Posted on 11 September 2014 by admin
इण्डिया आॅनलाइन डाॅट इन ;प्दकपंवदसपदमण्पदद्ध के प्रीमियम पोर्टल में से एक लखनऊ आॅनलाइन डाॅट इन ;स्नबादवूवदसपदमण्पदद्ध ने षहर के निवासियों और पर्यटकों के लिए अपना पहला ’सिटी गाइड’ सेक्षन षुरू किया। इस पोर्टल में लखनऊ के नागरिकों और पर्यटकों की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखा गया है जैसे कि जरूरी सरकारी फोन नं0 से लेकर खाने पीने की जगह और पर्यटक स्थल की सूची, खरीदारी की जगह, टैक्सी सेवाएं, बैंक, जिम की जानकारी इत्यादि।
सिटी गाइड सेक्षन का मकषद है लोगों की एक उंगली के इषारे पर लखनऊ षहर के पूरे विवरण को उपलब्ध कराने जिससे कि यहां के निवासी और पर्यटक यहां की सभी सुविधाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सके। इसे षुरू करने का उद्देष्य यही है कि लोग लखनऊ षहर को दोबारा एक नई दृश्टि से देखें और इस षहर का भरपूर अनुभव लें।
लखनऊ आॅनलाइन डाॅट इन के निर्देषक श्री राहुल जालान का कहना है, ’’लखनऊ आॅनलाइन डाॅट इन षुरू करने के पीछे हमारी सच्ची कोषिष है कि यहां के सभी लोगों की विभिन्न जरूरतों को हम पूरा करें। इस पोर्टल के तहत हमने कई ऐसी सेवाएं षुरू की है जो कि मुफ्त है जैसे कि स्थानीय सर्च इंजन और छोटे व्यवसायों के लिए मुफ्त वेबसाइट, ’रेज योर वाॅयस’, आॅनलाइन निदान सूचना। इनके अलावा सिटी गाइड, डेली न्यूज और क्लासीफाइड एड इत्यादि भी हैं। इस वेबसाइट की ऐसी कई नयी और अनोखी विषेशताएं हैं जो सबको प्रषासन से लेकर सेहत सम्बन्धी और खान पान की सेवाओं में बेहतर निर्णय लेने में मदद करेंगी।’’
इसके अलावा इसमें संघठित स्थानीय सर्च इंजन सरल और आसान ढंग से सूचना खोजने का काम करता है जिससे पूरा अनुभव बहुत ही सुविधाजनक हो जाता है।
प्दकपंवदसपदमण्पद के बारे में:-
इण्डिया आॅनलाइन नेटवर्क पैन इण्डिया इंटरनेट प्रा. लि. की पहल है। इसके अनोखे नेटवर्क में 350 से अधिक भारतीय पोर्टल हैं और ये अपने आप में इस प्रकार की सबसे बडी वेबसाइट है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2014 by admin
हमीरपुर प्रदेश के खनिज मंत्री गायत्री प्रजापति ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा हमीरपुर की सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति बोले गये अपशब्दों का कडे शब्दों में प्रतिवाद करते हुये कहा कि काठ की हाण्डी एक बार चढती है, बार-बार नही चढती है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को समझ लेना चाहिये। उन्होने जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया है, वे शब्द लोकतंत्र में उचित नही है। श्री प्रजापति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता डा0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी तथा योगी आदित्य नाथ बगुले की तरह अपना रूप दिखा रहे हैं। एक सफेद बगुला और एक चितकबरा बगुला तपस्या का भ्रम करते हुये जिस तरह छोटी-छोटी मछलियों को निगल लेता है और तनिक भी प्रकट नही होने देता है, उसी तरह भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता को निगलने के लिये लगे हुये हैं। बगुला जिस पेड़ पर बैठता है, वह पेड़ ही नही उजड़ जाता है, उसके आस-पास भी कोई पेड़ नही पनपता है। बगुला जितना मुह से खराब हेाता है, उतना ही उसकी बीट भी बदबूदार होती है। इसलिये हमीरपुर की जनता भाजपा के बगुला भक्ति में पड़ने वाली नही है और आगामी 13 सितम्बर को भाजपा को सबक सिखायेगी तथा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिवचरण प्रजापति को विजयी बनायेगी। डा0 राजपाल कश्यप राज्य मंत्री ने भी योगी आदित्य नाथ के बयान की निन्दा करते हुये कहा कि निषादों की गद्दी पर जबरन कब्जा कर लेने वाले लोगों से निषाद समाज अपमान का बदला चुनाव के दौरान लेगा। श्री कश्यप ने कहा कि मत्स्येन्द्र नाथ की यह गद्दी परम्परागत रूप से निषाद, कश्यप समाज की रही है। राज्य मंत्री हीरा ठाकुर के अलावा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, पूर्व सांसद राकेश सचान, विधायक इन्द्रजीत कोरी, ने भी भाजपा नेताओं द्वारा की गयी कथित टिप्पणी पर प्रतिवाद करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार ने पिछले ढाई वर्षों में युवाओं के सर्वांगीण विकास के साथ सर्व समाज के लेागों को पिछड़े अल्पसंख्यक वर्ग के लिये विकास में भागीदारी के भरपूर अवसर दिये हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिये वूमेन पावर लाइन की स्थापना करके देश में अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। हमीरपुर के उपचुनाव में सभी समाज के लोग समाजवादी पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्थन व्यक्त कर रहे हैं। जिसके कारण पार्टी हमीरपुर में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2014 by admin
उत्तर प्रदेश युवा कांगे्रस मध्यजोन के अध्यक्ष अंकित परिहार ने आज प्रदेश युवा कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित एक पे्रसवार्ता में कहा कि युवा कांगे्रस सदैव जनहित में संघर्ष करता रहा है। युवा कांगे्रस उत्तर प्रदेश को बदलने के लिये समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश युवा कांगे्रस युवाओं के उत्साहवर्धन के लिये राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर 2014 को एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करा रहा है। जिसमें प्रथम पुरस्कार लैपटाप, द्वितीय टेवलेट, तृतीय टेवलेट एवं 100 मोबाइल फोन अन्य पुरस्कार के रूप में दिये जायेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अंकित परिहार ने बताया कि इस प्रतियोगिता को कराने का विचार युवा कांगे्रस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीनिवास के मन में आया था। अपने इस विचार से ़़़़उन्होने पूरे प्रदेश कमेटी के सामने रखा। इस विचार से सभी पदाधिकरीगण सहमत होकर इस प्रतियोगिता को बड़े पैमाने पर आयोजित किये जाने का निर्णय लिया। राष्ट्रीय सचिव श्रीनिवास के सुझाव से 18 अगस्त 2014 से सर्वप्रथम रेडियो सिटी पर इस प्रतियोगिता को शुरू किया गया प्रतिदिन रेडियो सिटी पर कुछ सवाल पूछे जाते और जवाब देने पर ैत्ै ब्पदमउं के 4 टिकेट दिये जायगें। रेडियो सिटी के सवाल सुनने वालो ने हमारे इस कार्यक्रम को सराहा और लागातार लोग सम्पर्क कर रहे है। हमारे 02 अक्टूबर के प्रस्तावित प्रतियोगिता मे सम्मिलित होने को लेकर लोगांे ने आपनी तीव्र इच्छा जताई।
02 अक्टूबर को लिखित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को कराने एवं इस प्रतियोगिता की जिम्मेंदारी प्रदेश महासचिव अखिलेश वर्मा को दी गयी है। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों को पंजिकरण के लिए 25 रू0 के शुल्क राशि एवं 38 साल तक की आयु निर्धारित कि गयी है। पंजिकरण मध्यजोन के 26 लोकसभाओं मे युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी है। इस प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार करने के लिये अवनीश शुक्ला, सोमेश सिंह, मनोज तिवारी, आबिस रजा, मो0 शाहिद, डम्पी, सात्विक तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, विशाल सिंह, मो0 हमदान खान, कुलदीप चैधरी आदि लोगों को सौपी गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2014 by admin
प्रदेश में चल रहे विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आज विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेशीय नेताओं ने जनसभाएं, नुक्कड़ सभाएं, रोड शो एवं जनसम्पर्क करते हुए व्यापक चुनाव प्रचार किया एवं कांग्रेस प्रत्याशियेां को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता विजय सक्सेना ने बताया कि अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद एवं पूर्व मंत्री श्री सतीश शर्मा ने ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करके कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ जुटकर विजयी बनाने का आवाहन किया। इस मौके पर डाॅ0 खत्री ने जहां प्रदेश की कानून व्यवस्था सहित सभी मोर्चे पर विफलता का आरोप लगाया वहीं भाजपा द्वारा साम्प्रदायिकता फैलाकर समाज में जहर घोलने का आरोप लगाया।
श्री सक्सेना ने बताया कि इसी प्रकार नोएडा में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव एवं सह प्रभारी उ0प्र0 श्री नसीब सिंह ने सेक्टर 80, बहलोलपुर गांव में जनसभा करके कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
निघासन में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी श्री प्रकाश जोशी, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव श्री संजय कपूर, पूर्व सांसद श्री जफर अली नकवी आदि वरिष्ठ नेताओं ने व्यापक जनसम्पर्क किया।
