Archive | March 18th, 2014

भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह

Posted on 18 March 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र  मोदी को वाराणसी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह लखनऊ, कानपुर से डा. मुरली मनोहर जोशी जी को प्रत्याशी बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का सौभाग्य उत्तर प्रदेश को मिलेगा। उन्होने कहा कि लखनऊ से भी राजनाथ सिंह, कानपुर से डा. मुरलीमनोहर जोशी जी के लड़ने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा । हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रदेश महामंत्री सगठन राकेश जी, सहसंगठन मंत्री सुनील बसंल, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता डा. मनोज मिश्र , विजय बहादुर पाठक, डा. चन्द्रमोहन,कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सहप्रभारी लक्ष्मण जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, सहमीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित एव अनीता अग्रवाल आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा और कांगे्रस की जुगलबंदी - डा0 चन्द्र मोहन।

Posted on 18 March 2014 by admin

समाजवादी पार्टी द्वारा रायबरेली और अमेठी में प्रत्याशी न उतारने की घोषणा फिर कांगे्रस द्वारा फिरोजाबाद मैनपुरी, कन्नौज में प्रत्याशी घोषित न करना सपा और कांगे्रस की जुगलबंदी है। भाजपा प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा कि सपा और कांगे्रस बाहर से लड़ने का नाटक कर रहे है और अन्दर से एक है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि कांगे्रस ने ही अमर सिंह और जयाप्रदा को रालोद में शामिल कराया है जिससे मुलायम से रिश्ते भी बने रहे।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि सपा और कांगे्रस एक ही सिक्के के दो पहलू है। प्रदेश की जनता सपा और कांगे्रस के नाटक से भ्रमित नही होने वाली।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा

Posted on 18 March 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि 2 वर्षों में प्रदेश लगातार विकास की ओर बढ़ा है सरकारी खजाने की लूट बन्द हुयी है और सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिला है। तथा विधान सभा चुनावों में किये गये अधिकाश वादे पूरे किये गये है।
प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर आज कैसरबाग बस स्टैन्ड चौराहे  पर आयोजित विशाल सभा में सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि हमारी बेटी उसका कल तथा कन्या विधा धन योजना में कन्याओं को अनुदान, 15 लाख युवक-युवतियों का लैपटाप बाटने तथा बेरोजगारो को नौकरी या बेरोजगारी भत्ता देने का काम हुआ है।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि लखनऊ शहर मेंं 20 हजार करोड़ की मेट्रो रेल परियोजना, अन्तर्राष्ट्रीय कि्रकेट स्टेडियम, जनेश्वर मिश्र पार्क, तथा लखनऊ में आर्इ.टी.सिटी एवं जय प्रकाश नरायन केन्द्र तथा कैंसर अस्पताल बनने जैसी महत्वकाक्षी योजनाओं पर काम शुरू हो गया है।
सपा विधायक श्री मेहरोत्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समस्त मरीजों की भर्ती का शुल्क माफ कर दिया, खून की जांच तथा एक्स रे फ्री कर दिया 108 तथा 102 फ्री एम्बूलेन्स सेवा शुरू की गयी जिससे 20 लाख लोग समस से अस्पताल पहुचें जिससे उनकी जान बच गयी।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना शुरू की है, जिससे असहाय, बेसहारा गरीब लोगों को 500 रू0 पेंशन मिलेगी तथा लखनऊ में चक गजरिया में 5 लाख लीटर दुग्ध क्षमता की डेरी तथा समग्र विकास योजना के अन्तर्गत सड़के, फुटपाथ एवं नालिया बनार्इ जायेगी।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि जोन एक में हमने 48 सड़कों तथा जोन-2 में जिन 38 सड़कों का शिलान्यास किया था उस पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है तथा कैसरबाग से सिंचार्इ विभाग तक बड़ी पाइप लाइन डालकर सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है, तथा घनी अबादी के बीच सभी नालों को ढकने का कार्य शुरू हो रहा है।
सभा को श्री रविदास मेहरोत्रा के अतिरिक्त मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष श्री राज कुमार सोनकर, उपाध्यक्ष श्री मुकेश राजपूत, श्री तौसीफ अंसारी सचिव, श्री अजय सिंह, महामंत्री श्री अजमत सिददीकी, उपाध्यक्ष सिब्लू, उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, सचिव सुभाष शुक्ला आदि ने सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधार्इ दी

Posted on 18 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने होली पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधार्इ एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने बधार्इ संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का त्योहार हमारी गौरवशाली परम्परा, विविधता एवं बहु-सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यह आपसी प्रेम, एकता, भार्इचारे एवं सदभाव का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि रंगों के इस पर्व से सहिष्णुता की भावना को बल मिलता है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से होली को सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाने की अपील करते हुए कामना की है कि हर्ष और उल्लास का यह त्योहार सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और प्रसन्नता लाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरदोर्इ श्री आनंद कुमार द्विवेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

Posted on 18 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद हरदोर्इ के जिलाधिकारी श्री आनंद कुमार द्विवेदी के आकसिमक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री द्विवेदी एक योग्य एवं कर्मठ अधिकारी थे, जिन्होंने सदैव अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
ज्ञातव्य है कि श्री आनंद कुमार द्विवेदी 2002 बैच के
आर्इ.ए.एस. अधिकारी थे। वे लगभग 57 वर्ष के थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मौसमी के माता-पिता को सम्मानित किया

Posted on 18 March 2014 by admin

मरणोपरान्त राष्ट्र्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित ”स्व0 मौसमी कश्यप” के माता-पिता को आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी ने राजभवन बुलाकर सराहना पत्र एवं कुछ नकद राशि देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि श्री रामस्वरूप की 10 वर्षीय पुत्री मौसमी ने अपनी साथी ”केशकली” को नदी में डूबने से बचाने की कोशिश में अपनी जान गवां दी थी। प्रधानमंत्री द्वारा इस वर्ष 26 जनवरी, 2014 को दिल्ली में बालिका ”स्व0 मौसमी” को मरणोपरान्त राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। स्व0 मौसमी के पिता श्री रामस्वरूप कश्यप लखनऊ के माल क्षेत्र के ग्राम टिकरी कलाँ के निवासी हैं।
राज्यपाल ने परिवारजनों को सम्मानित हुए कहा कि बालिका ने मरणोपरान्त भी प्रदेश एवं परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसी बहादुर बेटी का सलाम करता हूँ और उसका बलिदान सदैव दूसरों के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार वितरण प्रणाली में पूर्णतया असफल?

