Posted on 10 May 2017 by admin
Posted on 10 May 2017 by admin
*कार्यालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए*
Posted on 10 May 2017 by admin
*नगर पालिका परिषद मथुरा एवं नगर पालिका परिषद वृन्दावन को मिलाकर नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के गठन का फैसला*
Posted on 09 May 2017 by admin
यू0पी0 कोआपरेटिव फेडरेशन लि0, (पीसीएफ) मुख्यालय 32 स्टेशन रोड, लखनऊ में आज दिनांक 08, मई 2017 को माननीय सभापति श्री आदित्य यादव की अध्यक्षता में प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा प्रदेश में किसानों से पी0सी0एफ0 कृषक सेवा केन्द्रों/सहकारी समितियों के माध्यम से निर्धारित मूल्य पर लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक गेहूँ खरीद कराने, खरीदे हुये गेहूँ को तत्काल डिलीवरी कर भुगतान शीध्र प्राप्त करने हेतु निर्देशित किये जाने का निर्णय लिया गया तथा पी0सी0एफ0 के पूर्व में बकाया सी0एम0आर0 की शीध्र डिलीवरी कराने व पी0सी0एफ0 की सी0एम0आर0 के मद में बकाया धनराशि की तत्काल वसूली किये जाने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में पी0सी0एफ0 के बजट व बैलेंसशीट पर निर्णय लेते हुये मा0 सभापति श्री आदित्य यादव द्वारा प्रबन्ध निदेशक पी0सी0एफ0 को समस्त व्यवसायों में गत वर्ष की अपेक्षा इस वित्तीय वर्ष में उत्तरोत्तर वृद्वि कर संघ को अधिक से अधिक लाभ अर्जित करने हेतु निर्देष दिये गये। उक्त के अतिरिक्त पी0सी0एफ0 में उर्वरक, बीज एवं अन्य कृषि निवेषों की आपूर्ति कृषकों को निर्धारित मूल्य पर पी0सी0एफ कृषक सेवा केन्द्रों/सहकारी समितियों के माध्यम से बिक्री करने का निर्णय लिया गया है । संघ में शासन की नीति के अनुसार पारदर्शिता लाने हेतु ई-टेण्डरिंग व्यवस्था लागू किये जाने का निर्णय लिया गया तथा आलू खरीद के सम्बन्ध में एवं उक्त व्यवस्था में किसी प्रकार की पी0सी0एफ0 को हानि न हो उस पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
पी0सी0एफ0 के अधिकारियों को उ0प्र0 शासन व भारत सरकार से पी0सी0एफ0 की बकाया धनराशि शीध्र प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पी0सी0एफ0 प्रबन्ध समिति द्वारा पूर्व की भांति मा0 सभापति व प्रबन्ध निदेशक को अधिकार दिये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
पी0सी0एफ0 प्रबन्ध समिति के सदस्यों को विभिन्न व्यवसायों की उप-समिति/कार्यकारिणी समिति में नामित करने हेतु मा0 सभापति महोदय को अधिकृत किये जाने व आगामी बैठक दि0 12 जुलाई को आहूत किये जाने का भी निर्णय लिया गया।
अन्त में प्रबन्ध निदेषक पीसीएफ द्वारा बैठक में आये प्रबन्ध समिति के समस्त सदस्यों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Posted on 09 May 2017 by admin
शताब्दी अल्पकालीन विस्तारक हर घर पहुंचाएंगे
भारतीय जनता पार्टी जनसम्पर्क अभियान में हर घर तक दस्तक देने पहुॅचेगें शताब्दी अल्पकालीन विस्तारक। प्रतिदिन 50 नये सदस्य बनाकर 15 दिन में 750 लोगों को भाजपा से जोडेगें। प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बताया कि जिला कार्यसमिति बैठक सम्पन्न होने के बाद अब 10 मई से 25 मई तक जनसम्पर्क अभियान के तहत प्रदेश के 13091 सेक्टरों पर 15 दिन विस्तारक प्रवास करंेगें ।
प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष में जनसेवा के दायित्व के साथ 20 हजार विस्तार प्रदेश के 13091 सेक्टरों में 15 दिन प्र्रवास करेंगें। मण्डल स्तर से उपर के कार्यकर्ता शताब्दी अल्पकालिक विस्तारक के रूप में सेक्टरों पर जाकर टोल फ्री नम्बर 18002661001 पर मिस्ड काल से प्रतिदिन 50 नये भाजपा सदस्य बनाएगें। अपना मण्डल छोडकर किसी दूसरे मण्डल के सेक्टर पर निवास करते हुए 15 दिन में 750 लोगों को भाजपा से जोडेगें। इस तरह प्रदेश में 13091 सेक्टरों पर 98 लाख से अधिक लोग भाजपा परिवार के सदस्य बनेगें।
श्री पाठक ने कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक चिंतन से ही सबका साथ-सबका विकास सम्भव है। एकात्ममानववाद का विचार है सत्ता गरीब की झोपड़ी के बाहर खड़ी दासी है और दासी का कार्य स्वामी की सेवा करना हैं। दीन दयाल जी के अंत्योदय के विचारों का पत्रक लेकर विस्तारक हर घर तक पहुॅचेगें। ताकि राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान का कार्य समग्र रूप से सम्भव हो सके। दीन दयाल जी का दर्शन समष्टि के उत्थान का मार्गदर्शन करता है। शताब्दी अल्पकालीन विस्तारक ग्राम चैपाल, छात्रों से चर्चा, लोक कलाकारों के साथ सांस्कृतिक संध्या, कैशलेस प्रशिक्षण, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जनसम्पर्क करेगें।
श्री पाठक ने कहा कि 15 दिवसीय जनसम्पर्क अभियान में विस्तारक बूथ समितियों के साथ बूथ पर रहने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता के घर पर भाजपा का झण्डा लगायेगें तथा मेरा घर भाजपा का घर लिखा हुआ स्टीकर भी चिपाकायेंगें। शताब्दी अल्पकालीन विस्तारक केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की सूची भी तैयार करेगें तथा युवाओं के बीच मोदी एप एवं भीम एप का प्रजंेटेशन करके सोशल मीडिया का उपयोग करने वालो से भी सम्पर्क करेगें। 15 दिनों में विस्तारक संगठनात्मक, राजनीतिक एवं दार्शनिक विचारों एवं कार्यक्रमों के प्रवाह से जनसम्पर्क अभियान में जुटेगें।
Posted on 09 May 2017 by admin
उत्तर प्रदेश विधान सभा के मा0 अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
मा0 अध्यक्ष, विधान सभा श्री दीक्षित ने अपने सन्देश में कहा है कि महात्मा गौतम बुद्ध ने अपने धार्मिक व सांस्कृतिक विचारों से भारत ही नहीं बल्कि विश्व को एक नई शिक्षा दी ।
गौतम बुद्ध ने मानवता, अहिंसा व भारतीय संस्कृति का जो संदेश दिया वह आज भी प्रासंगिक है ।
श्री दीक्षित ने कहा कि बुद्ध जी की जयन्ती के अवसर पर उनके दर्शन व आदर्शों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए
Posted on 09 May 2017 by admin
काशी की धरोहर असि नदी की मुक्ति और पुनर्जीवन के लिए जनता की तरफ से कुछ व्यवहारिक सुझाव लेकर साझा संस्कृति मंच एवं असि नदी मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं ने आज मंडलायुक्त को एक सुझाव पत्र दिया. गत दिनों इन प्रतिनिधियों से एक मुलाकात के दौरान मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण ने सुझाव आमंत्रित किये थे. पत्रक में कहा गया कि काशी के पर्यावरणीय मुद्दों पर आपसे दिनांक 24 अप्रैल को हुयी मुलाक़ात के दौरान आपने असि नदी के पुनर्जीवन के लिए कुछ व्यावहारिक सुझाव आमंत्रित किये थे, उस क्रम में निम्न सुझाव है
1. ‘असि’ में मलजल और औद्योगिक अवजल का गिरना तत्काल रोका जाय, केवल शोधित किया हुआ जल ही असि में जाने दिया जाय.
2. उद्गम स्थल कन्दवा तालाब से असि संगमेश्वर तक सभी जलस्रोतों (कुएं और तालाब) को पुनर्जीवित किया जाय. कर्दमेश्वर तालाब,कंचन पुर ताल,कन्दवा पोखरा,और अन्य असि नदी के प्रवाह क्षत्र के कूप,बावली ,तालाब की सफाई करा दी जाय तो उसमें स्वच्छ जल प्रवाह का संकट स्वतः समाप्त हो जायेगा ।
3. जिस स्थान पर असि की चौड़ाई अधिक है वहां किनारे पर हरित पट्टी एवं पार्क का विकास किया जाय.
4. गंगा से लिफ्ट पम्प से पानी उठाकर असि उद्गमस्थल पर नियमित सप्ताह में कम से कम दो बार छोड़ा जाय.
5. असि में स्थान स्थान पर चेक डैम बना कर पानी को क्रमशः उतरने दिया जाय.
6. असि में अस्थायी अतिक्रमण हटाया जाय तथा नया अतिक्रमण न होने दिया जाय.
प्रतिनिधिमंडल ने असि के पुनर्जीवन की दिशा में किये जा रहे प्रत्येक सार्थक प्रयास का भरपूर सहयोग करने का भी आश्वासन दिया.
इस क्रम में ज्ञातव्य है कि इन संगठनों द्वारा विगत कई रविवार को प्रातः असि नदी के प्रवाह क्षेत्र में साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है इस क्रम में 7 मई रविवार को अस्सी के निकट सहोदर वीर पुलिया के पास श्रमदान किया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में डा आनंद प्रकाश तिवारी, जागृति रही, वल्लभाचार्य पाण्डेय, डा अनूप श्रमिक, रवि शेखर, धनज्जय त्रिपाठी, विनय सिंह, महेंद्र कुमार, दिवाकर, मुकेश उपाध्याय, लक्ष्मण, दीन दयाल, फादर दयाकर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे.
भवदीय
साझा संस्कृति मंच
वाराणसी
सम्पर्क : 9839058528 (डा आनंद तिवारी)
Posted on 09 May 2017 by admin
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ एक और मुक़दमा झूठा पाया गया है. रामपुर जिले के पूर्व सिपाही मोहम्मद रफ़ी ने स्थानीय एक्टिविस्ट दानिश खान के खिलाफ दर्ज कराया गया मुक़दमा वापस लेने के लिए अमिताभ और उनकी पत्नी एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा 30 अप्रैल 2015 को उन्हें जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सीजेएम कोर्ट रामपुर में परिवाद दिया था.
परिवाद के लम्बे समय तक लंबित रहने पर अमिताभ और नूतन ने 03 मार्च 2017 को रामपुर आ कर सीजेएम कोर्ट के सामने प्रार्थना किया था कि चूँकि श्री रफ़ी का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है और इस कारण वे पिछले दो साल से अदालत के सामने अपना बयान तक नहीं करा रहे हैं, अतः मामले की त्वरित सुनवाई की जाए.
सीजेएम रामपुर ने सीओ सिटी रामपुर को आरोपों की जाँच करते हुए अपनी आख्या देने के आदेश दिए थे. सीओ सिटी दिनेश कुमार शकला ने इस सम्बन्ध में आज (06 may) सीजेएम कोर्ट में अपनी आख्या दी जिसके अनुसार परिवाद असत्य एवं भ्रामक तथ्यों के आधार पर दिया गया पाया गया. जाँच में पाया गया कि अमिताभ ने श्री रफ़ी को कोई फोन नही किया था और जिस नंबर से नूतन द्वारा फोन किये जाने की बात कही जा रही थी, वह किसी और का नंबर था. जाँच से पाया गया कि नूतन ने एक बार श्री रफ़ी को फोन अवश्य किया था लेकिन उसमे धमकी जैसी कोई बात नहीं थी, बल्कि उन्होंने मात्र दानिश खान की गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में जानकारी मांगी थी.
इससे पूर्व अमिताभ के खिलाफ गाजियाबाद की एक महिला द्वारा बलात्कार का आरोप तथा रामपुर में भड़काऊ भाषण देने का आरोप विवेचना में गलत साबित हो चुका है.
Posted on 09 May 2017 by admin
पथविक्रेता आजीविका संरक्षण अधिनियम 2014 की व्यवस्था के अनुरूप कार्यवाही की मांग की गयी
आज साझा संस्कृति मंच से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेशनल हाकर्स फेडरेशन के प्रतिनिधियों का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर प्रभारी अधिकारी से मिला और उन्हें इस छोटे व्यापारियों की समस्या से अवगत कराते हुए इनके साथ क़ानून की व्यवस्था के अनुरूप न्याय की गुहार की.
