Archive | September, 2014

दवा की दुकानों पर छापेमारी से व्यवसाईयों में हड़कम्प

Posted on 05 September 2014 by admin

दिल्ली से आयी टीम द्वारा मेडिकल स्टोरों की चेकिंग से मेडिकल व्यवसाइयों में हड़कम्प मचा हुआ है। जिले की अधिकतर दुकानें बन्द मिली। दिल्ली से आयी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीम द्वारा जाॅच की गयी। जिसमें कुछ मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही भी गयी है। दिल्ली से आयी टीम की इस छापेमारी से दवा व्यवसाईयों में जहां एक तरफ हड़कम्प मचा हुआ है वहीं दवा के लिए लोग इधर-उधर भटकते दिखें। शहर की अधिकतर मेडिकल स्टोर बन्द मिलें। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी जाॅच जारी रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आपदा प्रबन्धन के प्रशिक्षण सत्र का षुभारम्भ

Posted on 05 September 2014 by admin

आपदा प्रबन्धन हेतु क्षमता निर्माण कार्यक्रम की शुरूआत हुई। यह कार्यक्रम 3 सितम्बर से शुरू होकर 29 सितम्बर तक पूरे जनपद के अलग-अलग तिथियों में होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम पंचायत नकराही के प्राथमिक विद्यालय में प्रबन्धक और प्रशिक्षकों की उपस्थिति में आरम्भ हुआ। आयोजक मण्डल के अन्तर्गत क्षेत्रीय लेखपाल राम मिलन मिश्रा व प्रभारी कानूनगो सदर कमलेश तिवारी रहे व प्रबन्धन के प्रशिक्षकों में राजबहादुर तिवारी, महेश कुमार यादव आपदा प्रबन्धन समिति के पदाध्किारियों व सद्स्यों को विधिवत कार्यक्रम के द्वारा प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक राममिलन ने बताया कि कार्यक्रम अनवरत 10 बजे से सायं 5 बजे तक तीन दिन तक चलेगा। उपरोक्त का आदेश शासन के निर्देश पर जिले की 120 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। सभी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी तहसीलदारों को सौंप दी गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा से लौटने वाले तीर्थ यात्रियों को सरकार द्वारा 50 हजार रुपये का अनुदान

Posted on 05 September 2014 by admin

वर्ष 2014-15 की श्री कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा को पूरी कर लौटने वाले उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को सुनिश्चित शर्तों को पूरा करने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 50 हजार रुपये अनुदान के रूप में आर्थिक सहायता गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपलब्ध कराई जायेगी। इस उद्देश्य से संबन्धित लोगों से 15 दिनों के अन्दर आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप पर आमंत्रित किये गये हैं।
प्रमुख सचिव धमार्थ कार्य श्री नवनीत सहगल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक द्वारा सक्ष्म स्तर से निर्गत निवास प्रमाण पत्र अथवा पासपोर्ट की छाया प्रति संलग्न करनी होगी। यह अनुदान भारत सरकार द्वारा आयोजित इस यात्रा में सम्मिलित होने वाले एवं तीर्थ यात्रा पूरी करने वाले तीर्थ यात्री को ही देय होगी। यात्रा में सम्मिलित होने वाले यात्रियों को यात्रा समाप्त करने के तीन माह के अन्दर विदेश मंत्रालय भारत सरकार या चायना सरकार द्वारा निर्गत बीजा/पासपोर्ट/प्रमाण पत्र के आधार पर अनुदान स्वीकृत किया जायेगा। अनुदान जीवन काल में एक ही बार दिया जायेगा। किसी यात्री की मृत्यु होने दशा में पत्नी/पति या आश्रित द्वारा आवेदन पर अनुदान की प्रतिपूर्ति हेतु विचारोपरान्त निर्णय लिया जायेगा।
प्रमुख सचिव धमार्थ कार्य ने बताया कि आवेदक द्वारा निर्धारित प्रारूप में यात्री का नाम, पिता/पति का नाम, व्यवसाय, निवास स्थान का पूर्ण पता, दूरभाष क्रमांक के साथ विदेश मंत्रालय द्वारा चयन का वर्ष एक बैच क्रमांक एवं पासपोर्ट की प्रतिलिपि, कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा पूर्ण करने का प्रमाण पत्र, यात्रा पर हुए व्यय का विवरण, कैलाश मानसरोवर की यात्रा है (हाँ/नही), पहचान पत्र, स्थान तथा दिनांक आवेदक के हस्ताक्षर आदि पूर्ण करके आवेदन-प्रमुख सचिव धमार्थ कार्य  विभाग, उ0प्र0 शासन कक्ष संख्या 105 प्रथम तल बापू भवन, लखनऊ को डाक द्वारा उपलब्ध कराया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 देवीदीन की पत्नी को पारिवारिक पेंशन स्वीकृत