इसी प्रकार चरखारी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य एवं पूर्व मंत्री श्री रणजीत सिंह जूदेव ने क्षेत्र के कई मुहल्लों में जाकर व्यापक चुनाव प्रचार किया।
सहारनपुर में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री एवं कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर ने कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने हेतु कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की।
बलहा विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी0एल0 पुनिया एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर सिंह आजाद ने विभिन्न नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया एवं जनसम्पर्क किया।
श्री सक्सेना ने बताया कि इसी प्रकार लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सांसद डाॅ0 संजय सिंह, विधायक डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी एवं विधायक श्रीमती अराधना मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित रोड शो में भाग लिया। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आज सायं अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री राशिद अल्वी, सांसद निशातगंज पुल के नीचे आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
रोहनियां विधानसभा क्षेत्र में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 श्री राना गोस्वामी, पूर्व एमएलसी विधायक श्री अजय राय एवं ललितेशपति त्रिपाठी, जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रजानाथ शर्मा आदि वरिष्ठ नेताओं ने गंगापुर टाउन एरिया सहित कई इलाकों में व्यापक जनसम्पर्क किया एवं कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का आवाहन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2014 by admin
उत्तर प्रदेश में बिजली संकट दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है और विडम्बना यह है कि उ0प्र0 की सरकार, केन्द्र की सरकार पर और केन्द्र की सरकार, उ0प्र0 की सरकार पर दोषारोपण कर रही है। यह दोषारोपण निरर्थक है और जनता इस दोषारोपण के बीच पिस रही है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने जारी बयान में कहा कि उ0प्र0 का यह दुर्भाग्य है कि वर्ष 1989 से आज तक किसी भी गैर कंाग्रेसी सरकार ने एक भी मेगावाट बिजली का उत्पादन अपने शासनकाल में नहीं बढ़ाया और न ही कोई प्रोजेक्ट लगाया, जिससे बिजली उत्पादन बढ़ता। उ0प्र0 सरकार से अपील है कि वह बिजली संकट को दूर करने के लिए आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर कुछ ठोस योजनाएं बनाये, जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिले।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि बिजली के संकट के कारण ही बजाज सहित अन्य आद्योगिक घराने अपनी यूनिटें लगाने से हिचक रहे हैं, जैसा कि अभी बजाज द्वारा किया गया है।
विद्युत कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ लगातार किये जा रहे खिलवाड़ से भी जनता में भारी रोष है। बिजली कर्मचारी मनमाना बिल और मनमाने ढंग से आचरण कर रहे हैं, जिस पर लगाम लगाना शासन का कर्तव्य है। इतना ही नहीं विद्युत वितरण में संलग्न कर्मचारी विद्युत नियामक आयोग के आदेशों का भी लगातार अवहेलना कर रहे हैं।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि बिजली के वितरण में भी एकरूपता रहनी चाहिए। किसी भी जिले को खास दर्जा देकर 24 घंटे बिजली देना और दूसरे जिलों को 8 घंटे भी बिजली न देना, राज्य सरकार की गलत नीति है, जो कि हर लालत में अलोकतांत्रिक एवं निन्दनीय है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2014 by admin
जिला पूर्ति अधिकारी नीरज कुमार ने अवगत कराया है कि राशन कार्ड बनने से संबंधित फार्म क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय एवं जिला पूर्ति कार्यालय से ही प्राप्त करें। कोई आवेदक राशन कार्ड संबंधी फार्म कार्यालय के अतिरिक्त किसी अन्य जगह से कुछ मूल्य अदा करके प्राप्त करते है तो इसकी जिम्मेदारी कार्यालय की नहीं होगी। यदि ऐसा संज्ञान में आया कि राशन कार्ड के फार्म किन्ही व्यक्तियों द्वारा अवैधानिक रूप से बेचे जा रहे है तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2014 by admin
