Posted on 14 October 2014 by admin
परिवार कल्याण निदेशालय में वित्त नियंत्रक के पद पर कार्यरत श्री राकेश कुमार अग्निहोत्री का हार्ट अटैक से आज पूर्वाह्न लारी-कार्डियोलाॅजी में निधन हो गया। स्व0 अग्निहोत्री वित्त एवं लेखा सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। इनकी अचानक मृत्यु पर वित्त एवं लेखा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने आज यहां आयोजित एक शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव डाॅ0 सुल्तान अहमद द्वारा सूचित किया गया है कि सऊदी अरब जद्दा से हज-2014 सम्पन्न करके हज यात्री दिनांक 10 तथा 11 अक्टूबर, 2014 को वापस आ चुके हैं और उनका सामान सऊदी अरब जद्दा से नहीं आया था उनका सामान आ गया है और हज हाऊस सरोजनी नगर कमरा नम्बर-12 में अनुरक्षित है। अतएव हज यात्री अपना सामान अतिशीघ्र दूरभाष संख्या/मोबाइल संख्या-9628590799 और 9628591022 से सम्पर्क कर प्राप्त 10ः00 बजे से सायंकाल 5ः00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में प्रमाण प्रस्तुत कर प्राप्त कर सकते हैं।
उ0प्र0 राज्य हज समिति के सचिव डाॅ0 सुल्तान अहमद ने सभी हज यात्रियों को सूचित करते हुये कहा है कि जिन हाजियों का ज़मज़म निर्धारित मात्रा से कम अथवा नहीं प्राप्त हुआ था वे अपना पासपोर्ट दिखाकर चैधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्राप्त कर सकते हैं।़
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर विकास विभाग द्वारा संचालित ‘नया सवेरा नगर विकास योजना’ के तहत जिला रामपुर की नगर पालिका परिषद, रामपुर को चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में 203.29 लाख रुपये की धनराशि ब्याज रहित ऋण के रूप में मंजूर की है। इस धनराशि से नगर पालिका परिषद, रामपुर द्वारा शापिंग काम्प्लेक्स के निर्माण से संबंधित अवशेष कार्यों को पूर्ण कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राज्य विश्वविद्यालय, श्री राम नाईक ने आज उ0प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद तथा नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, फैजाबाद के कुलपति नियुक्त किये।
राज्यपाल ने प्रो0 एम0पी0 दुबे, निदेशक, इंस्टीट्यूट आफ गाँधीयन थाट, प्रोफेसर एवं हैड, पालिटिकल साइंस विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद को उ0प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद का कुलपति नियुक्त किया है तथा प्रो0 अख्तर हसीब, प्लान्ट प्रोटेक्टशन विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ को नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, फैजाबाद का कुलपति नियुक्त किया है।
राज्यपाल की प्रमुख सचिव सुश्री जूथिका पाटणकर ने यह जानकारी देते हुये बताया कि कुलपतियों की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने से तीन वर्ष की अवधि के लिए की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2014 by admin
मंडल कमीशन की संस्तुतियों को ठीक से लागू न किये जाने एवं इसका लाभ पिछड़े वर्ग को पूरी तरह न मिल पाने सम्बन्धी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि मण्डल कमीशन की संस्तुतियों को लागू करना प्रदेश सरकारों की जिम्मेदारी है, उ0प्र0 में यदि इसे ठीक से लागू नहीं किया गया तो इसके लिए प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार पूरी तरह दोषी है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट देश में लागू है। उ0प्र0 में इसे लागू करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। इसका मुख्य उद्देश्य पिछड़ों को आगे लाना एवं समाज में बराबरी का दर्जा दिलाना है। उ0प्र0 में समाजवादी पार्टी
की सरकार है और स्वयं मुलायम सिंह यादव जी इस पार्टी के मुखिया हैं। उनके द्वारा अनर्गल प्रलाप सिर्फ जातीय विद्वेष फैलाना एवं वोट बैंक की राजनीति करना प्रतीत होता है।
प्रवक्ता ने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू होने के बाद उ0प्र0 में समाजवादी पार्टी की कई बार सरकार बन चुकी है और स्वयं श्री मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री रहे हैं, तब इन्हें ठीक से लागू करने की क्येां नहीं सूझी। यदि मंडल कमीशन की रिपोर्ट पूरी तरह क्रियान्वित नहीं है तो यह चिन्ता का विषय है। श्री मुलायम सिंह यादव के बयान से स्पष्ट होता है कि प्रदेश सरकार इसे समुचित रूप से लागू करने के लिए गंभीर नहीं है।
