उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद ने श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा को राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वी उ0प्र0 का प्रभारी तथा श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद को राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिमी उ0प्र0 का प्रभारी बनाये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस फैसले ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बुलन्दियों तक बढ़ा दिया है, आने वाले दिनों में उ0प्र0 कांग्रेस हमारे आदरणीय प्रभारी महासचिव के नेतृत्व में नम्बर एक की ताकत बनकर उ0प्र0 में खड़ी होगी और 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सांसद जीतकर भारत की संसद में कांगे्रस पार्टी को बहुमत दिलाने एवं आदरणीय राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने में अग्रणी भूमिका निभायेेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में यह घोषणा करने के बाद कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महासचिव एवं उ0प्र0 प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी पार्टी का चेहरा होंगीं निश्चित तौर पर यह हमारे प्रदेशवासियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए सबसे बड़ी खुशी का क्षण है। इस घोषणा से कार्यकर्ताओं में नया जोश एवं ऊर्जा का संचार हुआ है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर राजीव बख्शी ने बताया कि आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उक्त घोषणा के बाद से ही कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। कार्यकर्ताओं ने उत्साह में खुशी का प्रदर्शन करते हुए मिठाइयां बांटी एवं आतिशबाजी कर गगनभेदी नारे लगाये।
श्री बख्शी ने बताया कि इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी एवं श्री राजबहादुर, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री फजले मसूद एवं श्री विनोद चैधरी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रशासन डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष श्री नईम सिद्दीकी, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री प्रमोद सिंह, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री शिव पाण्डेय, सेवादल के मुख्य संगठक श्री प्रमोद पाण्डेय, श्री सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, श्री अरूण प्रकाश सिंह, श्री अशोक सिंह, श्री जीशान हैदर, श्री पंकज तिवारी, श्री ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, डा0 मंजू दीक्षित, श्री अंशू अवस्थी, श्री उमाशंकर पाण्डेय, श्री पीयूष मिश्रा, श्री प्रदीप सिंह, श्रीमती प्रीति एम शाह, श्रीमती सिद्धि श्री, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, डा0 अनूप पटेल, श्री विशाल राजपूत, श्री सचिन रावत, श्री अभिषेक राज, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री राजेश सिंह, श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, श्री गौरव चैधरी, श्री के0के0 पाण्डेय, डा0 जियाराम वर्मा, श्री अरशी रजा, श्री शैलेन्द्र तिवारी, श्री शैलेन्द्र दीक्षित, श्री संजय सिंह, श्री सुशील दुबे, श्री मेंहदी हसन, श्री रामचन्द्र उपाध्याय, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री बी0डी0 सिंह, श्री रंजीत मिश्रा, श्री नीरज तिवारी, श्री चन्द्रशेखर मिश्रा, डा0 पी0के0 त्यागी, श्री शशिकान्त चैबे, श्री आर0एस0 तिवारी, श्री अंजनी शुक्ला पिण्टू, मो0 इरफान, श्री मनेाज तिवारी, श्री सुरजीत सिंह बरनाला, श्री अशीष दीक्षित, श्री कोणार्क दीक्षित‘के0डी0’, श्री राहुल अवस्थी, श्री आर्यन मिश्रा, श्री अजय सिंह आदि सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे