की पक्के मार्गाें से अब तक नहीं जुड़ी बसावटों को ‘आॅल वेदर रोड’ से जोड़े जाने की योजना पर काम किया जाए
इस अवसर पर नीति आयोग के वरिष्ठ पदाधिकारी, राज्य सरकार के मंत्रिगण तथा प्रदेश के मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Posted on 10 May 2017 by admin
इस अवसर पर नीति आयोग के वरिष्ठ पदाधिकारी, राज्य सरकार के मंत्रिगण तथा प्रदेश के मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Posted on 10 May 2017 by admin
उच्चस्तरीय दल द्वारा दिए गए प्रस्तुतिकरण में सम्मिलित हुए
Posted on 10 May 2017 by admin
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अनुशासन समिति की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष मा0 केशव प्रसाद मौर्य द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए 87 पार्टी कार्यकर्ताओं को 6 वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
प्रदेश महामंत्री तथा मुख्यालय प्रभारी विद्यासागर सोनकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर से जिन 87 नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने तथा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने या प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने के आरोप तथात्मक पाए गए उन्हें अनुशासन समिति की जांच की संस्तुति के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष मा0 केशव प्रसाद मौर्य ने 06 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।
श्री सोनकर ने बताया कि जिला रामपुर सेे कपिल देव कोरी, मुरादाबाद महानगर से वी0के0 सैनी, हरपाल सिंह, दिनेश सैनी, मुरादाबाद जिला से रामप्रसाद प्रजापति, बिजनौर जिले से इन्द्रदेव सिंह, श्रीमती राधा सैनी, श्रीमती लीना सिंघल, एस0के0 वर्मा, बुलन्दशहर जिले सेे शान्ति स्वरूप शर्मा, होशियार सिंह, सहारनपुर जिले सेे आदित्य राणा, शामली जिले सेे अनिल चैहान, बागपत जिले सेे श्रीमती इन्दु सिंह, विकल शर्मा, आशीष वशिष्ठ, सम्भल जिले सेे उमेश सक्सेना, धीरेन्द्र यादव, फिरोजाबाद जिले से शिवसिंह चक, सुशील चक, संजय चक, हाथरस जिले से चन्द्र शेखर रावल, प्रताप चैधरी , मथुरा जिले से शिवशंकर वर्मा, अलीगढ़ जिले से अतुल गुप्ता, केशव बघेल़, नीरज शर्मा़, राजेश भारद्वाज, हेमन्त चैहान, बरेली जिले से एम0पी0 आर्या, बदायूं जिले से रामसेवक पटेल, शैलेश पाठक, पीलीभीत जिले से प्रवक्ता नन्द, श्रीमती राजरानी , कासगंज जिले से श्याम सुन्दर, गोण्डा जिले से श्रीमती प्रतिभा सिंह, महेश नारायण तिवारी , निर्मल श्रीवास्तव, वैभव पाण्डेय, विद्याभूषण द्विवेदी, नीरज मौर्य, रामभजन चैबे, जसवंत लाल सोनकर, बलरामपुर जिले से अंगद शरण गौतम, अनुराग यादव, राजेश्वर मिश्रा, सीतापुर जिले से श्रीमती कमला रावत, श्यामल लाल रावत, बाराबंकी जिले से जंग बहादुर पटेल, श्रीमती रानी कन्नौजिया , नीलेन्द्र बक्शदास, उन्नाव जिले से कृपाशंकर सिंह, लखनऊ महानगर से मनोज के0 गुप्ता, श्रावस्ती जिले से राम अभिलाख, विनोद त्रिपाठी, अम्बेडकरनगर जिले से छोटे पाण्डे, चित्रकूट जिले से दिनेश मिश्रा, औरैया जिले से बादशाह राजपूत, फतेहपुर जिले से आदित्य पाण्डेय, बांदा जिले से रामकरण सिंह उर्फ बच्चन, गाजीपुर जिले से राणा विजय राजभर, श्रीमती ज्योत्सना सिंह, संजय सोनकर, सुल्तानपुर जिले से श्रीमती रेखा निषाद, प्रतापगढ जिले से लक्ष्मीनारायण पाण्डे़, प्रमोद मौर्या़, अशोक सरोज, भदोही जिले से रामकिशोर बिन्द, डाॅ0 आर0के0 पटेल, मिर्जापुर जिले से राहुल बरनवाल, सोनभद्र जिले से देवेन्द्र शास्त्री, वाराणसी महानगर जिले से सुजीत सिंह ‘टीका’, महराजगंज जिले से रामाधार दुबे, संतोष सिंह, चन्दन गुप्ता, गिरधारी गुप्ता, सदानन्द उपाध्याय, मऊ जिले सेयोगेन्द्र राय, बलिया जिले से अरविन्द राय, श्रीमती केतकी सिंह, आजमगढ जिले से रणविजय सिंह चैहाऩ, रामसूरत राजभऱ, सिद्धार्थनगर जिले से श्रीमती सरोज शुक्ला, राधा रमण त्रिपाठी, कुशीनगर जिले से संजय श्रीवास्तव, नन्दकिशोर मिश्रा , श्रीकान्त मिश्रा को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निस्कासित किया गया।
Posted on 10 May 2017 by admin
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीडब्लूडी, मनोरंजन कर, खाद्य प्रसंस्करण सहित सरकार के कार्यो पर वार्ता की। सरकार की आगामी योजनाओं और जनता को उनसे होने वाले लाभ पर भी चर्चा की।
