उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित शीलू बलात्कार काण्ड के मुख्य आरोपी बसपा विधायक पुरूषोत्तम नरेश द्विवेदी के आत्मसर्मपण को नाकाफी बताते हुये भारतीय जनता पार्टी ने बॉन्दा के पुलिस की भूमिका को सन्दिग्ध बताया और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि शीलू निषाद बलात्कार काण्ड में सरकार अपने विधायक को बचाना चाहती थी लेकिन भाजपा के आका्रमक रूख और जन दबाव के कारण उसका आत्मसमर्पण कराना पड़ा। ये आत्मसमर्पण नाकाफी है। इस काण्ड में पुलिस की भूमिका सन्दिग्ध रही है इसलिए पुलिस कप्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
श्री पाठक ने कहा कि सरकार ने अपने कृत्यों से जनता का विश्वास खो दिया है। जनाधार खिसकने से बौखलाये बसपा के विधायक व पदाधिकारी अब अधिकारियों का उत्पीड़न कर उगाही पर उतर आये हैं।
प्रदेश प्रवक्ता ने कानपुर की दिव्या काण्ड प्रकरण में राज्य सरकार द्वारा आज की गई कारवाई को नििष्क्रयता छिपाने के लिये उठाया गया कदम बताया। उन्होनें कहा कि दिव्या काण्ड में सरकार ने जन दबाव में आकर कार्रवाई की है। श्री पाठक ने कहा कि न्याय प्रभावशाली तभी होता है जब यह त्वरित हो। दिव्या काण्ड में पुलिस व सरकार की भूमिका ने न्याय प्रणाली की उपेक्षा की है।
श्री पाठक ने कहा कि बसपा सरकार की हनक खत्म हो गई है। औरेया के चर्चित इंजीनियर मनोज गुप्ता हत्याकाण्ड को लोग भूल भी नहीं पाये थें कि कल उसी औरेया जिले में एक बार फिर बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य के आतंक ने कहर बरपाया। श्री पाठक ने बताया कि बुधवार को बसपा नेता ने अपनी इच्छानुरूप कार्य न करने वाले सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी को बेरहमी से पीट-पीट कर मरणासन कर दिया। कर्मचारी अस्पताल में जीवन मृत्यु से जूझ रहा है। इसीतरह मेरठ में मवाना के बसपा के विधायक योगेश वर्मा के भाई ने सत्ता के मदहोशी में मेरठ विकास प्राधिकरण के इंजीनियर एस0पी0सिंह केे साथ बदसलूकी की और उसे जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बसपा नेताओं के कहर से आम जनता व सरकारी कर्मचारी भयभीत हो उठे हैं दूसरी तरफ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी बसपा नेताओं को ही संरक्षण दे रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com