कंाग्रेस पार्टी मांग करती है कि प्रदेश सरकार मंडल कमीशन की संस्तुतियों को ठीक से लागू करते हुए इसका क्रियान्वयन पूरी तरह सुनिश्चित करे, ताकि न सिर्फ पिछड़े वर्ग को इसका लाभ पूरी तरह से मिल सके बल्कि जो अभी तक इसका लाभ पाने से वंचित रह गये हैं उन्हें मिल सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 October 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित राजनीतिक एवं आर्थिक प्रस्ताव पर तीखा हमला किया है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में हार से बौखला गई है। ऐसे में अपना और अपने सरकार की कमी खोजने के बजाय सपा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, सर्वोच्च न्यायालय, राज्यपाल पद की प्रांसगकिता और लोकतंत्र के चैथे खम्भे मीडिया पर भड़ास निकाल रही हैं।
डाॅ0 बाजपेयी ने कहा कि सपा के 16 पृष्ठों वाले प्रस्ताव के पृष्ठ संख्या 1 में पहले पैराग्राफ, पृष्ठ 6 के दूसरे व तीसरे पैराग्राफ और पृष्ठ संख्या 15 के दूसरे पैराग्राफ में मीडिया के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया गया वह न केवल निन्दनीय है बाल्कि लोकतन्त्र पर हमला भी है। इनके प्रस्ताव को पढ़ने पर लगता है कि सपा की बुरी हार की जिम्मेदार उनकी नीतियाॅं, खराब कानून व्यवस्था और विकास का पिछड़ापन नहीं बल्कि मीडिया है।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि सपा नेताओं ने संवैधानिक मान्यताओं को लांघते हुए सर्वोच्च न्यायालय की न्याय प्रणाली और राज्यपाल की गरिमा पर भी प्रश्न खड़ा किया। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों पर अजीब उदाहरणों द्वारा सवाल खड़ा किया गया, जो घोर आपत्तिजनक है।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि प्रस्ताव में कई तथ्यविहीन और झूठे आंकड़ों द्वारा भ्रम फैलाने की कोशिश की गयी है। उन्होंने कहा कि सपा के प्रस्ताव में खुदरा मंे एफ.डी.आई. की भी बात का उल्लेख है जो सत्य से बहुत दूर है। डा0 बाजपेयी ने एन.डी.ए. सरकार बनने के बाद मंहगाई बढ़ने की बात को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनने के पश्चात पेट्रोल, दवा, गैस सिलेण्डर, खाने के तेल, सब्जी सहित विभिन्न वस्तुओं के दामों में कमी आयी है, विकास दर में बढ़ोत्तरी हुई और मुद्रा स्फीति में भी कमी आयी है। जबकि मंहगाई और भ्रष्टाचार बढ़ाने वाली यूपीए सरकार की सहायक रही है समाजवादी पार्टी। उन्होंने पूछा कि यूपीए सरकार जब गरीबी का पैमाना 28 और 34 रूपये घोषित कर रही थी तो उस सरकार की गलबहिया पकड़े समाजवादी पार्टी क्या कर रही थी ?
डा0 बाजपेयी ने सपा द्वारा अपने घोषणा पत्र के वादों का 90 प्रतिशत पूरा करने का ढिढोरा पीटने पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता बिजली के लिए परेशान है, विद्यार्थी टेबलेट के इंतजार में हंै, लैपटाॅप योजना बंद कर दी गयी है। सड़के खस्ताहाल है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है, सरकार मस्त हैं।
डाॅ0 बाजपेयी ने प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढते हुए अपराध पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सुरक्षा 1090 के भरोसे छोड़ दिया है। उन्होंने पूछा जब थानों पर न्याय नहीं मिल रहा है तो 1090 का क्या औचित्य हैं ? स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार केन्द्र की योजना 108 और 102 का ढिढोरा पीट रही है जबकि प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य की व्यवस्था स्वयं अस्वस्थ हैं।
डाॅ0 बाजपेयी ने सपा सरकार पर आंतकवाद के मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग आंतकवादियों को छोड़ने की पहल करते हों उनके द्वारा आंतकवाद पर चर्चा करना अटपटी लगती हैं।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव देश के पूर्व रक्षा मंत्री भी रहे हैं। लेकिन सीमा पर पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे भयंकर गोलीबारी का हमारे जवान जवाब दने लगे तो उन्हें इसमें भी साम्प्रदायिकता की बू आने लगी। सपा मुखिया का यह कथन केवल भारतीय सैनिकों का मनोबल घटाने वाला है बाल्कि उनकी पार्टी की गुप्त नीतियां भी परिलक्षित होती हंै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 October 2014 by admin
