज्ञापन प्राप्त किया सड़क पर पुलिस प्रशासन से संघर्ष के बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट को दिया था। शेष सूत्रीय ज्ञापन में खाद्यान्न और जरूरी वस्तुओं मे वायदा कारोबार पर रोक लगाने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सर्वसुलभ बनाने, एफ0सी0आई0 के गोदामो मे रखे अतिरिक्त अनाज को जनता में बी0पी0एल0 की दर से वितरित करने, अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं को इन दुकाने पर उपलब्ध कराने, जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के साथ कड़ी कार्यवाही करने, किसानो की खाद पानी बिजली उचित दर पर देने उपज का लाभकारी मूल दिलाने, पेट्रोलियम पदार्थो को नियन्त्रण मुक्त करने के आदेश को तत्काल वापस लेने और इनके मूल्यों मे हुई भारी वृद्धि को वापस लेने, खुदरा व्यापार में बिदेशी पूंजी को आने से रोकने की मांग की। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में पूर्व मन्त्री सिच्चदानन्द गुप्ता, डा0 सुरेश यादव, सरदार स्वर्ण सिंह, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, वसीम हैदर, किरन सिंह, भोपाल चौधरी, सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, रमावती त्रिपाठी, संजयलाल बाल्मीकि, सुषमा यादव, लक्ष्मी गौतम, मनोज कुमार सिंह चौहान, पी0सी0 पाण्डेय, सतीश सिद्दीकी, सहजाद सिद्दीकी, शशांक सिंह, इन्द्रजीत सिंह, सूरज सिंह, पंकज सिंह, रामबाबू, विनय वर्मा, अशोक प्रसाद, हरपाल यादव, के0एम0 श्रीवास्तव, मो0 आशिफ, विनोद सोनकर वृन्दा पाण्डेय, विनोद यादव, अहसान खॉ, हैदर रजा, मो0 उस्मान, रवी कश्यप, साधना चौधरी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com