उत्तर प्रदेश में सिंचाई (यान्त्रिक) विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 680 नलकूपों के निर्माण कार्य के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 95 प्रतिशत नलकूपों के छिद्रण का कार्य पूर्ण हो गया है। शेष कार्य वर्ष के अन्त तक पूर्ण कराने हेतु सिंचाई यान्त्रिक राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री जयवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
चालू वित्तीय वर्ष में 318 असफल नलकूपों की पुनस्र्थापना का कार्य भी 89 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है। राजकीय नलकूपों का सुधार/पुनरोद्धार के अन्तर्गत अब तक 4768 नलकूपों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार ´´राष्ट्रीय कृषि विकास योजना´´ के अन्तर्गत 1130 राजकीय नलकूपों की जल वितरण प्रणाली के जीणोZद्धार/आधुनिकीकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 1112 राजकीय नलकूपों पर कार्य पूर्ण करा दिये गये हैं।
श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि चालू वित्तीय वर्ष के लिये प्रस्तावित सभी सिंचाई (यान्त्रिक) योजनायें तत्काल पूर्ण की जायें, जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई तथा बुवाई में किसी प्रकार की बाधा न पहुंचे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com