मंडल कमीशन की संस्तुतियों को ठीक से लागू न किये जाने एवं इसका लाभ पिछड़े वर्ग को पूरी तरह न मिल पाने सम्बन्धी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि मण्डल कमीशन की संस्तुतियों को लागू करना प्रदेश सरकारों की जिम्मेदारी है, उ0प्र0 में यदि इसे ठीक से लागू नहीं किया गया तो इसके लिए प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार पूरी तरह दोषी है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट देश में लागू है। उ0प्र0 में इसे लागू करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। इसका मुख्य उद्देश्य पिछड़ों को आगे लाना एवं समाज में बराबरी का दर्जा दिलाना है। उ0प्र0 में समाजवादी पार्टी
की सरकार है और स्वयं मुलायम सिंह यादव जी इस पार्टी के मुखिया हैं। उनके द्वारा अनर्गल प्रलाप सिर्फ जातीय विद्वेष फैलाना एवं वोट बैंक की राजनीति करना प्रतीत होता है।
प्रवक्ता ने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू होने के बाद उ0प्र0 में समाजवादी पार्टी की कई बार सरकार बन चुकी है और स्वयं श्री मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री रहे हैं, तब इन्हें ठीक से लागू करने की क्येां नहीं सूझी। यदि मंडल कमीशन की रिपोर्ट पूरी तरह क्रियान्वित नहीं है तो यह चिन्ता का विषय है। श्री मुलायम सिंह यादव के बयान से स्पष्ट होता है कि प्रदेश सरकार इसे समुचित रूप से लागू करने के लिए गंभीर नहीं है।
कंाग्रेस पार्टी मांग करती है कि प्रदेश सरकार मंडल कमीशन की संस्तुतियों को ठीक से लागू करते हुए इसका क्रियान्वयन पूरी तरह सुनिश्चित करे, ताकि न सिर्फ पिछड़े वर्ग को इसका लाभ पूरी तरह से मिल सके बल्कि जो अभी तक इसका लाभ पाने से वंचित रह गये हैं उन्हें मिल सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com