प्रवेश परीक्षा आगामी 01 व 02 जून को होगी
प्रवेश हेतु केवल छात्र ही पात्र होगें -गणेश कुमार
रक्षा मन्त्रालय के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय देहरादून में सत्र-2012 की आर0आई0एम0सी0 प्रवेश योग्यता परीक्षा के आवेदन पत्र मंगाने हेतु रूपया 25/- का डाक टिकट लगा लिफाफा संलग्न कर आवेदन पत्र 31 मार्च-2011 तक पंजीकृत डाक द्वारा उपशिक्षा निदेशक (मा) षष्ट मण्डल ´´शिक्षा भवन´´ 58 जगत नारायण रोड, लखनऊ को प्रस्तुत किया जायेगा।
यह जानकारी श्री गणेश कुमार उपशिक्षा निदेशक षष्ट मण्डल लखनऊ ने आज यहॉ दी है। उन्होंने बताया है कि सत्र जनवरी 2012 की लिखित प्रवेश परीक्षा आगामी 01 व 02 जून को राजकीय जुबिली इण्टर कालेज निकट सिटी रेलवे स्टेशन लखनऊ में होगी। प्रवेश परीक्षा में केवल छात्र ही पात्र होगें।
उपशिक्षा निदेशक ने बताया है कि इस प्रवेश परीक्षा में प्रवेश हेतु उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2012 को साढ़े ग्यारह वर्ष से कम एवं तेरह वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये अर्थात् उम्मीदवार की जन्मतिथि दिनांक 02 जनवरी 1999 से पहले और दिनांक 01 जुलाई 2000 के बाद नहीं होनी चाहिये। प्रवेश की निर्धारित तिथि को उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिये या सातवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुका हो।
प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये आवेदन पत्र की दो प्रतियॉ तथा विवरण पत्रिका पुराने प्रश्न पत्रों के सेट दो सौ पचास रूपये का बैंक ड्राफ्ट कमान्डेन्ट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय, देहरादून स्टेट बैंक आफ इण्डिया, तेल भवन, बैंक कोड 01576 के पक्ष में बनवाकर कमान्डेन्ट राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय, देहरादून को भेजकर प्राप्त किये जा सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com