• लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के मददेनजर भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिये चुनाव प्रकि्रया के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता की अवधि में केन्द्र तथा राज्य सरकार के आधिकारिक वेबसाइटों से मंत्रियो, राजनैतिक दलों तथा राजनेताओं की उपलबिधयों एवं प्रचार सम्बन्धी सभी विवरणों को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये हैं।
• उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के संज्ञान में आया है कि राजनीतिक पार्टियों एवं प्रत्याशियों के लिये जारी आदर्श आचार संहिता में दिये गये दिशा-निर्देशों का सही ढ़ंग से अनुपालन नहीं हो रहा है।
• आयोग ने केन्द्र तथा राज्य के सत्ताधारी दलों को चुनाव प्रचार के लिये सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग से बचने के निर्देश दिये हं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com