Posted on 05 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रीमती बड़ी बहू पत्नी स्व0 देवीदीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जनपद महोबा को उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में राज्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित पारिवारिक पंेशन स्वीकृत की है।
राजनैतिक पेंशन विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार यह पेंशन श्रीमती बड़ी बहू को 17 जनवरी, 2002 से स्वीकृत की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ विश्वविद्यालय तथा अन्य संस्थाओं के लिये अनुदान स्वीकृत

Posted on 05 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 के प्रथम 6 माह के व्यय हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ तथा कला एवं शिल्प महाविद्यालय को 6,66,67,000 रुपये (छः करोड़ छाछठ लाख सड़सठ हजार रुपये) स्वीकृत किये गये हैं।
यह जानकारी प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, श्री नीरज कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित विकास अध्ययन संस्थान हेतु 1,34,000 रुपये (एक लाख चैतीस हजार रुपये) स्वीकृत किये गये हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि दयाल बाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा को 3,19,21,000 रुपये (तीन करोड़ उन्नीस लाख इक्कीस हजार रुपये) की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि अवमुक्त की जा रही धनराशि का कोषागार से आहरण तत्काल आवश्यकता पड़ने पर किया जायेगा तथा धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को यथा समय उपलब्ध कराया जाना आवश्यक होगा। उसके पश्चात ही अवशेष धनराशि स्वीकृत की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षक दिवस के अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के शिक्षकों को बधाई दी

Posted on 05 September 2014 by admin

प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली ने कल 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का समाज के विकास में अधिक योगदान है, वह भावी पीढ़ के निर्माता हैं, इसलिए उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है।
प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री विजय बहादुर पाल तथा माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह ने भी 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज पहली और दूसरी उड़ान से 350-350 हज यात्री मदीना के लिये रवाना हुए

Posted on 05 September 2014 by admin

हज-2014 हेतु हज हाउस से आज उड़ान संख्या- एस0वी0 5429 से 350 एवं दूसरी उड़ान संख्या- एस0वी0 5427 से भी 350 हज यात्री मदीना रवाना हुए।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य समिति के सचिव डाॅ0 सुल्तान अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों की दिल्ली से जाने वाली पहली उड़ान संख्या-एस0वी0 5419 से 121, दूसरी उड़ान संख्या-एस0वी0 5417 से 442, तीसरी उड़ान संख्या- एस0वी0 5421 से 450 हज यात्री मदीना के लिये रवाना हुए।
श्री अहमद ने बताया कि इसी तरह आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जाने वाली पहली उड़ान संख्या- एस0वी0 5445 से 300, दूसरी उड़ान संख्या- एस0वी 5447 से 300 से हज यात्री मदीना के लिये रवाना हुए। इस प्रकार उत्तर प्रदेश से 04 सितम्बर, 2014 को 2313 हज यात्री रवाना हुए। अब तक उत्तर प्रदेश के कुल 15527 हज यात्री मदीना के लिये प्रस्थान कर चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेसिक शिक्षा के कुल 17 अध्यापकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार-2013 से पुरस्कृत होंगे