भारत स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत श्री नारायण वीकेशनल सफाई अभियान चलाया गया जिसमें विद्यालय प्रागंण में सफाई की गयी। इस अभियान में प्रमुख रूप में श्री भारत दीक्षित मुख्यालय प्रभारी प्रदेश कार्यालय लखनऊ अनेक सहयोगियों के साथ श्री सुरेश तिवारी पूर्व विधायक कैण्ट क्षेत्र, आनन्द मोहन भटनागर, श्री नीरज सक्सेना, रामाधीन सिंह, राधाकृष्ण मिश्रा, डा0 ए0एन0 उपाध्याय, एस0के0 गुप्ता, आर0बी0 त्रिपाठी, प्रदीप कुमार सिंह, राम कुमार मिश्र, राजकुमार मिश्र तथा विद्यालय के लगभग सैकड़ो छात्र शामित हुए। विद्यालय कर्मचारी मो0 हसन, शिव बाबू, सुनील दीक्षित, श्रीमती किशोरी देवी, श्रीमती शिव देवी, का विशेष योगदान रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश की राहत आयुक्त लीना जौहरी ने विभिन्न विभागों से राज्य आपदा प्रबन्ध योजना में सम्बन्धित बिन्दुओं/प्रस्तरों पर विभागीय अभिमत 10 दिन के अन्दर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने विभागाध्यक्षों और शासन स्तर से प्रमुख सचिव सें अनुमोदित करा कर अविलम्ब उपलब्ध करवाये जिससे राज्य आपदा प्रबन्धन योजना अधिनियम को अन्तिम रूप दिया जा सके।
राहत आयुक्त ने कहा कि राज्य आपदा प्रबन्ध योजना मे विभाग से सम्बन्धित बिन्दुओं पर सभी विभाग के अधिकारी गहन विचार-विमर्श करके अपनी-अपनी शंकाओं को राहत कार्यालय के अधिकारियों से मिलकर दूर-कर ले और अतिशीघ्र उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों/योजनाओं को इस दृष्टि से परीक्षण करें कि उनमें कहाँ-कहाँ और किस रूप में आपदा जोखिम न्यूनीकरण उपायों का समावेश किया जा सकता है व उन्हें शामिल करने हेतु यथोचित प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करें।
बैठक में सूचना एवं प्रौद्योगिकी, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, औद्योगिक विकास, सूचना एवं जन सम्पर्क, नगर विकास, पशुपालन, कृषि, वन विभाग, केन्द्रीय जल आयोग तथा रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेन्टर के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव नें कहा कि खरीफ 1422 फसली में सींच का पाक्षिक लक्ष्य 2869.03 हजार हेक्टे0 निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष कुल 2498.50 हजार हेक्टे0 सींच हो चुकी है, जो पाक्षिक लक्ष्य का लगभग 87 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि खरीफ 1422 फसली वर्ष-2014-15 में परिकल्पित टेलों की संख्या 9772 है, जिसके सापेक्ष टेल फीड का कुल लक्ष्य 9682 निर्धारित है जिसके सापेक्ष 8751 टेलें फीड हुई हंै, जो निर्धारित लक्ष्य का 90 प्रतिशत है।
श्री यादव ने कहा कि खरीफ 1422 फसली वर्ष-2014-15 में विभागीय मद से राजबहा 926 कि0मी0 तथा अल्पिका 2422 कि0मी0 में सिल्ट सफाई का कार्य प्रस्तावित है, जिसमें से राजबहा 894 कि0मी0 तथा अल्पिका 2470 कि0मी0 में सिल्ट सफाई का कार्य हो चुका है, जो कि लक्ष्य का क्रमशः 97 प्रतिशत तथा 102 प्रतिशत है।
श्री यादव ने कहा कि मध्यम एवं पूंजीगत परियोजना वित्तीय वर्ष-2014-15 में मद संख्या 4700 एवं 4701 के अन्र्तगत आंवटित धनराशि रू0 1351.85 करोड़ के सापेक्ष रू0 470.912 करोड़ व्यय किया जा चुका है, जो आवंटित धनराशि का 34.83 प्रतिशत है।
श्री यादव ने कहा कि मद संख्या 4711 (बाढ़ नियंत्रण एवं जलोत्सारण) के अन्र्तगत वित्तीय वर्ष-2014-15 में-बजट व्यवस्था रू0 690.4098 करोड़, शासन द्वारा निर्गत स्वीकृति धनराशि रू0 270.3823 करोड़, कुल व्यय की गई धनराशि रू0 207.1920 करोड़ तथा कुल व्यय प्रतिशत 76.63 किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 October 2014 by admin
उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष/राज्यमंत्री श्री जुगल किशोर वाल्मीकि ने संविदा कर्मचारियों का वेतन 14 हजार रुपये दिये जाने के संबंध में जारी शासनादेश के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव व नगर विकास मंत्री श्री मो0 आज़म खाँ को प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की ओर से बधाई दी है।
श्री जुगल किशोर वाल्मीकि, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग ने समस्त नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के मेयर/अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि शेष रह गये निकायों को अपने बोर्डों द्वारा संविदा सफाई कर्मचारियों का प्रस्ताव शीघ्र पास कराकर शासन को उपलब्ध करायें ताकि शेष संविदा सफाई कर्मचारियों को भी उपरोक्त वेतनमान का लाभ प्राप्त हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com