श्री साई सेवाश्रम लखनऊ ने महाराश्ट्र सरकार द्वारा श्री साई बाबा संस्थान ट्रस्ट, िशरडी से िशरडी में हवाई अड्डा बनाने के लिए साठ करोड़ रूपये की मांग करना और अन्य काम के लिए सरकार द्वारा ट्रस्ट पर अवैध ढंग से दबाव डालने की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए इस कृत्य का कड़ा विरोध किया है। यहां जारी एक विज्ञप्ति में श्री साई सेवाश्रम के अध्यक्ष चन्द्र कुमार छाबड़ा ने कहाकि महाराश्ट्र सरकार का यह गौरव है कि िशरडी जैसे सर्वमान्य धार्मिक स्थल उस राज्य में है जहां न केवल देश से बल्कि विदेश से प्रतिदिन एक लाख तथा सप्ताहअन्त मेें पांच लाख भक्त देश कोने कोने से दशZन करते आते है।
उन्होंने कहाकि ऐसे पवित्र एवं सभी धर्मो के मान्य स्थान पर सरकार को अधिक से अधिक सुविधायें मुहैया कराने के लिए न केवल स्वयं पहल करनी चाहिए बल्कि केन्द्र सरकार से भी िशरडी के विकास के लिए अधिक से अधिक जनकल्याणकारी योजनाऐं लागू करने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होनें कहा महाराश्ट्र सरकार किस नीति के तहत िशरडी संस्थान से हवाई अड्डे के निर्माण के लिए धन की मांग कर रही है, उसे स्पश्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा श्री साई बाबा संस्थान ट्रस्ट द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं, तथा महाराश्ट्र सरकार की श्री साई बाबा संस्थान ट्रस्ट से धन की मांग एक अवैध अनैतिक एवं मानसिक दिवालीयेपन का द्योतक कृत्य है जिसका सांई भक्तों में व्यापक रोश है। श्री साई सोवाश्रम ने ऐसी सरकार के इस नापाक इरादे का विरोध करने का निर्णय लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com