Posted on 22 November 2018 by admin
लखनऊ: दिनांक 22 नवम्बर, 2018
उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी द्वारा ‘अवध संध्या‘ श्रंृखला के अंतर्गत स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर आधारित संगीत रुपक ‘प्रकाश पुंज‘ का आयोजन कल 23 नवम्बर को सायं 06ः30 बजे संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा।
विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम की परिकल्पना व संगीत निर्देशन श्री देवेश चतुर्वेदी तथा नाट्य निर्देशन श्री गोपाल सिन्हा द्वारा किया जाएगा।
Posted on 22 November 2018 by admin
लखनऊ: दिनांक 22 नवम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने दुग्ध समितियों का पंजीकरण अब आनलाइन करने की व्यवस्था की है। दुग्ध समितियों का पंजीकरण जनहित गारंटी अधिनियम के तहत आच्छादित कर दिया गया है।
यह जानकारी प्रदेश के दुग्ध आयुक्त डा0 सुधीर एम0 बोबड़े ने दी। उन्होंने बताया कि ‘दुग्ध समितियों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित आवेदन पत्र आनलाइन विभाग की वेबसाइट updairydevelopment.gov.in पर किया जा सकता है।
Posted on 22 November 2018 by admin
पेंशनर्स नीति एवं पेंशन आयोग के गठन पर हुई चर्चा
लखनऊ: दिनांक 22 नवम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का 10वां वार्षिक अधिवेशन आज यहां सहकारिता भवन में प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों को सेवानिवृत्ति के बाद भी क्रियाशील रह कर अपना योगदान देने एवं एसोसिएशन का सफल संचालन करने पर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
अधिवेशन में एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका ‘‘पेंशनर्स परिकल्प-2018‘‘ का विमोचन सचिवालय प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री महेश गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए व्यवस्था से जुड़े पेंशनर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को उनके सभी देयकों का लाभ उसी दिन मिल सके और किसी भी पेंशनर्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अधिवेशन में देश/प्रदेश स्तर पर पेंशनर नीति बनाने एवं पेंशन आयोग के गठन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त एसोसिएशन के सफल संचालन के लिए श्रीमती शशिरानी सक्सेना को पेंशनर्स गौरव, श्री वी0एन0पी0 भटनागर को पेंशनर्स सखा तथा कु0 उर्मिला गुप्ता को पेंशनर्स आभा से तथा एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका पेंशनर्स परिकल्प-2018 सम्पादक श्री शिव शंकर द्विवेदी व सह-सम्पादक श्री सुरेन्द्र विक्रम अस्थाना एवं श्याम सुन्दर अगिन्होत्री को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन की स्थापना के समय के पदाधिकारियों सर्वश्री के0एम0 काजिमी, गंगा प्रसाद सिंह चैहान, सूरज नारायण, अली शेर खां, पी0के0 शर्मा, राधेश्याम ओझा, मो0 नजमूल हसन, कृष्ण कुमार तथा एन0पी0 त्रिपाठी सहित 80 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त सचिवालय पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री आर0पी0 सिंह व श्री दिवाकर त्रिपाठी एवं शासन के अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
