Archive | October, 2014

प्रदेश के 215 विकास खण्डों में भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने तथा बचाने के निर्देश

Posted on 16 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 215 ब्लाकों के क्षेत्रों में भू-गर्भ जल के अतिदोहन के कारण जल स्तर काफी नीचे चला गया है अतः उक्त ब्लाक क्षेत्रों में भू-गर्भजल के संवर्धन, संचयन एवं संरक्षण के निर्देश समस्त विभागों के प्रमुख सचिव/सचिव/मण्डलायुक्तों/जिलाधिकारियों/सिंचाई अभियन्ताओं मुख्य विकास अधिकारियों तथा विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को दिये हैं।
यह जानकारी प्रदेश के लघु सिंचाई मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि निदेशक भू-गर्भजल विभाग, उ0प्र0 लखनऊ के टेलीफोन  नम्बर-0522-2287233 तथा 2287068 एवं फैस नं0- 0522-2286471 पर भू-गर्भ जल संचयन, संवर्धन तथा बचाव हेतु जानकारी कर सकते हैं।
लघु सिंचाई मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश के भू-जल स्तर की कमी वाले 215 ब्लाकों में से 76 ब्लाकों में भू-गर्भजल का अतिदोहन हुआ है। 32 ब्लाकों में भू-जल स्तर की क्रिटिकल स्थिति है तथा 107 विकास खण्ड सेमी क्रिटिकल दशा में पहंुच चुके हैं। उक्त सभी ब्लाकों में भू-गर्भजल संरक्षण, संवर्धन, भूजल रिचार्ज की व्यवस्था जन सहभागिता से शासन द्वारा की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विसंगति दूर करने एवं धान खरीद में दोनों निगमों को शामिल करने से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश -खाद्य एवं रसद मंत्री

Posted on 16 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’ ने कहा है कि धान क्रय नीति एवं लेवी चावल नीति में व्याप्त विसंगति को दूर किया जायेगा।उन्होंने इस वर्ष के लिए जारी धान क्रय नीति में दो मीट्रिक टन से कम क्षमता वाली चावल मिलों से कस्टम मिलिंग का कार्य प्रतिबन्धित किये जाने पर जन प्रतिनिधियों एवं राइस मिलर्स एसोसिएशन की आपत्तियों एवं शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद को इसे दूर करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं।
खाद्य एवं रसद मंत्री ने बताया कि जहां धान क्रय नीति में तो दो मीट्रिक टन से कम क्षमता वाली मिलों को कस्टम मिलिंग का कार्य करने से रोका गया है, वहीं उत्तर प्रदेश चावल और धान (उद्ग्रहण और व्यापार विनियमन) आदेश के तहत 0.5 मीट्रिक टन प्रति घंटा क्षमता वाली चावल मिलों से लेवी चावल खरीद किये जाने की व्यवस्था की गयी है। इस प्रकार खरीफ विपणन नीति-2014-15 में न्यूनतम दो मीट्रिक टन क्षमता का प्राविधान किये जाने से लेवी चावल हेतु 0.5 मी0टन क्षमता वाली चावल मिल होने का प्राविधान स्वतः प्रभावहीन हो जाता है क्यांेकि लेवी चावल उन्हीं मिलों से ली जायेेगी, जिन्होंने कस्टम मिलिंग का कार्य किया है।
जन प्रतिनिधियों एवं राइस मिलर्स एसोसिएशन ने खाद्य मंत्री ने संज्ञान में लाया है कि चावल मिलों के लिए न्यूनतम दो टन की क्षमता अनिवार्य किये जाने से पूर्वांचल क्षेत्र की अधिकांश मिलें स्वतः प्रतिबन्धित हो जायेंगी, जिससे