Posted on 05 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर कुल 17 अध्यापकों को कल राज्य अध्यापक पुरस्कार-2013 से पुरस्कृत किया जायेगा।
यह जानकारी बेसिक शिक्षा, निदेशक श्री दिनेश बाबू शर्मा ने आज यहां दी उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ के नवीन सभागार में महात्मा गांधी मार्ग लखनऊ पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री, बेसिक शिक्षा होंगे।
कार्यक्रम में जनपद मेरठ के श्री याकूब अली गहलौत, प्र0अ0, उ0प्रा0वि0, छुर वि0क्षे0-सरूरपुर खुर्द, मेरठ, श्री जवाहर लाल, प्र0अ0, प्रा0वि0, तिल्ठा नाथनगर, संत कबीर नगर, श्री सईदुद्दीन, प्र0अ0, उ0प्रा0वि0, तितावी, क्षेत्र बघरा, मुजफ्फरनगर, श्री जय चन्द्र सिंह, पुण्डीर, प्र0अ0, प्रा0वि0, मलीरा, न0-1 क्षे0-चरथावल, मुजफ्फरनगर, श्री देवकृष्ण तिवारी, प्र0अ0, बद्री प्रसाद उ0प्रा0वि0, परिहरि-उन्नाव, वि0क्षे0-सिकन्दरपुर सरोसी, श्रीमती कंचन कनौजिया, स0अ0, पु0मा0वि0, चैवारी, वि0क्षे0-क्यारा-बरेली, श्रीमती राजकुमारी शर्मा, प्र0अ0, पू0मा0वि0, सहजनवां द्वितीय, सहजनावां, गोरखपुर, श्री हरी राम विश्वकर्मा, प्र0अ0, पू0मा0वि0, मुडि़ला नानकार, खुनियाॅव, सिद्वार्थ नगर, श्री सत्यवीर सिंह, स0अ0, अभिनव पू0प्रा0वि0, शौल्दा, वि0क्षे0-माछरा, मेरठ, श्री राम प्रताप चैधरी, प्र0अ0, उ0प्रा0वि0, महुली द्वितीय नाथनगर, संत कबीर नगर, श्रीमती मधुबाला, प्र0अ0, उ0प्रा0वि0, मुहीद्दीनपुर वि0क्षे0 जिला-मेरठ, श्री हेतराम गंगवार, प्र0अ0, पू0प्रा0वि0, राजनपुर, क्षे0-तिलहर, शाहजहांपुर, श्री प्रद्युम्न प्रसाद गुप्त, प्र0अ0, पू0मा0वि0 ,रैपुरवामाफी, चित्रकूट, श्री द्वारिका प्रसाद, प्र0अ0, पू0मा0वि0, सुडि़यावा, वि0क्षे0-नवाबगंज, बरेली, श्री सतीश कुमार, स0अ0, पू0प्रा0वि0, सालियर, वि0क्षे0-गंगोह, सहारनपुर, श्री रघुराज सिंह बघेल, प्र0अ0, उ0प्रा0वि0, मालिकापुर कन्नौज वि0ख0 तथा श्री सूर्यदेव राय, प्रभारी, प्र0अ0, उ0प्रा0वि0, पहलाटोला, वि0क्षे0-देवकली-गाजीपुर हैं।
राज्य अध्यापक पुरस्कार-2013 के चयनित अध्यापकों को विशेष समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा

Posted on 05 September 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनावो में भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ खुलेआम “लवजेहाद“ के नाम पर अल्पसंख्यक समाज के खिलाफ नफरत फैलाने और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने पर आमादा हैं। इंडिया टीवी पर गत 2 सितम्बर,2014 को श्री रजत शर्मा की “आपकी अदालत“ कार्यक्रम में योगी जी ने जिस तरह हिंसा की तरफदारी की उससे भारतीय संविधान का ख्ुाला उल्लंघन हुआ है। उन्होने अपने फासिस्ट चरित्र का प्रदर्शन करते हुए घमण्ड से अपने को कानून से ऊपर बताने की कोशिश की है। उनके कथन ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को ही तहस-नहस कर दिया है।
योगीजी ने “आपकी अदालत“ में जिस खुले रूप में सांप्रदायिकता का जहर उगला है वह एक समुदाय को आतंकित करनेवाला हिंसा का खतरनाक आमंत्रण है। चुनाव आयोग को इस संदर्भ में स्वयं संज्ञान लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने की व्यवस्था करनी चाहिए। यदि योगीजी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही नहीं हुई तो सामाजिक सौहार्द को भारी क्षति पहुॅचेगी और निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनावो में भी बाधा आएगी।
समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को 30 अगस्त,2014 को पत्र लिखकर योगीजी के जहरीले बयानों की तरफ ध्यान आकर्षित किया था और उनकी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने की मांग की थी। योगी आदित्यनाथ की पूरी राजनीति सांप्रदायिकता आधारित रही है। अल्पसंख्यको को आतंकित रखने के लिए उन्होने अपनी अलग “आतंकी वाहिनी“ बना रखी है। वे समाज को विभाजित करने और उसमें भी सांप्रदायिक जहर फैलाने का काम कर रहे हैं।
विडम्बना है कि निर्वाचन आयोग सामाजिक ताना बाना तोड़ने की भाजपा और योगी आदित्यनाथ की हरकतों की अनदेखी कर रहा है। इसके विपरीत लोकसभा चुनावों में बिना उनका पक्ष सुने ही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री मो0 आजम खाॅ की चुनाव सभाओं पर रोक लगा दी गई थी। चुनावी आचार संहिता के विरूद्ध योगीजी के आचरण पर निर्वाचन आयोग चुप्पी साधे हुए है। यह मतदाताओं को मिलनेवाले स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों की गारंटी की उपेक्षा है।
समाजवादी पार्टी प्रदेश में सांप्रदायिक ताकतों को कतई बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है। श्री मुलायम सिंह यादव ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई लड़ी है और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव भी उसी रास्ते पर चल कर सांप्रदायिकता के विरूद्ध संघर्ष कर रहे हैं। भाजपा ने पिछले दो वर्ष सें कई जनपदो में सांप्रदायिकता का जहर बोने की साजिशें की थी किन्तु मुख्यमंत्री जी की दृढ़ता से उनको मुंह की खानी पड़ गई। प्रदेश की समाजवादी सरकार कानून का राज बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। वह शांति तथा विकास के रास्ते में कोई अवरोध नहीं आने देगी। चुनाव आयोग को अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राशन कार्डों के सत्यापन में आ रही ‘इपिक’ की बाधा समाप्त

Posted on 05 September 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कम्प्यूटरीकरण हेतु राशन कार्डों के डिजिटाइजेशन व नये राशन कार्डों का सत्यापन राशन कार्डधारकों के मतदाता पहचान पत्र (इपिक) के आधार पर किए जाने की व्यवस्था में आ रही कठिनाई को देखते हुए नये राशन कार्ड में सभी सदस्यों के लिये इपिक की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है।
राज्य सरकार ने अब यह निर्णय लिया है कि यदि परिवार के मुखिया पति अथवा पत्नी में से किसी भी एक का विवरण मतदाता पहचान पत्र (इपिक) से मिलान हो जाता है, तो सम्बन्धित को राशन कार्ड जारी कर दिया जाये। राशन कार्डों के डिजिटाइजेशन के साथ-साथ ऐसे व्यक्ति/परिवारों, जिनका राशन कार्ड अब तक नहीं बना है, का भी राशन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाये।
इसी के साथ-साथ सरकार ने राशन कार्डों के आन-लाइन मुद्रण व निर्गमन के सम्बन्ध में राशन कार्ड के कवर पृष्ठ 120 जी0एस0एम0 व उसके अंदर के पृष्ठ 80 जी0एस0एम0 के रखने का निर्णय लिया है। यह भी निर्णय लिया गया है कि राशन कार्ड के पृष्ठ 3 की सूचनाओं को अंतिम पृष्ठ पर छापे जायें तथा राशन कार्ड के संरक्षण के लिये कवर को लैमिनेट किया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2014
M T W T F S S
« Aug   Oct »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in