Posted on 22 November 2018 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज मध्य प्रदेश के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्यशी के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारी संख्या में उपस्थित जनता का जोश और उत्साह बता रहा है कि परिवर्तन होने वाला है। मध्य प्रदेश में समाजवादियों की जीत को देश की आबादी का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश भी देखेगा। इस चुनाव पर देश की नज़र है। इसके बाद देश का चुनाव शुरू हो जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा की बातों में आकर अपनी रोटी जलाई है। उससे पहले 10 साल मध्य प्रदेश में गरीब की रोटी जलती रही। इसलिए इस बार रोटी पलट दो। कांग्रेस और भाजपा में कोई फर्क नहीं है। हमने कांग्रेस के लोगों से कहा लेकिन उन्होंने गठबंधन नहीं किया।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूछो विदेश से कितना कालाधन आया? कृषि विभाग अपनी रिपोर्ट में कह रहा है कि नोटबंदी से किसान बीज नहीं खरीद पाया। हमारी भोली भाली जनता ने विश्वास कर लिया लेकिन अब इंतजार मत करना। कोई 15 लाख रूपया नहीं मिलने वाला है। हम मध्य प्रदेश में गरीबों को 5 लाख का घर देंगे।
श्री यादव ने कहा कि इस देश में भाजपा राज में 42 हजार बड़े लोग देश छोड़कर चले गए। 12 हजार लोगों ने देश की बैंकों का पैसा गंवा दिया। इनमें 01 हजार कांग्रेस और 01 हजार भाजपा के लोग है। इनमें एक भी समाजवादी नहीं मिलेगा। समाजवादी एक घंटे में किसान का कर्ज माफ कर देंगे। किसान इसलिए बदहाल है कि कांग्रेस के रास्ते पर भाजपा चल रही है। हमने यूपी में बहुत करीब से देखा है कि जो भाजपा है वहीं कांग्रेस है। हमें लगा था कि कांग्रेस का दिल बड़ा है लेकिन उनका दिल भी भाजपा की तरह छोटा है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश के सामने आज लोकतांत्रिक खतरा है जिसे भाजपा कहते हैं। इस चुनाव के बाद देश का चुनाव होना है और प्रधानमंत्री बनने के लिए उत्तर प्रदेश में आना होगा। इस बार समाजवादी लोग मिलकर तय करेंगे कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा?
पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि भाजपा विधवा पेंशन देने की बात कर रही है। हम पेंशन दे रहे थे तो भाजपा ने उसे रोक दिया। हम गरीब माताओं को 2 हजार प्रतिमाह पेंशन देंगे। उत्तर प्रदेश में लैपटाॅप और डेटा बांटने का वादा भाजपा ने किया जो कि अब तब नहीं दिया। अब मध्य प्रदेश में स्कूटी देने को कह रहे हैं। उनसे पूछों पेट्रोल का पैसा कौन देगा? उन्होंने कहा कि परिवर्तन वोट से ही होगा क्योंकि ये सरकार वोट से ही आई है। मतदाता मौके का इंतजार करें।
Posted on 22 November 2018 by admin
लखनऊ, 22 नवम्बर। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के प्रांत संगठन मंत्री अवध प्रांत भोलेन्द जी ने सम्पूर्ण हिन्दू समाज का आह्वान किया है कि वे 25 नवम्बर 2018 को अयोध्या पहुंचे। इस दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने के लिए अंतिम धर्मसभा हो रही है। इसके बाद धर्मसभा नहीं होगी, मंदिर निर्माण होगा।
विहिप प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि यह धर्मसभा श्रीराम के विरोधियों को, जनेऊ पहन हिन्दू बनकर मान सरोवर की यात्रा करने वालों और रामनामी दुपट्टा ओढ़कर राम मंदिर का विरोध करने वालां को भी अंतिम संदेश है। उन्हांने कहा जिस प्रकार भगवान राम ने सीता को वापस लाने के लिए अंतिम प्रयास के रूप में अंगद को दूत बनाकर भेजा था और महाभारत युद्ध को टालने के लिए पांडवों ने भगवान कृष्ण को भेजा था, उसी प्रकार आज पूरे देश में धर्मसभा हो रही है। इसके बाद धर्मसभा नहीं, मंदिर निर्माण होगा। इस धर्मसभा में हर हिन्दू पहुंचने का प्रयास करे और संदेश दे।
भोलेन्द जी ने यह भी बताया कि 23 नवम्बर को प्रांत के सभी घरों में जनजागरण यात्रा निकलेगी।
Posted on 21 November 2018 by admin
लखनऊ: 21 नवम्बर, 2018
