उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ से दिसम्बर माह तक प्रदेश स्थित खतरनाक व गैर-खतरनाक एवं वर्जित व्यवसाय/प्रक्रिया में नियोजित बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु 614 कारखानों/वर्जित व्यवसाय/प्रक्रिया स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षणों के दौरान कुल 865 बाल श्रमिकों को चििन्हत किया गया। इन चििन्हत बाल श्रमिकों में से 350 खतरनाक और वर्जित व्यवसाय/प्रक्रिया तथा 515 गैर-खतरनाक कारखानों में कार्य करते पाये गये।
श्रम आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ और सहारनपुर में 27-27, मुरादाबाद में 31, बरेली में 46, मिर्जापुर में 12, इलाहाबाद में 86, झांसी में 18, आगरा में 189, अलीगढ़ में 39, गोरखपुर में 80, फैजाबाद में 106, आजमगढ़ में 23, गाजियाबाद में 17, वाराणसी में 09, लखनऊ में 95 और कानुपर में 60 बाल श्रमिक चििन्हत किये गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com