राइस मिल उद्योग को भारी क्षति होगी तथा इसका सारा उत्तरदायित्व राज्य सरकार पर आयेगा।
खाद्य एवं रसद मंत्री ने इन तथ्यों को संज्ञान में लेते हुये प्रमुख सचिव खाद्य को लिखे पत्र में कहा है कि खाद्य विभाग के दोनों निगमों उ0प्र0 राज्य कर्मचारी कल्याण निगम एवं आवश्यक वस्तु निगम को धान खरीद में शामिल न किये जाने से न  केवल दोनों  निगमों को  भारत सरकार से अनुमन्य
2.5 प्रतिशत कमीशन की आर्थिक क्षति होगी, बल्कि दोनों निगमों के गत वर्षों के बकाया सी0एम0आर0 की डिलीवरी अवरूद्ध होने के सम्भावना उत्पन्न होगी जिससे इन निगमों को अनावश्यक वित्तीय क्षति उठानी पड़ेगी।
खाद्य एवं रसद मंत्री ने इन दोनों खामियों को दूर करने के मद्देनजर प्रमुख सचिव को कैबिनेट के विचार हेतु तत्काल आवश्यक संशोधित प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं ताकि इसे कैबिनेट से अनुमोदन कराकर धान क्रय नीति में आवश्यक संशोधन कर विसंगति को दूर किया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘सहभागी सिंचाई रथ’ संचालन हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना

Posted on 16 October 2014 by admin

उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप आज उत्तर प्रदेश वाटर सेक्टर रीस्ट्रक्चरिंग परियोजना फेज-।। के तहत ‘सहभागी सिंचाई रथ’ संचालन हेतु 16 ‘‘सहभागी सिंचाई रथ’’ को हरी झण्डी दिखाकर 16 जनपदों के लिए रवाना किया। उ0प्र0 के इतिहास में यह एक नयी शुरूआत है। सरकार व शासन की तरफ से कई बार इसका प्रयास किया गया लेकिन पहलीबार उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के दिशा-निर्देश में इस उद्देश्य की पूर्ति हो सकी। इस अभियान की मूल भावना है कि जनता की भी इसमें हिस्सेदारी हो।
आज यहां दीन दयाल उपाध्याय राज्य विकास संस्थान बक्शी का तालाब पर विश्वबैंक द्वारा वित्त पोषित उ0प्र0. वाटर सेक्टर रीस्ट्रक्चरिंग परियोजना फेज-।।, सहभागी सिंचाई रथ संचालन की शुरूआत की गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए श्री ‘गोप’ ने कहा कि प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए उ0प्र0 वाटर सेक्टर रीस्ट्रक्चरिंग परियोजना चलाई जा रही है जिसमें किसानों का सहयोग लेकर नहरों के रख-रखाव, जल वितरण आदि का कार्य किया जायेगा। इससे किसानों को समय से व बारी-बारी से सिंचाई जल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे फसलों के समय से पानी की सुनिश्चिता होने से कृषि सघनीकरण व विविधीकरण भी सम्भव हो सकेगा। साथ ही किसानों को सिंचाई जल की सुनिश्चितता होने के कारण आपसी झगड़े व नहर कटिंग आदि में कमी आयेगी।
श्री अरविन्द्र कुमार सिंह ‘गोप’ ने कहा कि इस रथ के साथ फोल्डर/पत्रिकाओं का प्रकाशन किसानों की सामान्य समस्यायें, जल उपभोक्ता समिति के गठन की प्रक्रिया, जल उपभोक्ता समिति से संबंध जानकारी आदि के द्वारा प्रचार-प्रसार सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इससे सीधे लाभार्थी समूह को भी पहंुचाने में सफल होंगे। यह सीधे ग्राम पंचायत में जाकर कार्य करेगा। इस कार्य का जल, जमीन, जंगल व सिंचाई को दृष्टिगत रखते किया गया है।
इस अवसर पर महानिदेशक दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के श्री एन0एस0रवि ने बताया कि ये रथ आधुनिक संचार तकनीक यथा, जी0पी0एस0, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर आदि से लैस हैं। इन रथों में लगे उपकरणों से कृषकों को संस्थान द्वारा निर्मित सहभागी सिंचाई प्रबन्धन संबंधी फिल्म, स्पाट जिंगल्स, रथ के साथ चल रहे पिम विशेषज्ञ की वार्ता, सहभागी सिंचाई प्रबन्धन संबंधी साहित्य, पोस्टर्स आदि की सहायता से सहभागी सिंचाई प्रबन्धन के उद्देश्य स्पष्ट किये जायेंगे व परियोजना के प्रति संचेतन किया जायेगा जिससे कृषक सहभागी सिंचाई प्रबन्धन अपना कर सिंचाई जल का समुचित उपयोग करेंगे तथा कृषि विविधीकरण व सघनीकरण के माध्यम से आय के अतिरिक्त स्रोत सृजित कर सकेंगे।

