Posted on 23 August 2014 by admin
केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह कल उत्तंर प्रदेश में बाढ़ की स्थिलति का जायजा लेने गोरखपुर जाएंगे।
श्री राजनाथ सिंह बाढ़ प्रभावित जिलों बलरामपुरए बहराइचए गोंडा और सिद्धार्थ नगरध् बस्तीर का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री राज्य् प्रशासन के वरिष्ठत अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। वह गोरखपुर में सर्किट हाउस में मीडिया से भी बातचीत करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2014 by admin
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जोर देकर कहा कि अगर भारत को एक विकसित राष्ट्र के रुप में उभरना है तो देश का कोई हिस्सा कमजोर और अर्द्ध.विकसित नहीं बना रह सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी भारत अर्द्ध.विकसित बना हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास को उत्तरए दक्षिणए पूर्व और पश्चिम चारों दिशाओं में संतुलित होना चाहिएए जिससे कि पूरे देश के आम लोग समान रूप से विकास के फल का आनंद उठा सकें।
प्रधानमंत्रीए रांची में राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता अभियान का शुभारंभ करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने जसीडीह में आईओसी ऑयल टर्मिनल और 765 केवी रांची.धर्मजयगढ़.सिपत अंतर.क्षेत्रीय पारेषण लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही जगदीशपुर.फूलपुर.हल्दिया गैस पाइपलाइन पर काम शुरू हो जाएगा। यह पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा का एक बड़ा स्रोत बन जाएगा।
प्रधानमंत्री ने उत्तर कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर संयंत्र पर भी काम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह बिजली संयंत्र झारखंड से अंधकार मिटा देगा।
प्रधानमंत्री ने दो सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि झारखंड के पास विकास की असीम संभावना है और वह विकास के जरिए झारखंड के लोगों के प्रेम और स्नेह का ऋण अदा करेंगे।
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि अगर भारत को अगर विकसित राष्ट्र बनना है तो इसके राज्यों को भी विकसित होना होगा। उन्होंने खनिज पदार्थों पर रॉयलटी दरों को बढ़ाने के कल के मंत्रिमंडल के फैसले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला झारखंड को बहुत ज्यादा लाभान्वित करेगा। इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल श्री सैयद अहमदए झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेनए केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कानून एवं न्याय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसादए बिजलीए कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2014 by admin
भारतीय रेल ने अप्रैल.जुलाई 2014 में जिंसों की ढुलाई से 32451ण्31 करोड़ रूपये की आय अर्जित की जबपकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आय 29690ण्16 करोड़ रूपये थी। इस तरह रेलवे की आय में 9ण्30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। रेलवे ने अप्रैल.जुलाई 2014 की अवधि में 357ण्58 मिलियन टन जिंसों की ढ़ुलार्इ की जबकि पिछले वर्ष यह मात्रा 343ण्00 मिलियन टन थी। इस तरह इस मात्रा में 4ण्25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जुलाई 2014 में रेलवे ने 14ण्72 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7909ण्354 करोड़ रूपये की आय अर्जित की जबकि पिछले वर्ष इसी माह में उसकी आय 6894ण्61 करोड़ रूपये थी। इस माह 7909ण्35 करोड़ रूपये की कुल आय में से 3471ण्90 करोड़ रूपये 42ण्91 मिलियन टन कोयले की ढुलाई सेए निर्यात के लिए 9ण्73 मिलियन टन लौह अयस्क ए इस्पालत और अन्यक घरेलू उपयोगकर्ताओं की ढुलाई से 626ण्06 करोड़ रूपयेए 9ण्78 मिलियन टन सीमेंट की ढुलाई से 747ण्92 करोड़ रूपयेए 4ण्64 मिलियन टन खाद्यान्न की ढुलाई से 649ण्59 करोड़ रूपयेए 3ण्81 मिलियन टन पेट्रोलियम तेल और लुब्रिकेंट ;पीओएलद्ध की ढुलाई से 491ण्36 करोड़ रूपयेए इस्पानत संयंत्रों और अन्य के लिए 3ण्13 मिलियन टन कच्चे लोहे और तैयार इस्पारत की ढुलाई से 471ण्38 करोड़ रूपयेए 3ण्96 मिलियन टन उर्वरक की ढुलाई सेए 396ण्62 करोड़ रूपयेए इस्पारत संयंत्रों के लिए 1ण्33 मिलियन टन कच्चेा माल की ढुलाई से ;लौह अयस्क7 को छोड़करद्ध 125ण्38 करोड़ रूपयेए कंटेनर सेवा द्वारा 4ण्25 मिलियन टन माल ढुलाई से 398ण्53 करोड़ और 6ण्36 मिलियन टन अन्यल उत्पाेदों की ढुलाई से 530ण्41 करोड़ रूपये की आय अर्जित की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2014 by admin
मंत्रिपरिषद ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के नाॅर्थ-साउथ काॅरिडोर के प्रथम चरण में कार्य प्रारम्भ कराने हेतु प्राथमिक सेक्शन के चयन को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह सेक्शन ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग (लगभग 08 कि.मी.) तक होगा। इस पर राज्य सरकार एवं उसकी संस्थाओं के वित्त पोषण से कार्य इस शर्त के साथ प्रारम्भ कराया जाएगा कि यदि भविष्य में केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित वित्त पोषण माॅडल के अंतर्गत प्राथमिक सेक्शन हेतु इक्विटी अथवा वित्त पोषण उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो इस सेक्शन का सम्पूर्ण व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2014 by admin
मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश इलेक्ट्राॅनिक्स मैनुफैक्चरिंग नीति 2014 को मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रदेश में इलेक्ट्राॅनिक्स निर्माण इकाइयों को आकर्षित करने और इलेक्ट्राॅनिक्स निर्माण क्षेत्र में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
इस नीति में इलेक्ट्राॅनिक्स मैनुफैक्चरिंग इकाइयों की स्थापना के लिए अनेक अभिनव/अद्वितीय वित्तीय व गैर वित्तीय प्रोत्साहनों की व्यवस्था की गई है। नीति के तहत 15 प्रतिशत पूंजी उपादान, 07 वर्षों की अवधि तक 05 प्रतिशत प्रतिवर्ष का ब्याज उपादान, स्टाम्प शुल्क में छूट, घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय पेटेन्ट्स हेतु फाइलिंग लागत की प्रतिपूर्ति, स्थिर पूंजी निवेश के अधिकतम 100 प्रतिशत की सीमा सहित, 10 वर्षों की अवधि तक वैट/सी.एस.टी. की शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ति, इलेक्ट्राॅनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स, एस.पी.वी. अथवा ई.एम.सी. के अंदर स्थित कम्पनियों को सरकारी अभिकरणों से क्रय की जाने वाली भूमि पर प्रचलित सेक्टर दरों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
ई.एम.सी. परिसर से बाहर स्थापित विद्यमान इकाइयों द्वारा 25 प्रतिशत या अधिक क्षमता विस्तार पर नई इकाइयों के लिए अनुमन्य प्रोत्साहनों के 50 प्रतिशत के समतुल्य औद्योगिक प्रोत्साहन उपादान तथा सामान्य अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त उपादान का 50 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दिए जाने जैसे वित्तीय प्रोत्साहनों के साथ-साथ अनेक गैर वित्तीय प्रोत्साहनों की व्यवस्था की गई है। 200 करोड़ रुपए से अधिक निवेश करने वाली इकाइयों को अतिरिक्त विशेष प्रोत्साहन दिए जाने पर भी विचार किया जाएगा।
सेमी कंडक्टर वेफर फैब्स तथा ई.एम.सी. आदि की सफलतापूर्वक स्थापना और उसे कार्यशील बनाए जाने हेतु राज्य के इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग के अधीन एक मिशन निदेशालय का गठन भी किया जाएगा। इसके साथ ही विभाग के प्रमुख सचिव के मार्गदर्शन में एकल खिड़की निस्तारण इकाई के रूप में नीति कार्यान्वयन इकाई (पी.आई.यू.) भी कार्य करेगी। राज्य में प्रस्तावित सेमी कंडक्टर वेफर फैब परियोजना तथा इलेक्ट्राॅनिक्स मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना एवं इलेक्ट्राॅनिक्स मैनुफैक्चरिंग नीति के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक एपेक्स समिति तथा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक सशक्त समिति का गठन भी किया जाएगा। राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होंगे।
ज्ञातव्य है कि केन्द्र सरकार द्वारा 02 सेमी कंडक्टर वेफर फैब्स स्थापित करने की अनुमति प्रदान की गई है, जिनमें 01 गे्रटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्थापित किया जाएगा। इस फैब्स प्लाण्ट में इंटीग्रेटेड सर्किट्स (प्ब्े) इत्यादि का उत्पादन किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर 34,399 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया जाने वाला प्रस्तावित प्लाण्ट जे.पी. ग्रीन्स, स्पोर्ट सिटी, एस.डी.जेड. सेक्टर-25, यमुना एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथाॅरिटी जिला गौतमबुद्धनगर में 75 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2014 by admin
मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्रय नीति को अनुमोदित कर दिया है। यह नीति केन्द्र सरकार की क्रय नीति के अनुरूप है।
ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा 23 मार्च, 2012 के आदेश के माध्यम से एक क्रय नीति प्राख्यापित की गई है, जिसमें मुख्यतः केन्द्रीय सरकार के मंत्रालय, विभाग और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अपने उत्पादों या सेवाओं के वार्षिक मूल्य का कम से कम 20 प्रतिशत क्रय सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से किए जाने के प्राविधान किए गए हैं।
भारत सरकार की उक्त क्रय नीति को अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति-2012 के बिन्दु संख्या-4.8 के रूप में स्वीकार किए जाने का निर्णय लिया गया है। सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से प्रोक्योरमेन्ट में ई-प्रोक्योरमेन्ट को प्रोत्साहन दिया जाएगा। प्रत्येक प्रोक्योरमेन्ट की सूचना अनिवार्यतः विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी एवं जो प्रोक्योरमेन्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित न होगी, उसे नियम विरुद्ध श्रेणी में रखा जाएगा, ताकि नीति के प्राविधानों का दुरुपयोग न हो।
सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों हेतु आरक्षित 358 आयटमों में से हैण्डीक्राफ्ट आयटम की आपूर्ति उत्तर प्रदेश के उद्यमियों से की जाएगी। सरकारी प्रोक्योरमेन्ट सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों की शिकायतों के निस्तारण के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में एक शिकायत प्रकोष्ठ, जिसके अन्तर्गत एक टोल-फ्री काॅल सेण्टर की स्थापना की जाएगी, का गठन किया जाएगा।
प्रस्तावित नीति में अनुसूचित जाति की भांति पिछड़ा/अल्पसंख्यक/ महिला/विकलांग वर्ग के स्वामित्व वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के प्रोत्साहन हेतु भी उपबन्ध किए गए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज यहां सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जीवन के टेढ़े-मेढे़ मुश्किल रास्ते पर केवल कड़ी मेहनत व ईमानदारी से ही कामयाबी हासिल की जा सकती है। गलत तरीके अपनाकर आगे तो बढ़ा जा सकता है, लेकिन वास्तविक सफलता नहीं पायी जा सकती है। नकल से परीक्षा तो पास की जा सकती है लेकिन आई.ए.एस. नहीं बना जा सकता।
मुख्यमंत्री आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश सरकार व दैनिक अमर उजाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 1,321 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल व लैपटाॅप देकर सम्मानित किया। इनमें से 621 विद्यार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में व शेष इण्टरमीडिएट की परीक्षा में उच्चतम अंक लाने वाले थे।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए श्री यादव ने भरोसा जताया कि जिस तरह उन लोगों ने दृढ़ लगन व कठिन परिश्रम से इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, उसी प्रकार भविष्य में आने वाली चुनौतियों का भी सफलतापूर्वक सामना करेंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्कूल के दिनों में वे भी नहीं जानते थे कि भविष्य में वे क्या बनेंगे। उन्हांेने कहा कि अग्रिम पंक्ति में बैठे हुए दिखायी पड़ रहे सारे विशिष्ट व्यक्तियों ने कड़ा परिश्रम करके ही सफलता पायी।
श्री यादव ने कहा कि नेताजी एवं स्व0 जनेश्वर मिश्र ने हमेशा कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सपना जरूर देखना चाहिए। बड़े सपने पूरे करने के लिए बड़े संकल्प व बड़ी मेहनत की भी जरूरत होती है। जितना बड़ा सपना होता है, उससे ज्यादा मेहनत उसे सच करने के लिए करनी पड़ती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को महापुरुषों की जीवनियां पढ़ने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने लैपटाॅप को झुनझुना बताया। लैपटाॅप झुनझुना नहीं है बल्कि यह पढ़ाई-लिखाई में मदद करता है। विरोध के बीच में भी हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लैपटाॅप के माध्यम से हम आपको दुनिया से जोड़ना चाहते हैं। लैपटाॅप सेक्युलर भी है और सोशलिस्ट भी। इण्टरनेट से जुड़कर यह हमें एक बड़े समाज का हिस्सा बना देता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक के माध्यम से भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सकता है। प्रदेश सरकार ने बिना किसी भ्रष्टाचार के आरोप के लैपटाॅप वितरण करके दिखलाया है। पिछली सरकार में जिस स्वास्थ्य विभाग की चर्चा भ्रष्टाचार की वजह से होती थी, आज उसी विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों की सराहना की जाती है।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जब भी समाजवादी सरकार बनी है, शिक्षा के क्षेत्र में ठोस काम हुआ है। समाजवादी सरकार ने ही कन्या विद्या धन योजना, पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां योजना, हमारी बेटी उसका कल योजना व लैपटाॅप वितरण जैसी शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाली योजनाएं संचालित कीं। इसी कड़ी में मेधावी छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए आज लैपटाॅप वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जो भी बच्चे पढ़ना चाहते हैं, राज्य सरकार उन्हें पूरी सुविधा उपलब्ध कराएगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि लैपटाॅप वितरण से एक नई रोशनी आ रही है। प्रदेश इससे 50 साल आगे बढ़ गया है। राज्य के विकास की दिशा में प्रदेश सरकार का यह एक बेहतरीन काम है। समारोह के शुरुआत में आमंत्रित अतिथियों का स्वागत दैनिक अमर उजाला, लखनऊ के सम्पादक
डाॅ0 इन्दुशेखर पंचोली ने किया। उन्होंने भरोसा जताया कि इस आयोजन से इन प्रतिभाओं में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास मजबूत होगा।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री बलराम यादव, श्री अवधेश प्रसाद, श्री मनोज कुमार पाण्डेय, श्री शिव कुमार बेरिया, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री नारद राय, श्री राममूर्ति वर्मा, श्री योगेश प्रताप सिंह, श्री विजय बहादुर पाल एवं श्री विनोद कुमार उर्फ पण्डित सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव सूचना
श्री नवनीत सहगल, सूचना निदेशक डाॅ0 रुपेश कुमार, शिक्षकगण, मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com