उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव नें कहा कि खरीफ 1422 फसली में सींच का पाक्षिक लक्ष्य 2869.03 हजार हेक्टे0 निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष कुल 2498.50 हजार हेक्टे0 सींच हो चुकी है, जो पाक्षिक लक्ष्य का लगभग 87 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि खरीफ 1422 फसली वर्ष-2014-15 में परिकल्पित टेलों की संख्या 9772 है, जिसके सापेक्ष टेल फीड का कुल लक्ष्य 9682 निर्धारित है जिसके सापेक्ष 8751 टेलें फीड हुई हंै, जो निर्धारित लक्ष्य का 90 प्रतिशत है।
श्री यादव ने कहा कि खरीफ 1422 फसली वर्ष-2014-15 में विभागीय मद से राजबहा 926 कि0मी0 तथा अल्पिका 2422 कि0मी0 में सिल्ट सफाई का कार्य प्रस्तावित है, जिसमें से राजबहा 894 कि0मी0 तथा अल्पिका 2470 कि0मी0 में सिल्ट सफाई का कार्य हो चुका है, जो कि लक्ष्य का क्रमशः 97 प्रतिशत तथा 102 प्रतिशत है।
श्री यादव ने कहा कि मध्यम एवं पूंजीगत परियोजना वित्तीय वर्ष-2014-15 में मद संख्या 4700 एवं 4701 के अन्र्तगत आंवटित धनराशि रू0 1351.85 करोड़ के सापेक्ष रू0 470.912 करोड़ व्यय किया जा चुका है, जो आवंटित धनराशि का 34.83 प्रतिशत है।
श्री यादव ने कहा कि मद संख्या 4711 (बाढ़ नियंत्रण एवं जलोत्सारण) के अन्र्तगत वित्तीय वर्ष-2014-15 में-बजट व्यवस्था रू0 690.4098 करोड़, शासन द्वारा निर्गत स्वीकृति धनराशि रू0 270.3823 करोड़, कुल व्यय की गई धनराशि रू0 207.1920 करोड़ तथा कुल व्यय प्रतिशत 76.63 किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com