10 मई क्रान्ति दिवस के अवसर पर चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में संस्कृतिक मंत्रालय की ओर से संस्कृतिक संस्था सोनचिरैया द्वारा आजादी के लोक रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सोनचिरैया संस्था की सचिव व प्रसिद्ध लोकगायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा सन्दुर एवं मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर सोनचिरैया के अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी समीर वर्मा और विशेष अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन के तनेजा सहित अन्य गणमान्य एवं आमजन उपस्थित रहे।