परियोजना के समन्वयक, अपर निदेशक, दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान डा0 वरदानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश वाटर सेक्टर परियोजना के द्वितीय चरण के क्षेत्र में कृषकों में सहभागी सिंचाई प्रबन्धन की अवधारणा को स्पष्ट करने व कृषकों में परियोजना के उद्देश्यों के प्रति संचेतना जाग्रत करने के लिए दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब लखनऊ द्वारा सूचना, शिक्षा एवं संचार कार्यक्रम अन्तर्गत सहभागी सिंचाई रथ प्रदेश के 16 जनपदों जिनमें कासगंज, कन्नौज, फर्रूखाबाद, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, कानपुर देहात, एटा, औरैया, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, ललितपुर, फतेहपुर व कौशाम्बी हैं, में संचालित किये जायेंगे।
इस अवसर पर सूचना, शिक्षा एवं संचार (आई0ई0सी0) पर एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें संबंधित सिंचाई विभाग के संबंधित अधिशासी अभियन्ता, कृषि विभाग के अधिकारी, रिमोट सेंसिंग के वैज्ञानिक आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, श्री थावरचन्द्र गेहलोत द्वारा कानपुर में भारत सरकार के एक ‘मिनीरत्न’ उपक्रम भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम,एलिम्को में नई इकाई की आधारशिला का शिलान्यास तथा विकलंागजनों को सहायक उपकरण वितरित

Posted on 16 October 2014 by admin

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, श्री थावरचन्द्र गेहलोत ने आज कानपुर में भारत सरकार के एक ‘मिनीरत्न’ उपक्रम भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम,एलिम्को में इकाइ-र्2 आधुनिकीकरण परियोजना- भाग 1 की आधारशिला का शिलान्यास किया। केन्द्रीय मंत्री ने उपकरण वितरण समारोह का उद्घाटन कर भारत सरकार की एडिप योजना के तहत विकलंागजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किये। इस अवसर पर मत्री महोदय नेें निगम द्वारा नई टेक्नोलोजी से बने उत्पादों का अनावरण भी किया। श्री गेहलोत ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय के डिसऐबिलिटी कार्य विभाग की योजनाओं की  जानकारी के प्रचार- प्रसार के उद्देश्य से तैयार  जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका उद्देश्य कानपुर सहित उन्नाव, कन्नौज, हमीरपुर, और फतेहपुर सीमाओं में 14 से 31 अक्टूबर तक योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगा। इस अवसर पर केंन्द्रीय मंत्री ने 23 लाख की लागत के 990 उपकरणों का वितरण लाभार्थियों को किया। श्री गेहलोत की अगवाई में परिसर में वृक्षारोपण, स्वच्क्ष भारत अभियान जैसे कार्यक्रम भी आयाजित किये गऐ।

