जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत अभिजात ने बताया है कि निर्वाचन सम्बंधी िशकायतों एवं संचार की सुगमता हेतु जनपद मुख्यालय तथा निर्वाचन आयोग मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन हेतु तैनात सभी सुपर जोनल, जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहनों में वायरलैस सेट उपलब्ध रहेगा।
उन्होंने बताया कि कलक्ट्रेट स्थित नियन्त्रण कक्ष में दो टेलीफोन की सुविधा दी गई है। इनमें (0562-2260550 या 2251332) पर भी सूचना दे सकते हैंं। इस नियन्त्रण कक्ष में वायरलैस सेट भी लगाया गया हैं कि प्राप्त सूचनाओं पर तत्परता कार्यवाही हेतु सूचित किया जा सके। यहां तैनात अधिकारी प्राप्त सन्देशों का विवरण भी रखेगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के लखनऊ मुख्यालय पर भी नियन्त्रण कक्ष बनाया गया हैं। जिसके दूरभाश संख्या 0522 2635308, फैक्स नम्बर 0522 2630115 या 2630134 (िशकायतो हेतु) तथा फैक्स नम्बर शासकीय प्रयोग हेतु 0522-2630115 या 2638985 पर सूचना दे सकते है। आयोग मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष के जोनल अधिकारी के दूरभाश 09451028051 पर भी सूचना दे सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com