Posted on 26 March 2014 by admin
• लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के मददेनजर भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिये चुनाव प्रकि्रया के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता की अवधि में केन्द्र तथा राज्य सरकार के आधिकारिक वेबसाइटों से मंत्रियो, राजनैतिक दलों तथा राजनेताओं की उपलबिधयों एवं प्रचार सम्बन्धी सभी विवरणों को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये हैं।
• उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के संज्ञान में आया है कि राजनीतिक पार्टियों एवं प्रत्याशियों के लिये जारी आदर्श आचार संहिता में दिये गये दिशा-निर्देशों का सही ढ़ंग से अनुपालन नहीं हो रहा है।
• आयोग ने केन्द्र तथा राज्य के सत्ताधारी दलों को चुनाव प्रचार के लिये सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग से बचने के निर्देश दिये हं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 March 2014 by admin
प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 को निष्पक्ष एवं शानित पूर्वक मतदान कराने के उददेश्य से फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा चलाये गये अभियान में आज 111 असलहें, 115 कारतूस बरामद किये गये। पुलिस मुख्यालय लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 1956 असलहें, 3776 कारतूस, 719 किलो विस्फोटक के साथ 162 बम बरामद किये गये हंै। आयकर विभाग द्वारा अब तक कुल 4.65 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के उददेश्य से आबकारी, आयकर एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत आज 3450 लीटर मदिरा जब्त की गर्इ जिसमें 3222 लीटर देशी, 175 लीटर विदेशी मदिरा तथा 53 लीटर बीयर जब्त की गयी। इस प्रकार अब तक कुल 1,40,609 लीटर मदिरा जब्त की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 March 2014 by admin
कृषि विभाग के प्रमुख सचिव श्री देवाशीष पण्डा ने सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत श्री विनय शंकर पाण्डेय, अनु सचिव को कृषि शिक्षा एवं अनुंसधान विभाग का जन सूचना अधिकारी नामित किया है।
श्री विनय शंकर पाण्डेय के कार्यालय का टेलीफोन न0 सी0एच0-2213052 तथा मोबाइल न0-9454413152 है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 March 2014 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने बाराबंकी की तहसील रामनगर, कुशीनगर की तहसील पड़रौना, हाटा व कसया तथा सुल्तानपुर की तहसील सदर एवं गौरीगंज के लिए नोटरी के पद पर चयन हेतु साक्षात्कार की कार्यवाही अपरिहार्य कारणवश तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी है। यह साक्षात्कार रामनगर में आगामी 26 मार्च को, पड़रौना, हाटा एवं कसया में 02 अप्रैल को तथा सदर एवं गौरीगंज में 03 अप्रैल को होना था।
यह जानकारी न्याय विभाग के विशेष सचिव एवं अपर विधि परामर्शी श्री आर0एन0 पाण्डेय ने आज यहां दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 March 2014 by admin
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि मीडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी जिस तरह सत्ताधारी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उपद्रव फैलाकर भय फैलाया जा रहा हैं और पुलिस का मूकदर्शक बनी हुर्इ है। उससे यह साफ होता है कि लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी दल प्रशासनिक मशीनरी का दुरूपयोग करने पर उतारू है।
प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा सत्ताधारी दल के दबाव में कार्य कर रहे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायतें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को मिली है जिन्हें चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया गया है किन्तु अभी तक कोर्इ भी कार्यवाही नहीं हुर्इ है।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री और नामित मंत्री जिस प्रकार आदर्श चुनाव आचार संहिता की धजिजयां उड़ा रहे हैं उसे चुनाव आयेाग को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
श्री सिंह ने चुनाव आयोग से मांग की है कि सत्ताधारी दल के पक्ष में कार्य करने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की चुनाव आयोग को जो सूची कांग्रेस पार्टी द्वारा सौंपी गयी है उन अधिकारियोंकर्मचारियों का तत्काल अन्यत्र स्थानान्तरण करे ताकि प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com