Archive | February 2nd, 2011

चालू वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य तत्काल पूर्ण किये जायें -सिंचाई यान्त्रिक राज्य मन्त्री

Posted on 02 February 2011 by admin

उत्तर प्रदेश में सिंचाई (यान्त्रिक) विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 680 नलकूपों के निर्माण कार्य के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 95 प्रतिशत नलकूपों के छिद्रण का कार्य पूर्ण हो गया है। शेष कार्य वर्ष के अन्त तक पूर्ण कराने हेतु सिंचाई यान्त्रिक राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री जयवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

चालू वित्तीय वर्ष में 318 असफल नलकूपों की पुनस्र्थापना का कार्य भी 89 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है। राजकीय नलकूपों का सुधार/पुनरोद्धार के अन्तर्गत अब तक 4768 नलकूपों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार ´´राष्ट्रीय कृषि विकास योजना´´ के अन्तर्गत 1130 राजकीय नलकूपों की जल वितरण प्रणाली के जीणोZद्धार/आधुनिकीकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 1112 राजकीय नलकूपों पर कार्य पूर्ण करा दिये गये हैं।

श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि चालू वित्तीय वर्ष के लिये प्रस्तावित सभी सिंचाई (यान्त्रिक) योजनायें तत्काल पूर्ण की जायें, जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई तथा बुवाई में किसी प्रकार की बाधा न पहुंचे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाल श्रम उन्मूलन हेतु किये गये निरीक्षण में 865 बाल श्रमिक चििन्हत

Posted on 02 February 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ से दिसम्बर माह तक प्रदेश स्थित खतरनाक व गैर-खतरनाक एवं वर्जित व्यवसाय/प्रक्रिया में नियोजित बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु 614 कारखानों/वर्जित व्यवसाय/प्रक्रिया स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षणों के दौरान कुल 865 बाल श्रमिकों को चििन्हत किया गया। इन चििन्हत बाल श्रमिकों में से 350 खतरनाक और वर्जित व्यवसाय/प्रक्रिया तथा 515 गैर-खतरनाक कारखानों में कार्य करते पाये गये।

श्रम आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ और सहारनपुर में 27-27, मुरादाबाद में 31, बरेली में 46, मिर्जापुर में 12, इलाहाबाद में 86, झांसी में 18, आगरा में 189, अलीगढ़ में 39, गोरखपुर में 80, फैजाबाद में 106, आजमगढ़ में 23, गाजियाबाद में 17, वाराणसी में 09, लखनऊ में 95 और कानुपर में 60 बाल श्रमिक चििन्हत किये गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

खादी उत्सव-2011 ग्रामोद्योग उत्पादों की रिकार्ड खरीद

Posted on 02 February 2011 by admin

खादी उत्सव 2011 में खादी बोर्ड से वित्त पोषित योजनाओं के अन्तर्गत गॉंव के बेरोजगार युवक/युवितयों द्वारा स्थापित उद्योगों के ग्रामोद्योग-उत्पाद शुगर फ्री कैण्डी, हेल्थ प्रोडक्ट रेंज, चमडे़ के उत्पाद प्रशोधित फल उत्पाद, आयुर्वेदिक औषधियॉं, शहद की खूब बिक्री हो रही है।

सांस्कृतिक संध्या में ग्राम्य विकास संस्थान के कलाकारों द्वारा आज गढ़वाली, कुमांऊनी नृत्य व गायन प्रस्तुत किया जायेगा। इस अवसर पर श्री कमलाकान्त अपनी सुमधुर आवाज में गीत, गजल तथा भजन सुनायेंगे।

24 जनवरी से चलने वाले इस खादी उत्सव में लोगों की भीड़ निरन्तर बढ़ती जा रही है। प्रदर्शनी में बिक्री भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। सभी लोग अपनी-अपनी पसन्द के वस्त्र, ग्रामोद्योग वस्तुएं तथा प्रशोघित उत्पाद खरीद रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सैन्य विद्यालय में सत्र 2012 की प्रवेश परीक्षा हेतु 31 मार्च 2011 तक आवेदन भेजें

Posted on 02 February 2011 by admin

प्रवेश परीक्षा आगामी 01 व 02 जून को होगी
प्रवेश हेतु केवल छात्र ही पात्र होगें -गणेश कुमार

रक्षा मन्त्रालय के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय देहरादून में सत्र-2012 की आर0आई0एम0सी0 प्रवेश योग्यता परीक्षा के आवेदन पत्र मंगाने हेतु रूपया 25/- का डाक टिकट लगा लिफाफा संलग्न कर आवेदन पत्र 31 मार्च-2011 तक पंजीकृत डाक द्वारा उपशिक्षा निदेशक (मा) षष्ट मण्डल ´´शिक्षा भवन´´ 58 जगत नारायण रोड, लखनऊ को प्रस्तुत किया जायेगा।

यह जानकारी श्री गणेश कुमार उपशिक्षा निदेशक षष्ट मण्डल लखनऊ ने आज यहॉ दी है। उन्होंने बताया है कि सत्र जनवरी 2012 की लिखित प्रवेश परीक्षा आगामी 01 व 02 जून को राजकीय जुबिली इण्टर कालेज निकट सिटी रेलवे स्टेशन लखनऊ में होगी। प्रवेश परीक्षा में केवल छात्र ही पात्र होगें।

उपशिक्षा निदेशक ने बताया है कि इस प्रवेश परीक्षा में प्रवेश हेतु उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2012 को साढ़े ग्यारह वर्ष से कम एवं तेरह वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये अर्थात् उम्मीदवार की जन्मतिथि दिनांक 02 जनवरी 1999 से पहले और दिनांक 01 जुलाई 2000 के बाद नहीं होनी चाहिये। प्रवेश की निर्धारित तिथि को उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिये या सातवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुका हो।

प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये आवेदन पत्र की दो प्रतियॉ तथा विवरण पत्रिका पुराने प्रश्न पत्रों के सेट दो सौ पचास रूपये का बैंक ड्राफ्ट कमान्डेन्ट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय, देहरादून स्टेट बैंक आफ इण्डिया, तेल भवन, बैंक कोड 01576 के पक्ष में बनवाकर कमान्डेन्ट राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय, देहरादून को भेजकर प्राप्त किये जा सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मऊनाथ भंजन कताई मिल के कर्मचारियों के वी0आर0एस0 के लिए 9.74 करोड़ की धनरािश स्वीकृत

Posted on 02 February 2011 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितों को दृिश्टगत रखते हुए उत्तर प्रदेश स्टेट िस्पनिंग कम्पनी लिमिटेड की मऊनाथ भंजन स्थित कताई मिल के कर्मचारियों/अधिकारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दिये जाने के लिए 9 करोड़ 74 लाख रूपये की धनरािश स्वीकृत की है।

प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री बी0एन0गर्ग ने  आज यहॉ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मऊनाथ भंजन स्थित कताई मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्व निर्धारित कटआफ डेर 30 अक्टूबर, 2005 मानकर ही वी0आर0एस0 के अन्तर्गत देय धनरािश का भुगतान किया जायेगा। वी0आर0एस0 के क्रियान्वयन के फलस्वरूप जो पद रिक्त होंगे, उन पर भविश्य में कभी भी भर्ती या नियुक्ति नहीं की जायेगी तथा ऐसे पदों को विधिक बन्दी की तिथि से समाप्त माना जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in