Posted on 18 March 2014 by admin

केन्द्र सरकार ने राज्यों पर जो सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के अन्तर्गत गरीब व्यकितयों को कम से कम दर पर राशन उपलब्ध कराने की जो जिम्मेदारी सौंप रखी है, राज्य सरकारें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार उस वितरण प्रणाली में पूर्णतया असफल साबित हो रही है। सरकार चाहे भाजपा की हो, कांग्रेस की हो, बसपा की हो या फिर वर्तमान समाजवादी पार्टी की सरकार हो, हर सत्तापक्ष के साथ अनाज के माफियाओं का गहरा सम्बन्ध है। जितनी भी सरकारी स्तर से पूरे राज्य में राशन की दुकानें अलाट की गयी हैं, उन सभी में सरकार की ओर से महीने में दो बार ग्राहकोंराशन कार्ड धारकों को देने के लिये जो सामग्री डिपों में आती है, वह गोदामों से डिपो तक पहुंचते-पहुंचते मात्र 60 प्रतिशत ही रह जाती है, 40 प्रतिशत खाधान सामग्री गोदाम से उठने के बाद माफियाओं के कब्जे में चली जाती है। अनाज माफिया 4 रूप्या किलो और 7 रूपया किलों वाला चावल और अनाज 14 रूपये के हिसाब से चक्की वालों तथा बडे व्यापारियों को हाथों हाथ बेच देते हैं। स्थानीय स्तर पर इस गोरख धन्धे को जिलाधिकारी से लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी और सत्ता पक्ष के नेता भली भांति जानते हैं। सबको यह भी मालूम है कि इस गोरख धन्धे का मुखिया स्थानीय स्तर पर जिला पूर्ति अधिकारी होता है। यदि आप किसी डिपो होल्डर की शिकायतें लेकर जिला पूर्ति अधिकारी के पास जाते हैं तो वह सीधे मुंह बात करने को ही तैयार नही होते हैं। यदि आप जिला पूर्ति अधिकारी को अपने प्रभाव में ले लेते हैं, या उन के व्यकितत्व पर आपका दबाव पड जाता है, तो वें सत्ता पक्ष के नेताओं को लाकर आपकी ज़बान खामोश करा देते हैं। कुल मिलाकर स्थानीय स्तर पर खाधान सामग्री को डिपो से उठाकर बाजार में स्वतंत्र रूप से गैर कानूनी ढंग से बेचने वाले खाधान्न माफियाओं का दबदबा है। आम आदमी की शिकायत सुनने के लिये कोर्इ भी तैयार नही है। इससे भी बडी बात तो यह है कि हर डिपो होल्डर के पास 30 प्रतिशत जाली राशन कार्ड बने हुए हैं जिनका राशन वें स्वयं हज़म कर लेता है। सरकार कितनी भी सख्ती क्यों न करे मगर जबतक सत्ता पक्ष के नेता और खाधान्न माफियाओं की इसी प्रकार सांठ गांठ रहेगी, तबतक केन्द्र से चलकर प्रदेश तथा प्रदेश से चलकर गांव-गांव पहुंचने वाली सरकारी खाधान्न वितरण प्रणाली र्इमानदारी के साथ संचालित नही हो पायेगी?
राशन की कालाबाज़ारी अब आम बात हो चली है और इस घोटालेबाजी से कोर्इ भी अछूता नही है जिसका कारण प्रत्येक नागरिक का राशन कार्ड होना और उसके साथ राशन के नाम पर छल किया जाना अब प्रत्येक माह का मामला है। इस विषय में आम आदमी बेहद परेशान नज़र आता है। सवाल यह नही है कि ऐसा क्यों हो रहा है तथा कब से हो रहा है। सवाल यह है कि इस परेशानी और हकतलफी पर रोक कौन और कब लगा पायेगा।
तहसील सदर सहारनपुर के गांव पटनी निवासी अब्दुल राजि़क ने बताया कि हमारे यहां कर्मवीर और विकास नामक दो व्यकित राशन डिपो का संचालन करते हैं जो तीन महीने में एक बार राशन का पूर्ण वितरण करते हैं, उनका स्पष्ट कहना है कि हम तो अधिकारियों तक हिस्सा पहुंचाते हैं, हमारा कोर्इ कुछ नही बिगाड़ सकता। स्थानीय पक्का बाग निवासी तमसील ने बताया कि कभी भी राशन डिपो पर राशन पूरा नही मिलता और जितना चाहे उतना माल डिपो होल्डर स्वयं रखकर ब्लैक में बेचता है, और विरोध करने पर दबंगर्इ पर उतारू हो जाता है। उधर सदर तहसील के ही गांव लखनौती कलां एवं हीराहेडी निवासी समरेज आलम ने भी यही बताया कि पहली बात तो यह कि हमारे गांव हीराहेडी से लखनौती कलां लगभग 5 किलोमीटर दूर पडता है जहां डिपो होल्डर सुभाष समय पर वितरण की सूचना भी नही देता है तथा अधिकतर माल को ब्लैक करता है।
समाजसेवी एवं पत्रकार नफीसुर्रहमान का कहना है कि उपरोक्त प्रकरणों में जब भी मैं स्वयं शिकायतें लेकर जिला पूर्ति कार्यालय पंहुचा तो जिला पूर्ति अधिकारी ने मेरी शिकायतों को अनदेखा करते हुए स्पष्ट रूप से बताया कि हमारे डिपो होल्डर जिस तरह का कार्य अन्जाम दे रहे हैं, वह सन्तोषजनक है। उनका कहना था कि हम पर भी लखनऊ वालो का दबाव रहता है, इसलिये हम स्थानीय स्तर पर डिपो होल्डरों पर सख्ती नही कर सकते। हमारे स्टाफ और निरीक्षकों को ऊपर पैसा भेजना पडता है तथा बहुत से खर्चे भी हम पर शासन की ओर से लगे हुए हैं।
इस विषय में जब जिलाधिकारी श्रीमति संध्या तिवारी से बात की गयी तो उन्होने कहा कि अच्छा हुआ आपने मेरे संज्ञान में मामला डाल दिया है, अब मैं सख्ती से इस विषय में पूछताछ करूंगी और किसी भी प्रकार से इस प्रकार के मामलों पर रोक लगार्इ जायेगी तथा ऐसा करने वालों के विरूद्व सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लार्इ जायेगी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारियो के विरुद्व कठोर कार्यवाही?…….. संध्या तिवारी