टीबी डिमाॅन्स्ट्रेशन ट्रेनिंग सेन्टर के निदेशक/प्रमुख अधीक्षक ने अवगत कराया है कि इन्टर मीडियेट रेफरेंस लैबोरेटरी-स्टेट टीबी ट्रेनिंग डिमाॅन्स्ट्रेशन सेन्टर मोती कटरा रोड आगरा में प्रथम राष्ट्रीय क्षय विरोधी ड्रग रजिस्टेंस सर्वे (2014-15) प्रशिक्षण का उद्घाटन 10 सितम्बर को प्रातः 9ः30 बजे जिलाधिकारी पंकज कुमार द्वारा किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2014 by admin
अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व सी0पी0 सिंह ने अवगत कराया है कि 14 मई 2013 को पुलिस द्वारा अधिवक्ता नितिन वर्मा पुत्र सुनीलबाबू वर्मा निवासी 29/212,मंशादेवी गली राजामंडी थाना लोहामंडी आगरा के परिवारीजनों के साथ अकारण घर में घुसकर की गई मारपीट की घटना एवं अमानवीय व्यवहार किये जाने के संम्बन्ध में प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच के सम्बन्ध जो कोई भी व्यक्ति लिखित/ मौखिक अथवा अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह किसी भी कार्य दिवस में 15 सितम्बर 2014 तक कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय/न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 September 2014 by admin
आज दिनांक 07.09.2014 को लखनऊ में स्थित ईश्वर धाम सांई मन्दिर से0 8 मंे भोजपुरी फिचर फिल्म ’’बलम जी झूठ ना बोली’’ का शुभ मुहूर्त किया गया उपस्थित कलाकार दिनेश शर्मा लोक गायक गजेन्द्र ब्रिजराज, मनीष सिंह, दिनेश पण्डित, प्रिया मिश्रा, धन्नजय रावत, शौर्य प्रताप सिंह थे। साथ ही फिल्म के निर्देशक ए0के0 उपाध्याय (राजू बाबा) ने बताया कि इस फिल्म का सारांश नारी उत्थान नारी शसक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुये समाज को यह एक नयी दिशा एवं प्रेणना इस फिल्म के माध्यम से मिलेगी, यह फिल्म एक पारिवारिक व काॅमेडी होगी। फिल्म के निर्माता अनिल सिंह, संजय पाण्डेय एवं राधे मोहन फिल्मस् है। इस फिल्म मंेे गीत दिनेश शर्मा संगीत गणेश पाण्डेय, कहानी अनामिका पाण्डेय, डायलाॅग विश्वनाथ राजपूरी, गायक उदित नारायण, इन्दु सोनाली, बाॅबीदत्ता, नीतू सिंह, अंकित जायसवाल, प्रियंका आदि है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 September 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष टण्डन गोपाल जी के समर्थन में चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक चुनाव कार्यालय श्याम सत्संग भवन महानगर पर सम्पन्न हुयी। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. विवेक सिंह चैहान की अध्यक्षता मंे हुयी बैठक में पूर्वी विधानसभा के उपचुनाव में प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जनसम्पर्क करने का निर्णय लिया है। बैठक में पूर्व सांसद लालजी टण्डन, महापौर डा. दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जयपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, विभाग संगठन मंत्री डा. मुकुल विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये पूर्व सांसद लालजी टण्डन ने कहा कि विकास कार्यो के आधार पर कार्यकर्ता घर घर जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट मांगने का कार्य कर रहे हैं। आम जनमानस से मिल रहे आपार जनसमर्थन से भाजपा की जीत सुनिश्चित है। सत्तारूढ़ सपा प्रत्याशी जूही सिंह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं प्रशासन भी उनका साथ दे रहा है। चुनाव आयोग को इस विषय पर हस्ताक्षेप करना चाहिए। महापौर डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के पसीने के बल पर भाजपा प्रत्याशी गोपाल टण्डन को जीत अवश्य मिलेगी। कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रभात फेरी, जसम्पर्क एवं घर घर दस्तक देकर गोपाल टण्डन को जिताने की अपील की जा रही है। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जयपाल सिंह ने कहा कि पूर्वी विधानसभा के उपचुनाव में कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन करना है यह सीट भाजपा को रिकार्ड मतों से जीतनी है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों से भी भाजपा प्रत्याशी गोपाल टण्डन को लाभ मिलेगा। बैठक में चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा. अभयमणि श्रीवास्तव, डा. प्रद्युम्मन सिंह, डा. वी.के. श्रीवास्तव, डा. आरएएल गुप्ता, डा.जितेन्द्र सिंह आदि अनेक चिकित्सक मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com