खादी उत्सव 2011 में खादी बोर्ड से वित्त पोषित योजनाओं के अन्तर्गत गॉंव के बेरोजगार युवक/युवितयों द्वारा स्थापित उद्योगों के ग्रामोद्योग-उत्पाद शुगर फ्री कैण्डी, हेल्थ प्रोडक्ट रेंज, चमडे़ के उत्पाद प्रशोधित फल उत्पाद, आयुर्वेदिक औषधियॉं, शहद की खूब बिक्री हो रही है।
सांस्कृतिक संध्या में ग्राम्य विकास संस्थान के कलाकारों द्वारा आज गढ़वाली, कुमांऊनी नृत्य व गायन प्रस्तुत किया जायेगा। इस अवसर पर श्री कमलाकान्त अपनी सुमधुर आवाज में गीत, गजल तथा भजन सुनायेंगे।
24 जनवरी से चलने वाले इस खादी उत्सव में लोगों की भीड़ निरन्तर बढ़ती जा रही है। प्रदर्शनी में बिक्री भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। सभी लोग अपनी-अपनी पसन्द के वस्त्र, ग्रामोद्योग वस्तुएं तथा प्रशोघित उत्पाद खरीद रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com