Posted on 18 March 2014 by admin

जिला निर्वाचन अधिकारीजिलाधिकारी संध्या तिवारी ने विकास भवन में सभी प्रभारी, सह प्रभारी अधिकारियो, पुलिस विभाग के अधिकारियो तथा थानाध्यक्षो को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव सभी अधिकारियोकर्मचारियो की सहभागिता से ही सम्पन्न होता है और प्रत्येक व्यकित का योगदान अत्यंत आवश्यक है। सभी को लोेक सभा निर्वाचन शानितपूर्ण, निष्पक्ष व निर्विघन्ता के साथ सम्पन्न कराना है। सभी को आचार संहिता का पालन करना और कराना है। इसमें लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नही होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियो से कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी सरकारी भूमि, भवन विशेष रुप से पी0डब्लू0डी0, स्कूलो, जल निगम, सरकारी कार्यालयो आदि पर बैनर व पोस्टर आदि नही लगने चाहिये। अगर कही भी बैनर या पोस्टर लगे पाये गये तो सम्बनिधत विभाग के अधिकारियो के विरुद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारीअपर जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र ने कहा कि प्रत्याशियो के द्वारा जो भी चुनाव प्रचार हेतु सभाएं व प्रचार सामग्री आदि पर व्यय किया जायेगा उनकी वीडियो ग्राफीफोटोग्राफी टीम द्वारा की जायेगी। सभा करने के लिये अनुमति लेनी होगी। जिस अवधि के लिये प्रत्याशियो द्वारा अनुमति ली जायेगी उसी समयांर्तगत ही सभा होनी चाहिये। रात्रि 10 बजे के उपरान्त कोर्इ सभा आयोजित नही करने दी जायेगी। एस0ओ0 व मजिस्ट्रेट इसके लिये उत्तरदायी होंगे।
प्रत्याशियो द्वारा निर्धारित सीमा 40 लाख रु0 तक ही व्यय कर सकेगे। चुनाव के दौरान कोर्इ भी व्यकित निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि लेकर अपने साथ नही चलेगा। अगर कोर्इ अधिक धनराशि लेकर जा रहा है तो उसको साक्ष्य देना होगा, टीम को उसकी तुरन्त वीडियोग्राफी करानी होगी तथा उसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारियो को दी जाये।
दिनेश चन्द्र ने बताया कि किसी भी पार्टी के स्टार प्रचारक का व्यय पार्टी खाते में जायेगा। प्रत्याशी के साथ उतने ही वाहन चलेगे जितनो की उसके द्वारा अनुमति प्राप्त होगी।
पूर्वान्ह में विकास भवन में ट्रेनरो को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 95: ट्रेनर उपसिथत हुए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 धर्मवीर सिंह, ए0डी0एम0एफ0निजामुद्वीन, सी0ओ0 चरण सिंह, एस0डी0एम0 राजेश कुमार सिंह, भानु प्रताप यादव, हवलदार यादव, हीरा लाल सिंह तथा मुख्य कोषाधिकारी अवधेश कुमार सिंह सहित सभी व्यवस्थाओ के प्रभारीसहप्रभारी अधिकारी उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सैफर्इ (इटावा) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बचपन के मित्र व राजनीतिक सहयोगी प्रेम सिंह यादव

