भारत की क्रान्तिकारी समाज बादी पार्टी के प्रदेश सचिव वशं राज तिवारी ने गाजी पुर में जमुनिया चौकी पर हुई हिंसक वारदाज को देखते हुऐ कहा कि जब से एडीजी कानून व्यवस्था बृजलाल पद को सम्हालेें है तब से आज तक उत्तर प्रदेश में पुलिस निरकुंश,भ्रश्ट, और अत्याचारी हो चुकी है, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य वाद की पुलिस को भी पीछे ढकेल दिया है। आये दिन अपराध, हत्याये, छिनैतियां, पुलिस मुटभेडे, फर्जी दिखाकर कितनी हत्याये कर दी जा रही है। श्री तिवारी ने कहा कि डीजीपी को एक मात्र माओवादी और नक्शल वादी दिखाई पड रहे है यह बात इसलिये कह रहे है कि माओवाद नक्शलवाद के नाम पर पुलिस किसी की भी हत्या कर देगी या इसी प्रकार का दमन करेगी तो आम जनता में पुलिस की अत्याचार के खिलाफ संधशZ करने की भावनाये कुठिन्त हेा जाये गी। उन्होने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के काले कारनामों को 15 अगस्त 1947 से आज तक जांच पडताल की जाय तो स्थानीय पुलिस स्टेशन पर एक सिपाही से लेकर और प्रेदश के आला अफसरों को फांसी चढाने के अलावा केाई दूसरा रास्ता नही बचता है, यही नही उनकी सम्पत्ति की जांच कराई जाय तो यह पता चलेगा कि समाज में यह समुदाय ऐसा अत्याचारी और लुटेरा समुदाय है कि इनके कायम रहते हुए कभी भी प्रदेश से अत्याचार नही समाप्त होगा। श्री तिवारी ने कहा कि जिले की पुलिस की भूमिका को लें लें तो लाखों रूप्ये का ख्ुालासा, मतोरा ग्राम अठैसी गावं के कुछ दवंगो ने काट कर उठा लेगये और पुलिस मामले में चुप्पी साधे हुई है इसी तरह की घटनायें पूरे प्रदेश में चल रही है। अगर जमुनिया पुलिस ने गम्भीरता से काम लिया होता तो इस तरह की घटनाये कभी न होती। वशंराज तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार के गृह मन्त्रालय को गम्भीर होना चाहिए नही तो यह धरती जो राम और कृश्ण, गगा जमुनी सभ्यता से पूरे देश में जानी जाती है वह वर्तमान शासको और संरक्षण में कार्य करनेवाली पुलिस के अत्याचार से आये दिन ख्ूान खराबो से लबालब होती रहेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com