ज्ञापन में कहा गया कि देश मे 4 मार्च 2014 को पथविक्रेता ( आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम 2014 लागू कर रेहडी पटरी खोमचे वालो के आजीविका की सुरक्षा एवं पुलिस के उत्पीड़न से निजात दिलाते हुए सम्मान पूर्वक रोजगार का अधिकार दिया गया है।
उक्त अधिनियम के अनुपालन मे परियोजना अधिकारी (डूडा) के अध्यक्ष जिलाधिकारी महोदय एवं नगर आयुक्त महोदय के संयुक्त प्रयास से 12 नवम्बर 2014 को टाउन वेन्डिग कमेटी बनाई गयी है, उक्त कमेटी के अध्यक्ष, नगरायुक्त महोदय नामित है। उक्त कानून के परिप्रेक्ष्य मे नगरनिगम एवं डूडा के माध्यम से वाराणसी मे 24472 वेन्डरो का सर्वे भी हो चुका है। उक्त अधिनियम मे स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सर्वे किये गये वेन्डरो को व्यवस्थित किया जाय और जब तक व्यवस्थित नही किया जाता तब तक उनको बेदखल /स्थानांतरित नही किया जायेगा।
पुलिस लंका थाना ने 23 मार्च को 150 सर्वे वेन्डरो को लंका-बीएचयू मुख्य रोड व लंका-ट्रामा सेंटर बीएचयू रोड से हटा दिया जिससे इन दुकानदारो के घर मे चुल्हे नही जल रहे है उनके बच्चे भूख से बिलबिला रहे है तथा उनके बच्चो की पढाई लिखाई बन्द है, वे सपरिवार भूखमरी के कगार पर है।
ज्ञातव्य है कि गुमटी व्यवसायी कल्याण समिति और नेशनल हॉकर्स फेडरेशन ने इस सम्बन्ध में दिनॉक 24 मार्च वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी, नगर आयुक्त नगर निगम, साँसद जनसम्पर्क कार्यालय, कमिश्नर वाराणसी, आईजी. पुलिस वाराणसी और माननीय नगर विकास मंत्री यूपी को पत्रक देकर वेंडरों की आजीविका सुनिश्चित और नियोजित करने की मॉग भी की है किन्तु कोई न्याय नही मिला
विगत 2 मई 2017 को गुमटी व्यवसाइयों के संदर्भ में एक बैठक अपर नगर आयुक्त नगर निगम, एसीएम-प्रथम, डूडा परियोजना अधिकारी और सीओ भेलूपुर, लंका थानाध्यक्ष, स्थानीय पार्षद श्री सोनू सेठ, बीएचयू छात्रों और टाउन वेंडिंग कमिटी सदस्य वेंडर चिंतामणि सेठ के साथ हुई है। इस बैठक में भी पटरी दुकानदारों की आजीविका के प्रति संवेदना और राष्ट्रीय फेरी पटरी कानून 2014 को संदर्भ लिया गया और सम्मानित अधिकारियो द्वारा सुझाव दिया गया कि वेंडरों और शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से कोई प्रतिनिधिमंडल आदरणीय एसएसपी साहब से मिले तो ही इस समस्या का कोई समुचित हल निकल पाएगा
उक्त आलोक में आज सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय में उनके प्रतिनिधि से मिल कर पटरी दुकानदारों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति और उनकी पारिवारिक जरूरतों और विकल्पहीनता को ध्यान में रखते हुए उनके स्वावलम्बी होने को न्यायोचित और मानवीय रास्ता राष्ट्रीय फेरी नीति कानून के आलोक में निकालने का अनुरोध किया.
प्रतिनिधिमंडल में डा आनंद प्रकाश तिवारी, दिवाकर, फादर आनंद, धनञ्जय त्रिपाठी, चिंतामणि सेठ, वल्लभाचार्य पाण्डेय, जागृति राही, ड़ा अनूप श्रमिक, राम जनम भाई, लक्ष्मण प्रसाद, रविशेखर आदि शामिल रहे.
भवदीय
साझा संस्कृति मंच
वाराणसी
संपर्क 7376848410 (धनंजय)
Posted on 09 May 2017 by admin
पूरा प्रदेश अराजकता की स्थिति में। पुलिस का मनोबल टूटा। भाजपा के नेताओं ने कानून व्यवस्था को तार-तार किया। इलाहाबाद के नवाबगंज में माता-पिता के सामने दो बेटियों के साथ बलात्कार और पति-पत्नी के साथ ही दोनों बेटियों की भी निर्मम हत्या कर दी गयी, जिसने निर्भया काण्ड की दरिंदगी को भी मात दे दिया। योगी जी बतायें- कि इस प्रदेश में कानून का राज है अथवा अपराधियों का?