प्रदेश में आलू के अच्छे उत्पादन हेतु सम-सामयिक महत्व के कीट/व्याधियों का उचित समय पर नियंत्रण नितान्त आवश्यक है। आलू की फसल अगेती व पिछेती झुलसा रोग के प्रति अत्यन्त संवेदनशील होती है। प्रतिकूल मौसम विशेषकर बदलीयुक्त बूंदा-बांदी एवं नम वातावरण में झुलसा रोग का प्रकोप बहुत तेजी से फैलता है तथा फसल को भारी क्षति पहुंचती है। आलू उत्पादकों को सलाह दी जाती है कि आलू की अच्छी पैदावार सुनिश्चित करने हेतु रक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए।
यह जानकारी देते हुए निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिछेती झुलसा रोग के प्रकोप से पत्तियां सिरे से झुलसना प्रारम्भ होती है, जो तीव्रगति से फैलती हैं। पत्तियों पर भूरे काले रंग के जलीय धब्बे बनते हैं तथा पत्तियों के निचली सतह पर रुई की तरह फफूँद दिखाई देती है। बदलीयुक्त 80 प्रतिशत से अधिक आर्द्र वातावरण एवं 10-20 डिग्री सेन्टीग्रेड तापक्रम पर इस रोग का प्रकोप बहुत तेजी से होता है और 2 से 4 दिनों के अन्दर ही सम्पूर्ण फसल नष्ट हो जाती है। अगेती झुलसा में पत्तियां बीच में झुलसना प्रारम्भ होती है।
आलू की फसल को अगेती व पिछेती झुलसा रोग से बचाने के लिए जिंक मैगनीज कार्बामेट 2 से 2.5 किग्रा0 को 800-1000 ली0 पानी में अथवा मैंकोजेब 2 से 2.5 किग्रा0 800-1000 ली0 पानी में घोल बना कर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव किया जाये तथा आवश्यकतानुसार 10 से 15 दिन के अन्तराल पर दूसरा छिड़काव काॅपर आक्सीक्लोराइड 2.5 से 3 किग्रा0 अथवा जिंक मैगनीज कार्बामेट 2 से 2.5 किग्रा0 तथा माहू कीट के प्रकोप की स्थिति में नियंत्रण के लिए दूसरे छिड़काव में फफूँदीनाशक के साथ कीट नाशक जैसे-डायमेथेएट 1 ली0 प्रति हेक्टेयर की दर से मिलाकर छिड़काव करना चाहिए।
जिन खेतों में अगेती व पिछेती झुलसा रोग का प्रकोप हो गया हो तो ऐसी स्थिति में रोकथाम के लिये अन्तःग्राही (सिस्टेमिक) फफूँद नाशक मेटालेक्जिल युक्त रसायन 2.5 किग्रा0 अथवा साईमोक्जेनिल युक्त फफूँदनाशक 3 किग्रा0 प्रति हेक्टेयर की दर से 800-1000 ली0 पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह दी जाती है।
Posted on 21 November 2018 by admin
लखनऊ: 21 नवम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का 10वां वार्षिक अधिवेशन कल पूर्वान्ह 11ः00 बजे सहकारिता भवन स्थित सभागार में आयोजित किया जायेगा। अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिवालय प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित शासन के कई वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे।
यह जानकारी देते हुए सचिव एन.पी. त्रिपाठी उ0प्र0 सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि अधिवेशन के अन्तर्गत एसोसिएशन की पत्रिका पेंशनर परिकल्प-2018 के विमोचन के साथ ही 80 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सचिवालय पेंशनर सम्मानित होंगे।
Posted on 21 November 2018 by admin
लखनऊ 21 नवम्बर, 2018
प्रदेश के गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा ने दिनांक 22 नवम्बर को नव-नियुक्त 851 गन्ना पर्यवेक्षकों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किये जाने वाले कार्यक्रम की आज व्यापक समीक्षा की। इस संबंध में गन्ना संस्थान में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रेस प्रतिनिधियों को श्री राणा ने अवगत कराया कि उनके द्वारा उ.प्र. सहकारी चीनी मिल्स संघ लि. की भी समीक्षा की गई और आगामी 15 फरवरी 2019 तक रमाला शुगर मिल संचालित हो जायेगी और जिसमें 27 मेगावाट का कोजन प्लांट भी स्थापित होगा। श्री राणा ने प्रेस प्रतिनिधियों को यह भी अवगत कराया कि मा. मुख्य मंत्री की प्रेरणा एवं कुशल मार्गदर्शन से प्रथम बार सरकारी चीनी मिलों की रिकवरी निजी चीनी मिलों की तुलना में अत्यधिक बढ़ी है, जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण बात है।