श्री मौर्य ने कहा कि गढ्ढा मुक्त सड़के उ0प्र0 की जनता के लिए बहुत आवश्यक है। सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने का काम तेजी से शुरू हो चुका है। प्रदेश में पीडब्लूडी की ढाई लाख किलोमीटर सड़के है जिनमें 86 हजार किलोमीटर सड़के गढ्ढा युक्त है। ऐसी सभी सड़कों को 15 जून तक गढ्ढा मुक्त करने का काम किया जाना है। इसके साथ ही 35 हजार किलोमीटर अन्य विभागों की भी सड़कें सरकार गढ्ढा मुक्त करने के काम में जुटी है। 58 राजमार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने का अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया है। पिछली सरकार में हीलाहवाली से एनओसी नहीं दी थी। 13 अन्य सड़कों के प्रस्ताव भी केन्द्र सरकार को भेज दिए है। 12 मई को भूतल एवं परिवहन मंत्रालय के साथ बैठक है।
श्री मौर्य ने कहा कि सपा सरकार द्वारा जानबूझ कर यूपी के विकास को रोकने का काम किया गया था। किसानों के मुआवजे के लिए आया धन किसानों को नहीं बांटा गया। योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने रूके हुए मुआवजे के वितरण का काम शुरू किया है। अधिकारियों और ठेकेदारों की जांच कराई गई और जांच के बाद पुष्टि होने पर कुछ अधिकारियों का निलम्बन किया गया है। छात्र शक्ति एवं में राजा इन्फ्रास्ट्रक्चर नाम की दो फर्मों को ब्लैक लिस्ट किया गया है, जो सरकारी तंत्र से मिलकर लूट मचाएं थे। एक तकनीकि समिति बनाकर जिन्हें ब्लैक लिस्ट सूची में डाला गया है उनकी बनाई सड़कों की जांच होगी। जांच के बाद आगे की कार्यवाही होगी। योगी जी की सरकार में गलत काम करने वाले बच नहीं पाएंगे। पिछली सरकार में प्रदेश को लूटने और लुटाने का काम किया गया। सरकार को सौ दिन व्यवस्थित करने का अवसर दीजिए, उसके बाद सब कुछ साफ दिखेगा।
श्री मौर्य ने कहा कि किसी भी घटना के दोषियों पर बिना राजनीतिक दबाव के कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश तेजी के साथ भ्रष्टाचार से मुक्त हो रहा है। गढ्ढा मुक्त सड़के, किसानों की कर्ज माफी, बिजली की उपलब्धता, क्रय केन्द्रांे को खोलकर गेहूॅ की खरीद, गन्ना भुगतान, एन्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन, अयोध्या, मथुरा (वृन्दावन) को नगर निगम का दर्जा देना यह बड़े निर्णय है। तीर्थ स्थलों के विकास से प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढे़गा।
श्री मौर्य ने कहा कि सरकार खनन की दीर्घ कालिक नीति तैयार कर रही है। समिति के अब तक दो बैठके हो चुकी है। कई राज्यों की खनन नीति के प्रारूप का भी अध्य्यन किया जा रहा हैं। हम खनन में राजस्व की क्षति को समाप्त करना चाहते है। खनन की लूट को बंद करना है। दूसरे राज्यों से आने वाले खनन पर रोक हटा ली गई है। प्रदेश सरकार में गरीब और किसानों के हित प्रभावित नहीं होंगे। मनोरंजन विभाग में नए सिरे से काम की तैयारी हो रही है। फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में कई कम्पनियों से बात हुई है। कई कम्पनियां आने के लिए उत्साहित है। रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए हम प्रयास कर रहे है। राजस्व बढ़ाने के लिए लीकेज बंद करने की आवश्कता है। आबकारी, खनन, बिजली सहित तमाम विभागों में बड़े लीकेज है। इनकों बंद करके सरकारी खजाने में उबाल आ जाएगा। जिस उम्मीद से जनता ने भाजपा की समर्थन दिया है हम उस भरोसे को कायम रखेंगे।
Posted on 10 May 2017 by admin
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के संगठनात्मक चुनाव के प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री किशोर उपाध्याय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड प्रदेश कंाग्रेस ने आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में संगठनात्मक चुनाव को लेकर कंाग्रेस नेताओं से विचार-विमर्श किया।
श्री प्रसाद ने बताया कि बैठक में संगठनात्मक चुनाव की रूपरेखा और उन्हें सम्पन्न कराने के तमाम प्रयासों पर कंाग्रेसजनों ने अपने सुझाव दिये।
Posted on 10 May 2017 by admin
Posted on 10 May 2017 by admin
*कार्यालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए*
Posted on 10 May 2017 by admin
*नगर पालिका परिषद मथुरा एवं नगर पालिका परिषद वृन्दावन को मिलाकर नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के गठन का फैसला*