प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में तीन माह के लिए बढ़े हुए विद्युत मूल्य में रोक लगाकर किसानों एवं आम जनता को धोखा दिया है। प्रदेश में बिजली संकट चरम पर है और प्रदेश सरकार ने विद्युत मूल्य में भारी वृद्धि करके आम जनता की कमर तोड़ने का कार्य किया है। उन्होने राज्य सरकार से समुचित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने एवं विद्युत मूल्य में वृद्धि को तत्काल वापस लिये जाने की मांग की।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने आज अम्बेडकरनगर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विद्युत मूल्य की वृद्धि के विरोध में कलेक्ट्रेट के सामने डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा प्रांगण में आयोजित विशाल धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए व्कहा कि प्रदेश में गुण्डागर्दी चरम पर है। कानून व्यवस्था इस कदर ध्वस्त हो चुकी है कि अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं और सत्ता पक्ष द्वारा अपराधियों को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। भाजपा लगातार अपने साम्प्रदायिक एजेण्डे पर कार्य कर रही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी, पूर्व मंत्री डाॅ0 मसूद, पूर्व विधायक श्रीमती शशि शर्मा एवं पूर्व विधायक श्री जयराम विमल, श्री अशोक सिंह, डाॅ0 जियाराम वर्मा, डा0 विजय शंकर तिवारी सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा विद्युत मूल्य में की गयी भारी बढ़ोत्तरी के विरोध में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री के आवाहन पर प्रदेश की जिला एवं शहर इकाइयों द्वारा आज जिला मुख्यालयों पर धरना/प्रदर्शन किया गया एवं बढ़े हुए विद्युत मूल्य को वापस लिये जाने की मांग की गयी एवं जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय को मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद वाराणसी में विधायक श्री अजय राय, जिलाध्यक्ष श्री प्रजानाथ शर्मा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। जौनपुर में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण कुमार सिंह मुन्ना, विधायक श्री नदीम जावेद, पूर्व सांसद श्री कमला प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष श्री इन्द्रभुवन सिंह, शहर अध्यक्ष श्री अखिलेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसमें श्री नियाज ताहिर शेखू, फ्रन्टल संगठन के पदाधिकारी सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे। जनपद फैजाबाद में जिलाध्यक्ष श्री रामदास वर्मा एवं शहर अध्यक्ष श्री अकील अंसारी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। कुशीनगर में जिलाध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू विधायक के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। गोरखपुर में जिलाध्यक्ष सै0 जमाल एवं शहर अध्यक्ष श्री अरूण कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में, बदायूं में जिलाध्यक्ष श्री साजिद अली एवं शहर अध्यक्ष श्री नरेश गुप्ता के नेतृत्व में, गाजीपुर में जिला कंाग्रेस कमेटी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया श्री रविकान्त राय, श्री लाल साहब यादव, श्री अहमद जमाल जैदी, श्री राजीव सिंह, श्री सहनवाज खान, श्री गंगाधर पाण्डेय आदि लोग शामिल रहे।
मुरादाबाद में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया जिसमें श्री असलम चैधरी पूर्व जिलाध्यक्ष, श्री आफाक, अमरोहा में जिला/शहर अध्यक्ष, पूर्व विधायक मोहम्मद आकिल, श्री मेराजुद्दीन के नेतृत्व में, सीतापुर में शहर अध्यक्ष श्री विनीत दीक्षित के नेतृम्व में तथा जनपद मऊ में जिलाध्यक्ष श्री अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया किया गया जिसमें श्रीमती सुधाराय, श्री सुरेश बहादुर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, श्री घनश्याम सहाय सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। आजमगढ़ में जिलाध्यक्ष श्री हवलदार सिंह के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया, पूर्व सांसद श्री बलिहारी बाबू, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार पाण्डेय, श्री यदुनाथ यादव, श्रीमती मालती मिश्रा आदि सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे। इसी प्रकार जनपद सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोण्डा, बहराइच, उन्नाव, हरदोई, रामपुर, बिजनौर, शाहजहांपुर, बरेली आदि प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटियों के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। लखनऊ जिला कंाग्रेस कमेटी द्वारा कल एवं पीलीभीत में 17अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार लखनऊ में लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री प्रमोद सिंह, श्री मारूफ खान, सुश्री अनुसुइया शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में कंाग्रेसजन शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com