आपदा प्रबन्धन हेतु क्षमता निर्माण कार्यक्रम की शुरूआत हुई। यह कार्यक्रम 3 सितम्बर से शुरू होकर 29 सितम्बर तक पूरे जनपद के अलग-अलग तिथियों में होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम पंचायत नकराही के प्राथमिक विद्यालय में प्रबन्धक और प्रशिक्षकों की उपस्थिति में आरम्भ हुआ। आयोजक मण्डल के अन्तर्गत क्षेत्रीय लेखपाल राम मिलन मिश्रा व प्रभारी कानूनगो सदर कमलेश तिवारी रहे व प्रबन्धन के प्रशिक्षकों में राजबहादुर तिवारी, महेश कुमार यादव आपदा प्रबन्धन समिति के पदाध्किारियों व सद्स्यों को विधिवत कार्यक्रम के द्वारा प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक राममिलन ने बताया कि कार्यक्रम अनवरत 10 बजे से सायं 5 बजे तक तीन दिन तक चलेगा। उपरोक्त का आदेश शासन के निर्देश पर जिले की 120 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। सभी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी तहसीलदारों को सौंप दी गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com