समारोह को संबोधित करते हुए, विकलंागजनों को उच्च तकनीक के आध्ुनिक तथा गुणवत्तावाले उपकरण उपलबध कराने के वास्ते मत्री महोदय नेें कहा कि निगम के आधुनिकीकरण के लिए करीब तीन सौ करोड की लागात आयेगी जिसमें से 1.75 करोड केंद्र देगा, शेष एलिम्को वहन करेगा।यह राशि क्रमबद्ध तरीके से 2019 तक उपलब्ध करायी जायेगी। श्री गेहलोत ने कहा कि बहुत जल्द उज्जैन में एलिम्को का एक रीजनल सेन्टर खोला जायेगा जहाँ उच्च गुणवत्ता वाले सहायक यंत्र व उपकरणों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ ही राज्यों में भी इस तरह के क्षेत्रीय केंद्र खेाले जायेंगे। मत्री महोदय नेें बताया कि देश में विकलंागजनों में खेल के प्रति उत्साह जाग्रत करने के लिए विकलांग स्पोर्ट सेंटर खोले जायेंगे। मत्री महोदय नेें यह भी बताया कि फरवरी 2015 में राष्ट्रीय पैरा ओलम्पिक खेल आयोजित किए जा रहे है। विभिन्न श्रेणी के विकलंागजन भाग ले सकेंगे।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने जानकारी दी कि  विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने में विकलांगजनों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस कठिनाई को दूर करने और प्रमाणन प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से कई कदम उठाये जा रहे है। विकलांग व्यक्तियों का प्कमदजपपिबंजपवद एवं न्दपअमतेंस प्क् व स्मार्ट कार्ड की सुविधा प्रदान कराने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। स्मार्ट कार्ड पूरे देश में मान्य होगें।
इस समारोह में श्री देवेन्द्र सिंह उर्फ भोले सिंह, माननीय सांसद, लोक सभा क्षेत्र अकबरपुर, श्री मुकेश राजपूत, माननीय सांसद लोक सभा क्षेत्र, फर्रूखाबाद के अतिरिक्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी, संयुक्त सचिव, डिसेबिलिटी कार्य विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, श्रीमती किरन पुरी, संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Posted on 16 October 2014 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस सेवादल के समस्त प्रदेश पदाधिकारियों/जिला/शहर मुख्य संगठकों/महिला संगठकों/पर्यवेक्षकों/नवसृजित कार्यक्रम संयोजकों की आगामी 17अक्टूबर को प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्वान्ह सेवादल के प्रान्तीय मुख्य संगठक प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गयी  है।
यह जानकारी देते हुए सेवादल के प्रान्तीय मुख्य संगठक प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि उ0प्र0 कंाग्रेस सेवादल को कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की मंशा के अनुरूप काडरबेस संगठन को शक्तिशाली और जमीनी स्तर तक खड़ा करने के उद्देश्य से कांग्रेस  सेवादल ने समयबद्ध कार्यक्रम सुनिश्चित किया है। इन समयबद्ध कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर लागू करने के उद्देश्य से विचार-विमर्श करने हेतु सेवादल के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गयी है। बैठक में विचार-विमर्श करके  सेवादल द्वारा कार्यक्रमों की घोषणा की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री दिनांक 17अक्टूबर को बस्ती में एवं दिनांक 18अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित गन्ना आन्दोलन में भाग लेंगे।

Posted on 16 October 2014 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री दिनांक 17अक्टूबर को बस्ती में एवं दिनांक 18अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित गन्ना आन्दोलन में भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विजय सक्सेना ने बताया कि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर विगत दिनों अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री की मौजूदगी में आयोजित जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की बैठक में उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा किसानों को उचित गन्ना मूल्य दिये जाने एवं चीनी मिलों पर गन्ना किसानों के बकाये भुगतान को लेकर दिनांक 17अक्टूबर को जनपद बस्ती में एवं दिनांक 18अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में धरना-प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज महाराष्ट्र में मतदान का दिन है।

Posted on 16 October 2014 by admin

आज महाराष्ट्र में मतदान का दिन है। आर0एस0एस0 के सर संघ चालक श्री मोहन भागवत और उनके सहयोगी कार्यकारिणी सदस्यों को लोकतंत्र में कोई आस्था नहीं है, क्योंकि चुनाव का दिन लोकतंत्र का पर्व हुआ करता है और मतदान करना लोकतंत्र की आस्था का प्रतीक एवं हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य है।
प्रदेश कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री  सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा है कि लखनऊ में उपस्थित रहकर आज के मतदान में हिस्सा न लेकर इन लोगों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इन्हें भारत की लोकतांत्रिक पद्धति में कोई आस्था नहीं है और यह लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में तीन माह के लिए बढ़े हुए विद्युत मूल्य में रोक लगाकर किसानों एवं आम जनता को धोखा दिया है।

