भारतीय रेल ने अप्रैल.जुलाई 2014 में जिंसों की ढुलाई से 32451ण्31 करोड़ रूपये की आय अर्जित की जबपकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आय 29690ण्16 करोड़ रूपये थी। इस तरह रेलवे की आय में 9ण्30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। रेलवे ने अप्रैल.जुलाई 2014 की अवधि में 357ण्58 मिलियन टन जिंसों की ढ़ुलार्इ की जबकि पिछले वर्ष यह मात्रा 343ण्00 मिलियन टन थी। इस तरह इस मात्रा में 4ण्25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जुलाई 2014 में रेलवे ने 14ण्72 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7909ण्354 करोड़ रूपये की आय अर्जित की जबकि पिछले वर्ष इसी माह में उसकी आय 6894ण्61 करोड़ रूपये थी। इस माह 7909ण्35 करोड़ रूपये की कुल आय में से 3471ण्90 करोड़ रूपये 42ण्91 मिलियन टन कोयले की ढुलाई सेए निर्यात के लिए 9ण्73 मिलियन टन लौह अयस्क ए इस्पालत और अन्यक घरेलू उपयोगकर्ताओं की ढुलाई से 626ण्06 करोड़ रूपयेए 9ण्78 मिलियन टन सीमेंट की ढुलाई से 747ण्92 करोड़ रूपयेए 4ण्64 मिलियन टन खाद्यान्न की ढुलाई से 649ण्59 करोड़ रूपयेए 3ण्81 मिलियन टन पेट्रोलियम तेल और लुब्रिकेंट ;पीओएलद्ध की ढुलाई से 491ण्36 करोड़ रूपयेए इस्पानत संयंत्रों और अन्य के लिए 3ण्13 मिलियन टन कच्चे लोहे और तैयार इस्पारत की ढुलाई से 471ण्38 करोड़ रूपयेए 3ण्96 मिलियन टन उर्वरक की ढुलाई सेए 396ण्62 करोड़ रूपयेए इस्पारत संयंत्रों के लिए 1ण्33 मिलियन टन कच्चेा माल की ढुलाई से ;लौह अयस्क7 को छोड़करद्ध 125ण्38 करोड़ रूपयेए कंटेनर सेवा द्वारा 4ण्25 मिलियन टन माल ढुलाई से 398ण्53 करोड़ और 6ण्36 मिलियन टन अन्यल उत्पाेदों की ढुलाई से 530ण्41 करोड़ रूपये की आय अर्जित की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com