श्री राणा ने अपने सम्बोधन में जानकारी दी कि पिपराइच स्थित शुगर मिल को अत्याधुनिक बनाया जायेगा, ताकि बेहतर तरीके से एथनाॅल से जूस बनाने का काम प्रारम्भ किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसी सत्र में मुंडेरवा चीनी मिल का भी संचालन किया जायेगा। इन मिलों के संचालन से एक ओर जहां रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे वहीं पर लाखों किसानों को इसका आर्थिक फायदा होगा।
मा. गन्ना मंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि कुल 119 चीनी मिलों में से वर्तमान में 90 शुगर मिलें संचालित हैं, जिनमें से निगम की 01, कोआपरेटिव 16 तथा निजी क्षेत्र की 73 चीनी मिलें हैं तथा 25 नवम्बर तक प्रदेश की सभी मिलें संचालित हो जायेंगी।
Posted on 21 November 2018 by admin
लखनऊ: 21 नवम्बर, 2018
प्रदेश के विधि एवं न्याय, राजनैतिक पेंशन, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों में शुरू से ही बड़ों के आदर एवं सम्मान की भावना विकसित की जाय, तो धीरे-धीरे यह उनके स्वभाव में शामिल हो जाता है और वे सही मार्ग पर चलने लगते हैं।
विधि एवं न्याय मंत्री आज गोमती नगर स्थित संगीत एकेडमी में प्लेवे इण्टर कालेज के वार्षिक उत्सव ‘एल्डर्स डे’ कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ायें, क्योंकि बिना अनुशासन के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल सकती। उन्होंने बच्चों से कहा कि सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य बनाकर पढ़ायी करें और अपने देश एवं प्रदेश तथा परिवार का नाम रोशन करें।
श्री पाठक ने शिक्षकों से अपील की है कि बच्चों को शिक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की कठिनाइयों में हर संभव मदद करने का प्रयास करें ताकि बच्चे शिक्षा की ओर आगे बढ़ सकें। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों के अन्दर शिक्षा के साथ-साथ सांस्किृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेने में रूचि पैदा करें, जिससे उनके भविष्य में और भी निखार आये।
इस कार्यक्रम में श्री ए.के. शुक्ला, श्री मनोज त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य तथा अन्य शिक्षकगण सहित अभिभावक, बच्चे उपस्थित थे।
Posted on 21 November 2018 by admin
उ0प्र0 में फिल्म निर्माण करने पर राज्य सरकार
द्वारा अनेक सहूलियतंे दी जा रही हैं
प्रदेश में निर्मित की जाने वाली फिल्मों के लिए अधिकतम
3 करोड़ 25 लाख रु0 तक फिल्म सब्सिडी दी जा रही है
गोवा में आयोजित फिल्म बाजार-2018 में
फिल्म बन्धु, उ0प्र0 ने स्टाॅल स्थापित किया
फिल्म निर्माताओं ने उ0प्र0 फिल्म नीति की सराहना की
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार फिल्म नीति का प्रचार-प्रसार करने के लिए
इस आयोजन में प्रतिभाग कर रहे सचिव फिल्म बन्धु ने देश-विदेश से आमंत्रित फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, लेखकों आदि को सम्बोधित किया
सुरेन्द्र अग्निहोत्री, लखनऊ । दिनांक: 21 नवम्बर, 2018
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को सांस्कृतिक गतिविधियों के केन्द्र के रुप में विकसित कर रही है, जिसके अन्र्तगत फिल्म निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण करने पर राज्य सरकार द्वारा अनेक सहूलियतंे दी जा रही हैं।
