भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष टण्डन गोपाल जी के समर्थन में चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक चुनाव कार्यालय श्याम सत्संग भवन महानगर पर सम्पन्न हुयी। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. विवेक सिंह चैहान की अध्यक्षता मंे हुयी बैठक में पूर्वी विधानसभा के उपचुनाव में प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जनसम्पर्क करने का निर्णय लिया है। बैठक में पूर्व सांसद लालजी टण्डन, महापौर डा. दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जयपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, विभाग संगठन मंत्री डा. मुकुल विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये पूर्व सांसद लालजी टण्डन ने कहा कि विकास कार्यो के आधार पर कार्यकर्ता घर घर जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट मांगने का कार्य कर रहे हैं। आम जनमानस से मिल रहे आपार जनसमर्थन से भाजपा की जीत सुनिश्चित है। सत्तारूढ़ सपा प्रत्याशी जूही सिंह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं प्रशासन भी उनका साथ दे रहा है। चुनाव आयोग को इस विषय पर हस्ताक्षेप करना चाहिए। महापौर डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के पसीने के बल पर भाजपा प्रत्याशी गोपाल टण्डन को जीत अवश्य मिलेगी। कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रभात फेरी, जसम्पर्क एवं घर घर दस्तक देकर गोपाल टण्डन को जिताने की अपील की जा रही है। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य जयपाल सिंह ने कहा कि पूर्वी विधानसभा के उपचुनाव में कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन करना है यह सीट भाजपा को रिकार्ड मतों से जीतनी है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों से भी भाजपा प्रत्याशी गोपाल टण्डन को लाभ मिलेगा। बैठक में चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा. अभयमणि श्रीवास्तव, डा. प्रद्युम्मन सिंह, डा. वी.के. श्रीवास्तव, डा. आरएएल गुप्ता, डा.जितेन्द्र सिंह आदि अनेक चिकित्सक मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com