Posted on 16 October 2014 by admin

प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में तीन माह के लिए बढ़े हुए विद्युत मूल्य में रोक लगाकर किसानों एवं आम जनता को धोखा दिया है। प्रदेश में बिजली संकट चरम पर है और प्रदेश सरकार ने विद्युत मूल्य में भारी वृद्धि करके आम जनता की कमर तोड़ने का कार्य किया है। उन्होने राज्य सरकार से समुचित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने एवं विद्युत मूल्य में वृद्धि को तत्काल वापस लिये जाने की मांग की।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने आज अम्बेडकरनगर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विद्युत मूल्य की वृद्धि के विरोध में कलेक्ट्रेट के सामने डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा प्रांगण में आयोजित विशाल धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए व्कहा कि प्रदेश में गुण्डागर्दी चरम पर है। कानून व्यवस्था इस कदर ध्वस्त हो चुकी है कि अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं और सत्ता पक्ष द्वारा अपराधियों को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। भाजपा लगातार अपने साम्प्रदायिक एजेण्डे पर कार्य कर रही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी, पूर्व मंत्री डाॅ0 मसूद, पूर्व विधायक श्रीमती शशि शर्मा एवं पूर्व विधायक श्री जयराम विमल, श्री अशोक सिंह, डाॅ0 जियाराम वर्मा, डा0 विजय शंकर तिवारी सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा विद्युत मूल्य में की गयी भारी बढ़ोत्तरी के विरोध में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री के आवाहन पर प्रदेश की जिला एवं शहर इकाइयों द्वारा आज जिला मुख्यालयों पर धरना/प्रदर्शन किया गया एवं बढ़े हुए विद्युत मूल्य को वापस लिये जाने की मांग की गयी एवं जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी  ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय को मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद वाराणसी में विधायक श्री अजय राय, जिलाध्यक्ष श्री प्रजानाथ शर्मा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। जौनपुर में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण कुमार सिंह मुन्ना, विधायक श्री नदीम जावेद, पूर्व सांसद श्री कमला प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष श्री इन्द्रभुवन सिंह, शहर अध्यक्ष श्री अखिलेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसमें श्री नियाज ताहिर शेखू, फ्रन्टल संगठन के पदाधिकारी सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे। जनपद फैजाबाद में जिलाध्यक्ष श्री रामदास वर्मा एवं शहर अध्यक्ष श्री अकील अंसारी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। कुशीनगर में जिलाध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू विधायक के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। गोरखपुर में जिलाध्यक्ष सै0 जमाल एवं शहर अध्यक्ष श्री अरूण कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में, बदायूं में जिलाध्यक्ष श्री साजिद अली एवं शहर अध्यक्ष श्री नरेश गुप्ता के नेतृत्व में, गाजीपुर में जिला कंाग्रेस कमेटी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया श्री रविकान्त राय, श्री लाल साहब  यादव, श्री अहमद जमाल जैदी, श्री राजीव सिंह, श्री सहनवाज खान, श्री गंगाधर पाण्डेय आदि लोग शामिल रहे।
मुरादाबाद में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया जिसमें श्री असलम चैधरी पूर्व जिलाध्यक्ष, श्री आफाक, अमरोहा में जिला/शहर अध्यक्ष, पूर्व विधायक मोहम्मद आकिल, श्री मेराजुद्दीन के नेतृत्व में, सीतापुर में शहर अध्यक्ष श्री विनीत दीक्षित के नेतृम्व में तथा जनपद मऊ में जिलाध्यक्ष श्री अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया किया गया जिसमें श्रीमती सुधाराय, श्री सुरेश बहादुर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, श्री घनश्याम सहाय सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। आजमगढ़ में जिलाध्यक्ष श्री हवलदार सिंह के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया, पूर्व सांसद श्री बलिहारी बाबू, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार पाण्डेय, श्री यदुनाथ यादव, श्रीमती मालती मिश्रा आदि सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे। इसी प्रकार जनपद सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोण्डा, बहराइच, उन्नाव, हरदोई, रामपुर, बिजनौर, शाहजहांपुर, बरेली आदि प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटियों के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। लखनऊ जिला कंाग्रेस कमेटी द्वारा कल एवं पीलीभीत में 17अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार लखनऊ में लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री प्रमोद सिंह, श्री मारूफ खान, सुश्री अनुसुइया शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में कंाग्रेसजन शामिल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में आज देश के दो प्रमुख शोध संस्थान - सेटर फार बायो मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट और इंडियन इंस्टीटृयूट आफ सुगरकेन रिसर्च के साथ एम ओ यू साइन किया गया।

