Posted on 07 January 2011 by admin
सदर विधायक अनूप सण्डा व समरीन का प्रकरण दिनो दिन गर्माता जा रहा है। समाज सेवी संगठनों ने समरीन के कृत्य पर अंकुश लगाने की मांग ज्ञापन देकर की है। फर्जी मुकदमे लगवाने के विरोध में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिध मण्डल व इसी क्रम मेें सभासदों सहित जनपद के सम्मानित नागरिकेां द्वारा भी पुलिस अधीक्षक ज्ञापन सौंपा गया।
पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में बार एशोसिऐसन के अध्यक्ष राम फेर यादव के नेतृत्व में गिरजा शकंर दूबे, करूण शंकर द्विबेदी, सूर्य भान तिवारी, नकी जाफर, सलाउद्दीन अहमद, अशोक वर्मा, अनिल पाण्डेय, राजेश सिंह, सतीश पाठक, राम दयाल शुक्ला, देवतादीन निशाद, हरि शकंर निशाद सहित दर्जनों अधिवक्ताओं व समाज सेबी मलान खा, राम रतन यादव, जाहिल सुल्तानपुरी, राधे रमण बैद्य, कृश्णा खालिद, नैयर रजा जैदी, िशवकुमार अग्रहरि, इनामुल रहमान, अबरार अहमद, ज्ञान प्रकाश यादव, अफजाल अंशारी, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, संजय लोहिया, सभासद हमीद घोसी, रेहाना अंसारी, सज्जाद खां, देवकी जायसवाल, रमन श्रीवास्तव आरिफ, पवन सोनकर, मो0 यूनिस राइन आदि ने कहा है कि सदर विधायक अनूप सण्डा के खिलाफ पिछले कुछ महीनो से उनके राजनैतिक विरोधी समरीन खां से मिल कर बदनाम करने की साजिश रच रहे है। इसी सन्र्दभ में 13 दिसम्बर को ज्ञापन दिया गया था। जिसमें माग की गई थी कि श्री सण्डा के खिलाफ साजिशो ंपर लगाने और साजिशो ंका ख्ुालासा किया जाय। मांग पत्र को गम्भीरता से नही लिया गया, तथा श्री सण्डा व उनके साथियों के खिलाफ 28 दिसम्बर पुन: एक फर्जी एफआईआर लिखी गई तथा 05 जनवरी को समरीन की पुत्री के कथित अपहरण में अनूप सण्डा व उनकी पत्नी को नाम जद कर दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि श्री सण्डा का राजनैतिक जीवन एक ख्ुाली पुस्तक की तरह है पूरी क्षेत्र की जनता की निगाह में श्री सण्डा की छवि समाज सेबी, गरीबोें, पिछड़ो, अल्पसंख्यको व कमजोर वर्ग की मदद करने वाले जनप्रतिनिध के रूप में है। उनके खिलाफ साजिश रचने वाले लोग न सिर्फ अपराधिक ‘ाणयन्त्रों में लगे है बिल्क् नगर के जनपद के अमन चैन विगाडने का प्रयास कर रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 January 2011 by admin
भारत की क्रान्तिकारी समाज बादी पार्टी के प्रदेश सचिव वशं राज तिवारी ने गाजी पुर में जमुनिया चौकी पर हुई हिंसक वारदाज को देखते हुऐ कहा कि जब से एडीजी कानून व्यवस्था बृजलाल पद को सम्हालेें है तब से आज तक उत्तर प्रदेश में पुलिस निरकुंश,भ्रश्ट, और अत्याचारी हो चुकी है, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य वाद की पुलिस को भी पीछे ढकेल दिया है। आये दिन अपराध, हत्याये, छिनैतियां, पुलिस मुटभेडे, फर्जी दिखाकर कितनी हत्याये कर दी जा रही है। श्री तिवारी ने कहा कि डीजीपी को एक मात्र माओवादी और नक्शल वादी दिखाई पड रहे है यह बात इसलिये कह रहे है कि माओवाद नक्शलवाद के नाम पर पुलिस किसी की भी हत्या कर देगी या इसी प्रकार का दमन करेगी तो आम जनता में पुलिस की अत्याचार के खिलाफ संधशZ करने की भावनाये कुठिन्त हेा जाये गी। उन्होने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के काले कारनामों को 15 अगस्त 1947 से आज तक जांच पडताल की जाय तो स्थानीय पुलिस स्टेशन पर एक सिपाही से लेकर और प्रेदश के आला अफसरों को फांसी चढाने के अलावा केाई दूसरा रास्ता नही बचता है, यही नही उनकी सम्पत्ति की जांच कराई जाय तो यह पता चलेगा कि समाज में यह समुदाय ऐसा अत्याचारी और लुटेरा समुदाय है कि इनके कायम रहते हुए कभी भी प्रदेश से अत्याचार नही समाप्त होगा। श्री तिवारी ने कहा कि जिले की पुलिस की भूमिका को लें लें तो लाखों रूप्ये का ख्ुालासा, मतोरा ग्राम अठैसी गावं के कुछ दवंगो ने काट कर उठा लेगये और पुलिस मामले में चुप्पी साधे हुई है इसी तरह की घटनायें पूरे प्रदेश में चल रही है। अगर जमुनिया पुलिस ने गम्भीरता से काम लिया होता तो इस तरह की घटनाये कभी न होती। वशंराज तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार के गृह मन्त्रालय को गम्भीर होना चाहिए नही तो यह धरती जो राम और कृश्ण, गगा जमुनी सभ्यता से पूरे देश में जानी जाती है वह वर्तमान शासको और संरक्षण में कार्य करनेवाली पुलिस के अत्याचार से आये दिन ख्ूान खराबो से लबालब होती रहेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 January 2011 by admin
शहर के बस स्टैण्ड स्थित तिकोनिया पार्क में लगी चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा केा चन्द अति उत्साही लोगों ने अपनी होर्डिगं लगाकर ढ़क दिया है। जिससे आम जनता में रोश व्याप्त है।
गौरतलब है कि शहर में हर चौराहे हर पोल पर विभिन्न पार्टियों व धनवान लोगोंने अपनी होर्डिग्स बनवाकर टगंवादिया है जिससे चारों ओर का मार्ग भी वाहन चालकोंको नही दिखाई देता। और तो और इन लोगो की ख्ुादगर्जी देखिये भारत माता के महान सपूत चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा को भी होर्डिग्स से ढक दिया गया है। कतिपय नेताओं ने अपनी खोंखली प्रसिद्वी पाने केा लालाइत है। उनके यह समझ में नही आता कि चन्द्र शेखर आजाद के पैरों की धूल भी वह नही बन सकतें। नगर पालिका व जिलाप्रशासन भी इन होर्डिगों पर रोक नही लगा रहा है। जिससे समाज सेवियों, स्वतन्त्रता सग्रंामसेनियों में भारी रोश व्याप्त है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com