यह विचार आज गोवा में नेशनल फिल्म डेवलपमेन्ट कारपोरेशन (एन0एफ0डी0सी0) द्वारा आयोजित फिल्म बाजार-2018 की नाॅलेज सिरीज में सचिव, फिल्म बन्धु तथा निदेशक सूचना श्री शिशिर ने व्यक्त किये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार प्रदेश की फिल्म नीति का प्रचार-प्रसार करने के लिए इस आयोजन में प्रतिभाग कर रहे सचिव फिल्म बन्धु ने देश-विदेश से आमंत्रित फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, लेखकों आदि को एक्टर तथा निर्माता श्री संजय सूरी के साथ सम्बोधित किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की फिल्म नीति पर आधारित एक शाॅर्ट फिल्म प्रदर्शित की गयी, जिसकी पे्रक्षागृह में उपस्थित निर्माताओं, निर्देशकों आदि ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर सचिव, फिल्म बन्धु ने प्रयागराज कुम्भ-2019 में मुख्यमंत्री जी की ओर से फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों आदि को आमंत्रित भी किया।
सचिव, फिल्म बन्धु ने अपने उद्बोधन में प्रदेश की फिल्म नीति की बारीकियों से परिचित कराया तथा फिल्म निर्माताओं की जिज्ञासाओं का विस्तार से समाधान भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित फिल्म निर्माताओें को उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोग अच्छे हैं। फिल्म शूटिंग के लिए राज्य में अच्छी लोकेशन्स उपलब्ध हैं। पर्यटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश में अनेक आकर्षक स्थल मौजूद हैं। प्राकृतिक सौन्दर्य से समृद्ध अनेक स्थान भी हमारे राज्य में हैं। यह सभी पर्यटकों और फिल्म मेकर्स को आकर्षित करते हैं। इसलिए ‘जिसने यू0पी0 नहीं देखा उसने इण्डिया नहीं देखा’। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह के फिल्म बाजार तथा अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजन पर विचार किया जाएगा।
फिल्म नीति के प्राविधानों की जानकारी देते हुए सचिव, फिल्म बन्धु ने बताया कि प्रदेश में निर्मित की जाने वाली फिल्मों के लिए अधिकतम 3 करोड़ 25 लाख रुपये तक फिल्म सब्सिडी दी जा रही है। फिल्म में उत्तर प्रदेश के कलाकारों को अवसर देने पर 50 लाख रुपए तक की सब्सिडी का प्राविधान है। प्रदेश में फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना करने पर भी 50 लाख रुपए तक के अनुदान की व्यवस्था है। फिल्म-अनुदान के सम्बन्ध में आॅनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की जा रही है। फिल्म से सम्बन्धित समस्त औपचारिकताएं/सुविधाएं एक ही स्थान से उपलब्घ कराने हेतु शीघ्र ही सिंगल विण्डो सिस्टम लागू किया जायेगा। फिल्म निर्माताओं को शूटिंग आदि की सुविधा के लिए जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फिल्म फैसिलिटेशन कमेटी गठित की गयी है।
सचिव, फिल्म बन्धु ने यह भी बताया कि अब तक 330 फिल्मों के प्रस्ताव अनुदान हेतु प्राप्त हो चुके हैं। इसमें से 172 फिल्मों की औपचारिकताएं पूरी होने पर स्क्रिप्ट की संस्तुति की जा चुकी है। अब तक प्रदेश सरकार द्वारा 57 फिल्मों के निर्माताओं को अनुदान दिया जा चुका है। 11 फिल्मों को शीघ्र अनुदान दिया जायेगा और लगभग 20 फिल्मों को अनुदान दिये जाने की कार्यवाही चल रही है। कतिपय निर्माताओं द्वारा फिल्म नीति में संशोधन करने के सुझाव दिये गये, जिन पर सचिव फिल्म बन्धु ने शीध्र ही निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अन्त में सचिव, फिल्म बन्धु ने फिल्म बाजार-2018 के आयोजक एन0एफ0डी0सी0 तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए फिल्म बाजार की सफलता की कामना की।
फिल्म बाजार में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री विशाल भारद्वाज, श्री रमेश सिप्पी, श्री संजय भूटियानी, लेखक श्री धीरज मिश्र आदि मौजूद थे।
ज्ञातव्य है कि गोवा में 21 से 24 नवम्बर, 2018 तक आयोजित किए जा रहे इस फिल्म बाजार में फिल्म बन्धु, उत्तर प्रदेश द्वारा स्टाॅल स्थापित किया गया है। राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, डिस्ट्रीब्यूटरों, लेखकों आदि ने इसमें आकर प्रदेश की फिल्म नीति की जानकारी ली। फिल्म निर्माताओं द्वारा उत्तर प्रदेश फिल्म नीति की सराहना भी की गयी।