Posted on 15 October 2014 by admin

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में आज देश के दो प्रमुख शोध संस्थान - सेटर फार बायो मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट और इंडियन इंस्टीटृयूट आफ सुगरकेन रिसर्च के साथ एम ओ यू साइन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो0 आर सी सोबती, कुलपति बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वद्यिालय, ने बताया कि इन समझौतो के बाद दोनो संस्थानो के अध्यापक और छात्र-छात्राएं एक दुसरे के साथ मिलकर शोध कर सकेंगे। इसके अलावा एक दूसरे के लैब और पुस्तकालय  का इस्तेमाल भी कर सकते है । इन समझौतो के बाद बीबीएयू के छात्र-छात्रओं को अनुसंधान के लिए न केवल अपने यहा के विशेषज्ञो का सहयोग मिलेगा बल्कि वे इन संस्थानो के भी लोगो से अपने विषय पर सलाह ले सकते ह,ै और उनके लैब में काम कर सकते है। विश्वविद्याल द्वारा किय गये समझौतों से यहा हार्टिकल्चर विभाग और न्युक्लिएर मेडिसिन, बायो-टेक्नालजी और अन्य विज्ञान के छात्र-छात्राओं को फायदा होगा।
इन समझौतो पर हस्ताक्षर के समय प्रो0 सोबती के अलावा दोनो संस्थानो के निदेशक के साथ-साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलो के डीन भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आबकारी राजस्व वसूली शतप्रतिशत हो प्रवर्तन कार्यों में ढिलाई क्षम्य नहीं होगी-प्रमुख सचिव आबकारी

Posted on 15 October 2014 by admin

प्रदेश के प्रमुख सचिव आबकारी श्री के0एस0 अटोरिया ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया हैं। त्योहारों को ध्यान में रखकर 01 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाय तथा अभियान की प्रतिदिन सूचना आयुक्त आबकारी को भेजा जाय जिससे जनपदवार अभियान के अन्तर्गत किये गये कार्यों की समीक्षा की  जा सके।
श्री अटोरिया ने कहा कि प्रत्येक जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप 100 प्रतिशत राजस्व प्राप्त करें। इसमें किसी भ्ी प्रकार की कोताही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में औसतन प्रत्येक जनपद 59 प्रतिशत आबकारी राजस्व प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष 2014-15 में 14500 करोड़ रुपये आबकारी से प्राप्त करने का लक्ष्य है।
श्री अटोरिया ने कहा कि शराब के अवैध निर्माण के अड्डों को चिन्हित करके उन पर भी प्रभावी कार्यवाही किया जाय तथा इस कार्य में लिप्त लोगों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करा के कार्यवाही किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई क्षम्य  नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कई जनपदों में प्रवर्तन कार्य बहुत ही धीमा चल रहा है। ऐसे जनपदों में मुख्यालय से टीमें भेजकर कार्यवाही की जाय।
श्री अटोरिया ने कहा प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वाली मदिरा पर प्रभावी रोक लगाई जाय। इससे प्रदेश का राजस्व प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जायेगा तथा पदोन्नति समय से की  जायेगी तथा अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2014
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in