Posted on 03 January 2019 by admin
मनरेगा के तहत 9261 आंगबाड़ी केन्द्रों का निर्माण
लखनऊ: दिनांक 02 जनवरी, 2019
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अंतर्गत मौजूदा वित्तीय वर्ष में 26 दिसम्बर, 2018 तक लक्षित 1571.08 लाख मानव दिवस सृजित करने के सापेक्ष 1485.19 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है, जो लक्ष्य का 95 प्रतिशत है।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा के तहत ग्रामीण हाट बजार निर्माण के अतंर्गत 26 ग्रामीण हाट बाजार का निर्माण प्रस्तावित है, जिन पर निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
इसके अलावा स्थाई परिसम्पत्तियों के निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए 10425 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के सापेक्ष 9261 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण पूरा कर लिया गया है तथा 1164 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य प्रगति के विभिन्न चरणों में है।
Posted on 03 January 2019 by admin
लखनऊः 02 जनवरी, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग की वर्षा जल संचयन एवं भूजल संवर्धन योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में दस करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस योजना के तहत स्वीकृत धनराशि का व्यय भूजल के गिरते स्तर से समस्याग्रस्त दोहित एवं अतिदोहित विकास खण्डों में किया जायेगा।
लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग द्वारा योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
Posted on 03 January 2019 by admin
लखनऊ: 02 जनवरी, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी/प्रमुख सचिव निर्वाचन श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए रिटर्निग आफिसर की मांग पर आवश्यक संख्या में कर्मचारियों को उपलब्ध कराने की अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रमुख सचिव/मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल. वेंकटेश्वर लू ने सभी स्थानीय प्राधिकारी, केन्द्रीय, प्रान्तीय या राज्य अधिनियम द्वारा स्थापित या स्थापित या विश्वविद्यालय, कम्पनी अधिनियम 1956 की धारा 617 में परिभाषित कोई सरकारी कम्पनी तथा ऐसी कोई अन्य संस्था, समुत्थान या उपक्रम, जो केन्द्रीय, प्रान्तीय या राज्य अधिनियम द्वारा या उसके अधीन स्थापित किया गया है या जो केन्द्रीय सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा प्रत्यक्षतः या अप्रत्यक्षतः उपलब्ध करायी गयी निधियों द्वारा पूर्णतः या सारतः नियंत्रित या वित्त पोषित है लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर की मांग पर कर्मचारियों को उपलब्ध करायेंगे। प्रमुख सचिव निर्वाचन ने इस सम्बन्ध में समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव उत्तर प्रदेश शासन, समस्त विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, समस्त मण्डलायुक्त, उ0प्र0, समस्त जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 तथा समस्त उप/सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र भी प्रेषित कर दिया है।
Posted on 03 January 2019 by admin
02 जनवरी 2019। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की बैठक भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर हुई। जिसकी अध्यक्षता किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चैधरी राजा वर्मा ने की। बैठक में किसान मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। किसान मोर्चा किसान महाकुंभ का आयोजन करेगा जो 10 जनवरी से 10 फरवरी तक 9 हजार ग्राम पंचायतों में आयोजित होगा। प्रदेश के सभी जिलों में किसान महाकुंभ के आयोजन के साथ ही प्रत्येक जिले में 5,6,7 जनवरी को किसान मोर्चा कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण का काम करेगी। जिसमें प्रदेश एवं क्षेत्र के पदाधिकारी, जिले के किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगें एवं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के विषय में भी चर्चा होगी।
किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन गोरखपुर जिले में 21 व 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारत वर्ष से किसान मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होगें। बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष, मंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित हुए। बैठक का संचालन किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुधीर सिंह सिद्धू ने किया।