बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में आज देश के दो प्रमुख शोध संस्थान - सेटर फार बायो मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट और इंडियन इंस्टीटृयूट आफ सुगरकेन रिसर्च के साथ एम ओ यू साइन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो0 आर सी सोबती, कुलपति बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वद्यिालय, ने बताया कि इन समझौतो के बाद दोनो संस्थानो के अध्यापक और छात्र-छात्राएं एक दुसरे के साथ मिलकर शोध कर सकेंगे। इसके अलावा एक दूसरे के लैब और पुस्तकालय का इस्तेमाल भी कर सकते है । इन समझौतो के बाद बीबीएयू के छात्र-छात्रओं को अनुसंधान के लिए न केवल अपने यहा के विशेषज्ञो का सहयोग मिलेगा बल्कि वे इन संस्थानो के भी लोगो से अपने विषय पर सलाह ले सकते ह,ै और उनके लैब में काम कर सकते है। विश्वविद्याल द्वारा किय गये समझौतों से यहा हार्टिकल्चर विभाग और न्युक्लिएर मेडिसिन, बायो-टेक्नालजी और अन्य विज्ञान के छात्र-छात्राओं को फायदा होगा।
इन समझौतो पर हस्ताक्षर के समय प्रो0 सोबती के अलावा दोनो संस्थानो के निदेशक के साथ-साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलो के डीन भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com