Posted on 18 March 2014 by admin

सैफर्इ (इटावा) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बचपन के मित्र व राजनीतिक सहयोगी प्रेम सिंह यादव बहादुरपुर हैवरा कोठी के निधन से समूचे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी। उनके निधन पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 सांसद रामगोपाल यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बेहद करीवी माने जाने वाले प्रेम सिंह यादव ने सपा प्रमुख के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चुनाव प्रचार किया। और पार्टी के लिये सहयोग भी करते थे यही कारण रहा कि उनके निधन की खवर सुनते ही सपा मुखिया समेत सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 सांसद रामगोपाल यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव, राजपाल यादव, हैवरा की और दौड़ पडा़। सपा प्रमुख मुलायम सिह यादव के साथ रेशम मंत्री शिवकुमार बेरिया भी साथ थे। सपा प्रमुख ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उनकी आखे नम हो गयी। उन्होने अपने मित्र के साथ बिताये पलो के मृतक साथी के पुत्र प्रवक्ता आनन्द यादव, इ0 मनोज यादव, आर0 टी0 ओ0 सत्यप्रकाश यादव, हरिओम यादव, ओमप्रकाश यादव, से चर्चा की। इस मौके पर विधायक सोवरन सिह यादव, नितुल प्रताप यादव वीडीसी, अंकित यादव, प्रदीप यादव, अनुज प्रताप यादव शाखा प्रबन्धक,

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इस खवर के साथ सांसद धर्मेन्द्र यादव का फोटो न0 3 अवश्य दे।

Posted on 18 March 2014 by admin

सैफर्इ (इटावा) सैफर्इ मे होली मनाने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 सांसद रामगोपाल यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, देर शाम सैफर्इ पहुच चुके है। सभी नेता आज होली के त्योहार पर फूलो की होली खेलेगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल शाम 3 बजे सैफर्इ आवास पर पहुचे और दूर दराज से आये फरियादियो से मिले और उनकी समस्या सुनी तथा उन्हे होली की बधार्इ दी। लगभग 3 बजकर 35 मिनट पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी सैफर्इ सिथति आवास पर सांसद धर्मेन्द्र यादव के साथ पहुचे और जनसमस्या सुनी तथा पाण्डाल मे सभी को मिलकर होली की बधार्इ दी।
ज्ञात है कि सैफर्इ मे प्रतिवर्ष विशाल होली समारोह आयोजित होता है जिसमे हजारो की संख्या मे पूरे प्रदेश से पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आते है। इस दिन सैफर्इ मे सपा मुखिया फूलो की होली खेलते है। और सभी को मिलकर होली की बधार्इ देते है।
इस अवसर पर कर्मचारी कल्याण निगम के अध्यक्ष रविन्द्र श्री वास्तव गुडडू, विधायक प्रदीप यादव, प्राचार्य डा0 रमाशंकर यादव, चन्दगीराम यादव, तेजप्रताप यादव ब्लाक प्रमुख सैफर्इ, राजवीर सिंह यादव राजकीय ठेकेदार, पुष्पेन्द्र यादव रिंकू, गजेन्द्र यादव, मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in