Categorized | लखनऊ.

कार्यकर्ताओं को नमो एप के माध्यम से संबोधित करेंगे

Posted on 25 January 2019 by admin

लखनऊ 25 जनवरी 2019, आगामी 22 फरवरी को भारत के मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं को नमो एप के माध्यम से संबोधित करेंगे, इस संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा आईटी विभाग ने पूरे प्रदेश में कैम्पेन चलाने का निर्णय लिया है। यह नमो एप अभियान 29, 30, 31 जनवरी को एक साथ पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा,जिसके अंतर्गत आईटी विभाग के कार्यकर्ता कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में जाकर संपर्क करेंगे तथा उनके मोबाइल में नमो एप डाउनलोड करवाएंगे।bjp-up-it-cell
उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक श्री संजय राय जी ने ब्रज क्षेत्र की आईटी कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में कहा “इस कार्यशाला में ब्रज क्षेत्र के 17 जिलों के जिला संयोजक एवं सह-संयोजक व 13 लोकसभाओं के संयोजक एवं सह- संयोजक आये थे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि आगामी 9-20 फरवरी के मध्य पूरे प्रदेश के सभी जिलों में सोशल मीडिया वालेंंिटयर का सम्मेलन आईटी विभाग के द्वारा आयोजित किया जाएगा, इन सम्मेलनों में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री भाग लेंगें तथा मुख्य वक्ता स्थानीय सांसद एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष करेंगे।
मुख्य वक्ता स्थानीय सांसद जिला वालेंंिटयर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आईटी विभाग ने 1-8 फरवरी के मध्य वोलइंटीयर पंजीकरण अभियान चालाने का निर्णय लिया है, यह पंजीकरण अभियान ऑनलाइन चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत युवाओं एवं क्षेत्रों को भाजपा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा इन सम्मेलनों को सफल बनाने के लिए प्रत्येक जिले में व्यवस्था सम्बंधित कई समितियां बनायी जायेगी जिससे कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश आईटी संयोजक श्री संजय राय जी ने बताया कि आईटी विभाग उत्तर प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों में क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगा, जिन सम्मेलनों में आईटी विभाग की प्रदेश टीम क्षेत्रीय टीम,जिला टीम, लोकसभा टीम, विधानसभा टीम,मंडल टीम,एवं सेक्टर व्हाट्सएप प्रमुख भाग लेंगें, यह सभी क्षेत्रीय सम्मेलन 21 फरवरी से 3 मार्च के बीच आयोजित किये जायेंगे, उ०प्र० के सभी 6 क्षेत्रों में आयोजित होने वाले आईटी कार्यकर्ता सम्मेलनो में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी रहने वाले हैं, आज की इस कार्यशाला में ब्रज क्षेत्र के आईटी कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विधिवत योजना बनाई गई है, 27 जनवरी को सभी जिलों के आईटी पदाधिकारियों की बैठक तय की गई है, जिससे इन क्षेत्रीय सम्मेलनों को सफल बनाया जा सके।
कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए क्षेत्रीय महामंत्री संगठन श्री भवानी सिंह जी नें ब्रज क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी से बखूबी परिचित हैं और पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाने में लगे हुए हैं, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होती है कि स्व-स्फूर्त पार्टी के कार्य करें। मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी एवं मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के परिश्रम को देखते हुए कार्यकर्ता और भी परिश्रम की प्रेरणा पाते हैं, परिणाम सवरूप आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी ब्रज क्षेत्र के सभी 13 लोकसभाओं में विजयी होगी।
कार्यशाला में प्रदेश आईटी विभाग के प्रदेश सह-संयोजक हिमांशु राय जी क्षेत्रीय सह-संयोजक गौरव राजावत, विष्णु ठाकुर, जितेन्द्र सविता, राकेश संतानी, सतीश शर्मा, गौरव चैधरी आदि और कार्यशाला का संचालन क्षेत्रीय आईटी संयोजक गौरव वाषर्णेय जी ने किया।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in